
India Vs England 3rd Test Update: भारत और इंग्लैंड की बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला अब राजकोट में 15 फरवरी से शुरू होगा. विशाखापत्तनम (वाइजैग) टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में वापसी की थी. इस तरह पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. भारत ने पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में गंवा दिया था.
बहरहाल, दूसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद वाइजैग में रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के बीच काफी लंबी चर्चा देखी गई. इस बातचीत से अनुमान लगाया जा रहा है कि टीम इंडिया बाकी 3 टेस्ट मैचों में बड़े परिवर्तन कर सकती है.
भारत के कप्तान रोहित शर्मा और अजीत अगरकर की बातचीत से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आगे के मैचों में रवींद्र जडेजा, केएल राहुल और विराट कोहली को लेकर क्या प्लानिंग होगी.
दरअसल, रोहित और अगरकर के बीच हुई इस बातचीत पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने दावा किया कि यह बातचीत जरूर कोहली को टीम में वापस लाने पर थी. वहीं हेड कोच राहुल द्रविड़ श्रेयस अय्यर से भी बातचीत करते दिखे, जिसे देख कई कयास लगाए जा रहे हैं. श्रेयस का टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म जारी है.
कोहली ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए पहले दो टेस्ट से खुद को बाहर किया था. पीटरसन ने कहा कि उनकी अनुपस्थिति हैदराबाद और विशाखापत्तनम दोनों में महसूस की गई थी.
पीटरसन ने आधिकारिक प्रसारक से कहा, 'वे विराट कोहली की वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, क्योंकि सीरीज में उनकी कमी खल रही है.' वहीं एबी डिविलियर्स ने वाइजैग मैच के दौरान ही खुलासा किया था कि विराट दूसरी बार पिता बनने वाले हैं.
क्या विराट कोहली वापस आएंगे
हालांकि बीसीसीआई को अभी यह जानकारी नहीं है कि विराट कोहली इंग्लैंड सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए वापस आएंगे या नहीं. बीसीसीआई के एक सूत्र ने यह भी खुलासा किया है कि रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी के सीरीज के बाकी बचे मैचों में खेलने की उम्मीद नहीं है.
वहीं टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, 'मुझे लगता है कि इस बारे में (विराट के बारे में) सेलेक्टर्स पूछना सबसे अच्छा है. मुझे यकीन है कि अगले तीन टेस्ट के लिए टीम चयन से पहले जवाब देने के लिए वे सबसे अच्छे लोग हैं. अगले कुछ दिनों में टीम का चयन हो जाएगा.'
राजकोट टेस्ट से बुमराह होंगे बाहर!
वहीं पूर्व दिग्गज गेंदबाज जहीर खान कहा ऐसा कहा जा रहा है कि अगले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है. जबकि सिराज की वापसी हो सकती है. ऐसे में यह फैसला बेहद विवादास्पद होगा. 9/91 के मैच प्रदर्शन के लिए, बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
जहीर ने इस वीडियो को लेकर कहा, 'आप यहां जो देख सकते हैं, उसके आधार पर निश्चित रूप से कुछ बदलावों की उम्मीद करें. रवींद्र जडेजा की फिटनेस, केएल राहुल की फिटनेस... क्या वे वापस आएंगे या नहीं? क्या विराट कोहली वापस आएंगे या नहीं. मोहम्मद सिराज निश्चित रूप से वापस आएंगे. पर वे कौन से खिलाड़ी होंगे जो वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण टीम से बाहर जाएंगे.'
क्या केएस भरत आगे भी खेलेंगे?
क्या केएस भरत 15 में अपनी जगह बरकरार रखेंगे? इन सारे सवालों का जवाब जल्द मिल सकता है. हालांकि केएस भरत की विकेटकीपिंग से हेडकोच राहुल द्रविड़ संतुष्ट दिखे हैं. उन्होंने कहा कि नए खिलाड़ियों को शुरुआत में मौके देने होते हैं. इसी बीच इंग्लैंड की टीम अपनी तैयारी के लिए वापस कैंप करने के लिए UAE चली गई है. वहीं तीसरे टेस्ट से पहले राजकोट पहुंचेगी.