Advertisement

IND vs ENG 5th T20: वानखेड़े टी20 में बने 10 बड़े रिकॉर्ड्स... अभिषेक शर्मा ने काटा गदर, वरुण चक्रवर्ती की 'मिस्ट्री' गेंदों पर उलझे अंग्रेज

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 4-1 से जीत हासिल की. सीरीज का आखिरी मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें रिकॉर्ड्स की बरसात हुई. वानखेड़े टी20 में भारत की जीत के हीरो ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा रहे. बाएं हाथ के बैटर अभिषेक शर्मा ने 54 गेंदों पर 135 रन बनाए.

Abhishek Sharma (Photo- Getty Images) Abhishek Sharma (Photo- Getty Images)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 03 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 2 फरवरी (रविवार) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 150 रनों से जीत हासिल की. मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 248 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वो सिर्फ 97 रन बना सका. इस धमाकेदार जीत के साथ ही सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने टी20 सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया.

Advertisement

वानखेड़े टी20 में भारत की जीत के हीरो ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा रहे. बाएं हाथ के बैटर अभिषेक शर्मा ने 54 गेंदों पर 135 रन बनाए, जिसमें 13 छक्के और 7 चौके शामिल रहे. अभिषेक शर्मा ने इसके बाद गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए तीन रन देकर दो विकेट चटकाए. गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती का भी जलवा देखने को मिला और उन्होंने जोस बटलर के अलावा लियाम लिविंगस्टोन को भी शिकार बनाया.

देखा जाए तो इस मुकाबले में कम से कम दस रिकॉर्ड्स बने. आइए जानते हैं...

1. भारत ने इस मुकाबले में 150 रनों से जीत हासिल की. टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की रनों के हिसाब से ये दूसरी सबसे बड़ी जीत रही. साथ ही आईसीसी की फुल मेम्बर टीम्स के बीच हुए मुकाबलों में जीत का ये दूसरा सबसे बड़ा मार्जिन रहा. भारत की टी20I में सबसे बड़ी जीत 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आई थी. तब उसने कीवी टीम के खिलाफ 168 रनों से जीत हासिल की थी.

Advertisement

टी20I में फुल मेम्बर टीमों के बीच मुकाबले में बड़ी जीत
168 भारत vs न्यूजीलैंड, अहमदाबाद 2023
150 भारत vs इंग्लैंड, वानखेड़े 2025
143 पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज, कराची 2018
143 भारत vs आयरलैंड, डबलिन 2018
137 इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज, बैसेटेरे 2019
135 भारत vs साउथ अफ्रीका, जोहानिसबर्ग 2024

2. अभिषेक शर्मा ऐसे पहले भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने किसी टी20 इंटरनेशनल मैच में शतक जड़ने के अलावा विकेट भी चटकाए.

3. अभिषेक शर्मा भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. अभिषेक ने शुभमन गिल का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

टी20I में भारत के लिए सर्वोच्च स्कोर
135 अभिषेक शर्मा vs इंग्लैंड वानखेड़े 2025
126* शुभमन गिल vs न्यूजीलैंड, अहमदाबाद 2023
123* ऋतुराज गायकवाड़ vs ऑस्ट्रेलिया, गुवाहाटी 2023
122* विराट कोहली vs अफगानिस्तान, दुबई 2022
121* रोहित शर्मा vs अफगानिस्तान, बेंगलुरु 2024

4. अभिषेक शर्मा भारत के लिए किसी टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज भी हैं.

टी20I मैच में भारत के लिए सर्वाधिक छक्के
13 अभिषेक शर्मा vs इंग्लैंड, वानखेड़े 2025
10 रोहित शर्मा vs श्रीलंका, इंदौर 2017
10 संजू सैमसन vs साउथ अफ्रीका, डरबन 2024
10 तिलक वर्मा vs साउथ अफ्रीका, जोहानिसबर्ग 2024

5. अभिषेक शर्मा ने इस दौरान सिर्फ 17 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली. गेंदों के हिसाब टी20 इंटरनेशनल में किसी भारतीय बल्लेबाज का ये दूसरा सबसे तेज अर्धशतक रहा.

