Advertisement

IND vs Eng 5th Test Scorecard Highlights: भारत ने इंग्लैंड को धर्मशाला में धोया, 'बैजबॉल' के तीसरे द‍िन ही उड़े परखच्चे, सीरीज 4-1 से जीती

India vs England 5th Test Result: धर्मशाला में भारत ने इंग्लैंड को पांचवें टेस्ट मैच में पारी और 64 रनों से हरा द‍िया. इस तरह भारत ने यह सीरीज 4-1 से अपने नाम की. इंग्लैंड की टीम पहली पारी 218 रन पर स‍िमट गई थी, वहीं दूसरी पारी भी 195 रनों पर निपट गई. वहीं भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 477 रन बनाए थे.

India vs England, 5th Test Day 3 Live Cricket Score and Updates (Reuters Photo) India vs England, 5th Test Day 3 Live Cricket Score and Updates (Reuters Photo)
aajtak.in
  • धर्मशाला ,
  • 09 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

England vs India, Dharamshala 5th Test Highlights: भारत ने इंग्लैंड को धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में पारी और 64 रनों से हरा दिया. इस तरह भारत ने सीरीज को 4-1 से जीत ल‍िया. वहीं भारत की घरेलू धरती पर यह लगातार 17वीं सीरीज में जीत रही. मैच के तीसरे ही दिन इंग्लैंड को भारतीय टीम ने बड़ी श‍िकस्त दी. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में भी 'तू चल मैं आया' वाली तर्ज पर रही. केवल जो रूट जमकर खेले, उन्होंने 84 रन बनाए. वो आउट होने वाले आख‍िरी बल्लेबाज रहे. 

Advertisement

रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने दूसरी पारी में 5 व‍िकेट हास‍िल क‍िए हैं. जसप्रीत बुमराह को 2 सफलताएं म‍िली. वहीं कुलदीप यादव को 2 विकेट म‍िले. रवींद्र जडेजा भी एक विकेट झटकने में सफल रहे. धर्मशाला टेस्ट मैच जीतकर रोहित ब्रिगेड ने कई रिकॉर्ड अपने नाम क‍िए. खास बात यह रही क‍ि अश्व‍िन ने अपने 100वें टेस्ट में भी 9 व‍िकेट हास‍िल क‍िए, वहीं डेब्यू टेस्ट में भी कुल 9 व‍िकेट हास‍िल क‍िए थे.  

112 साल बाद भारतीय टीम ने बनाया ये ऐत‍िहास‍िक रिकॉर्ड 

भारतीय टीम ने 7वीं बार टेस्ट में 0-1 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सीरीज जीती है. भारतीय टीम ने जैसे ही धर्मशाला में यह मैच जीता, इसके साथ ही यह टेस्ट इतिहास में 112 साल बाद एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम क‍िया. दरअसल, यह रिकॉर्ड 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मुकाबला हारकर अगले सभी 4 मैच जीतने का है.

Advertisement

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ 3 ही बार ऐसा हुआ है. सबसे पहले 1897-98 के दौरान हुआ था. तब ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी. इसके बाद फिर दूसरी बार भी ऑस्ट्रेलिया ने ही यह उपलब्धि दोहराई. उन्होंने एशेज सीरीज 1901/02 में इंग्लैंड को 4-1 से रौंदा था. वहीं भारत के नाम 17 टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. 

टेस्ट में भारत का जीत-हार का अनुपात
1932-1951: 0 (23 टेस्ट)
1952-2000: 0.623 (313 टेस्ट)
2001 - 2014: 1.340 (150 टेस्ट)
2015 - वर्तमान: 2,545 (93 टेस्ट)

2015 के बाद से भारत का टेस्ट में जीत-हार का अनुपात सबसे अच्छा है, इस अवधि में अगला सर्वश्रेष्ठ ऑस्ट्रेलिया का 1.888 है

इंग्लैंड के खिलाफ पारी के आधार पर भारत की टेस्ट जीत
पारी और 75 रन - चेन्नई, 2016
पारी और 64 रन - धर्मशाला, 2024
पारी और 46 रन - हेडिंग्ले, 2002
पारी और 36 रन - मुंबई , 2016
पारी और 25 रन - अहमदाबाद, 2021
पारी और 22 रन - चेन्नई, 1993
पारी और 15 रन - मुंबई, 1993
पारी और 8 रन से - चेन्नई, 1952 (भारत की पहली टेस्ट जीत)

टीम लगातार घरेलू टेस्ट सीरीज कब से कब तक
 भारत  17  फरवरी 2013  अभियान जारी
 ऑस्ट्रेलिया  10  नवंबर 1994  नवंबर 2000
 ऑस्ट्रेलिया  10  जुलाई 2004  नवंबर 2008
 वेस्टइंडीज  8  मार्च 1976  फरवरी 1986
 वेस्टइंडीज  7  मार्च 1998  नवंबर 2001
 साउथ अफ्रीका  7  मई 2009  मई 2012

टीम इंडिया ने लगातार 17 घरेलू टेस्ट सीरीज जीतीं
1. ऑस्ट्रेलियाः भारत ने 4-0 (4) से जीती सीरीज, फरवरी 2013
2. वेस्टइंडीज: भारत ने 2-0 (2) से जीती सीरीज, नवंबर 2013 
3. साउथ अफ्रीका: भारत ने 3-0 (4) से जीती सीरीज, नवंबर 2015 
4 .न्यूजीलैंड: भारत ने 3-0 (3) से जीती सीरीज, सितंबर 2016
5. इंग्लैंड: भारत ने 4-0 (5) से जीती सीरीज, नवंबर 2016
6. बांग्लादेश: भारत ने 1-0 (1) से जीती सीरीज, फरवरी 2017
7. ऑस्ट्रेलिया: भारत ने 2-1 (4) से जीती सीरीज, फरवरी 2017
8. श्रीलंका: भारत ने 1-0 (3) से जीती सीरीज, नवंबर 2017
9. अफगानिस्तान: भारत ने 1-0 (1) से जीती सीरीज, जून 2018 
10. वेस्टइंडीज: भारत ने 2-0 (2) से जीती सीरीज, अक्टूबर 2018 
11. साउथ अफ्रीका: भारत ने 3-0 (3) से जीती सीरीज, अक्टूबर 2019 
12. बांग्लादेश: भारत ने 2-0 (2) से जीती सीरीज, नवंबर 2019
13. इंग्लैंड: भारत ने 3-1 (4) से जीती सीरीज, 2020-2021
14. न्यूजीलैंड: भारत ने 1-0 (2) से जीती सीरीज, 2021 
15. श्रीलंका: भारत ने 2-0 (2) से जीती सीरीज, 2022
16.ऑस्ट्रेलिया: भारत ने 2-1 (4) से जीती सीरीज, 2023
17. इंग्लैंड: भारत ने 4-1 (5) से सीरीज जीती, 2024

Advertisement

इंग्लैंड की दूसरी पारी भी रही बेदम 

इंग्लैंड की दूसरी पारी भी बेदम रही, उसके एक के बाद एक व‍िकेट ग‍िरते रहे. बेन डकेट को सबसे पहले 100वां टेस्ट मैच खेल रहे अश्व‍िन ने आउट क‍िया. इसके बाद अश्व‍िन ने जैक क्राउली और ओली पोप को आउट क‍िया. ये तीनों ही बल्लेबाज 36 के स्कोर तक आउट हो गए थे. फ‍िर जॉनी बेयरस्टो ने अपने 100 टेस्ट को यादगार बनाने के लिए कुछ शॉट खेले, लेक‍िन वो कुलदीप की फ‍िरकी में फंसकर LBW हो गए. इसके बाद लंच से पहले आर अश्व‍िन ने अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स को भी महज 2 रनों पर चलता कर द‍िया. अश्व‍िन का जादू फ‍िर लंच के बाद भी चला. जब उन्होंने इंग्लैंड के व‍िकेटकीपर बेन फोक्स को आउट क‍िया. 

टॉम हार्टले (20) और जो रूट के बीच पार्टनरश‍िप डेवलप होती, तभी कार्यवाहक कप्तान बुमराह ने 141 के स्कोर पर हार्टले को आउट कर द‍िया. इसके बाद दो गेंदे खेलने के बाद मार्क वुड भी चलते बने. वुड के जाने के बाद शोएब बशीर ने जो रूट के साथ 48 रन जोड़े. पर बशीर के आउट होने के बाद जो रूट भी धैर्य खो बैठे और 84 रनों पर आउट हो गए. 

इंग्लैंड टीम की दूसरी पारी का स्कोरकार्ड

Advertisement
 खिलाड़ी  रन  गेंदबाज  विकेट पतन
 बेन डकेट  02  आर अश्व‍िन  2-1
 जैक क्राउली  00   आर अश्व‍िन  21-2
 ओली पोप   19 आर अश्व‍िन 36-3
 जॉनी बेयरस्टो   39  कुलदीप  93-4 
 बेन स्टोक्स   02   आर अश्व‍िन  103-5
बेन फोक्स   08  आर अश्व‍िन   113-6
टॉम हार्टले  20   बुमराह  141-7 
मार्क वुड  00  बुमराह   141-8
शोएब बशीर   13  जडेजा   189-9
जो रूट   84   कुलदीप  195-10

कुंबले का अश्व‍िन ने तोड़ा र‍िकॉर्ड 

रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने दूसरी पारी में जैसे ही 5 व‍िकेट ल‍िए, उन्होंने ऐसा टेस्ट मैच की पारी में  36 वीं बार क‍िया. इस तरह अश्व‍िन भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 5 व‍िकेट हॉल वाले ख‍िलाड़ी बन गए. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 5 व‍िकेट लेने का र‍िकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम है. उन्होंने 67 बार ऐसा क‍िया.  वहीं अश्व‍िन ने सर र‍िचर्ड हेडली की भी बराबरी कर ली, ज‍िन्होंने 36 बार ऐसा क‍िया. शेन वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट में पांच बार एक पारी में 37 बार ऐसा कारनामा क‍िया.   

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भारत की रही बादशाहत 

1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रनों से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापत्तनम  (भारत 106 रनों से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट (भारत 434 रनों से जीता)
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची (भारत 5 विकेट से जीता)
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला ( भारत पारी और 64 रनों से जीता) 
* धर्मशाला टेस्ट 9 मार्च को ही खत्म हो गया

Advertisement

रोह‍ित-ग‍िल के शतक के बाद एंडरसन के 700 व‍िकेट, बशीर का पंजा 

टीम इंड‍िया पहली पारी में 477 रनों पर ऑलआउट हो गई, वो दूसरे द‍िन के खेल में महज 4 रन ही जोड़ पाई. इससे पहले इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 218 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. भारतीय टीम को 259 रनों की बढ़त म‍िली है. भारतीय टीम ने दूसरे दिन (8 मार्च) स्टम्प तक भारत ने अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 473 रन बनाए थे. इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर को 5 व‍िकेट म‍िले. वहीं मैच के तीसरे द‍िन जेम्स एंडरसन ने भी कुलदीप यादव को आउट कर अपने 700 व‍िकेट पूरे क‍िए. 

भारत का पहला विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में गिरा, जो 57 रन बनाकर शोएब बशीर की गेंद पर आउट हुए. वहीं रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 12वां शतक जड़ा, रोह‍ित का शतक 154 गेंदों पर आया. रोहित के बाद शुभमन ग‍िल ने भी 137 गेंदों पर अपना चौथा टेस्ट शतक पूरा क‍िया. हालांकि लंच के बाद टीम