Advertisement

भारत के लिए सबसे तेज टी20I अर्धशतक (गेंदों के हिसाब से)
12 युवराज सिंह vs इंग्लैंड, डरबन 2007
17 अभिषेक शर्मा vs इंग्लैंड, वानखेड़े 2025
18 केएल राहुल vs स्कॉटलैंड, दुबई 2021
18 सूर्यकुमार यादव vs साउथ अफ्रीका, गुवाहाटी 2022

6. अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. फुल मेम्बर टीम के खिलाफ किसी बल्लेबाज का ये दूसरा सबसे तेज शतक रहा. साथ ही किसी भारतीय बैटर का टी20 इंटरनेशनल ये दूसरा सबसे तेज हंड्रेड था.

टी20I में सबसे तेज शतक (फुल मेम्बर टीम के खिलाफ)
35 डेविड मिलर vs बांग्लादेश, पोटचेफस्ट्रूम 2017
35 रोहित शर्मा vs श्रीलंका, इंदौर 2017
37 अभिषेक शर्मा vs इंग्लैंड, वानखेड़े 2025
39 जॉनसन चार्ल्स vs साउथ अफ्रीका, सेंचुरियन 2023
40 संजू सैमसन vs बांग्लादेश, हैदराबाद 2024

7. वानखेड़े टी20 मैच में भारतीय टीम ने पावरप्ले में 95 रन बनाए. पहली बार टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने पावरप्ले में इतने रन स्कोर किए. इससे पहले भारत ने साल 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ पावरप्ले में 82 रन बनाए थे.

टी20I भारत के सर्वाधिक स्कोर (पावरप्ले)
95/1 vs इंग्लैंड, वानखेड़े 2025
82/2 vs स्कॉटलैंड, दुबई 2021
82/1 vs बांग्लादेश, हैदराबाद 2024
78/2 vs साउथ अफ्रीका, जोहानिसबर्ग 2018

8. भारत ने इस मुकाबले में 9 विकेट पर 247 रन बनाए. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में भारत का ये सर्वोच्च स्कोर रहा. साथ ही टी20 इंटरनेशनल में भारत का ये चौथा बेस्ट स्कोर रहा.

Advertisement

भारत के लिए उच्चतम टी20I स्कोर
297/6 vs बांग्लादेश, हैदराबाद 2024
283/1 vs साउथ अफ्रीका, जोहानिसबर्ग 2024
260/5 vs श्रीलंका, इंदौर 2017
247/9 vs इंग्लैंड, वानखेड़े 2025

9. संजू सैमसन पांचवें टी20 मैच में 16 रन ही बना सके. लेकिन इस दौरान उन्होंने मैच की पहली गेंद पर छक्का जड़कर खास रिकॉर्ड बनाया. वो ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं.

टी20I मैच की पहली गेंद पर छक्का मारना (भारत)
रोहित शर्मा बनाम आदिल राशिद, अहमदाबाद 2021
यशस्वी जयसवाल बनाम सिकंदर रजा, हरारे 2024
संजू सैमसन बनाम जोफ्रा आर्चर, वानखेड़े 2025

10. वरुण चक्रवर्ती ने इस टी20 सीरीज में 14 विकेट लिए और उनकी मिस्ट्री गेंदों को अंग्रेज बल्लेबाज परख नहीं सके. वरुण किसी टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. साथ ही वह ओवरऑल लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. 

टी20I सीरीज में सर्वाधिक विकेट:
जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज): 15 विकेट vs इंग्लैंड (2022)
सामी सोहेल (मलावी): 14 विकेट vs मोजाम्बिक (2019)
वरुण चक्रवर्ती (भारत): 14 विकेट vs इंग्लैंड (2025)*
ईश सोढ़ी (न्यूजीलैंड): 13 विकेट vs ऑस्ट्रेलिया (2021)
चार्ल्स हिंज (जापान): 13 विकेट vs मंगोलिया (2024)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement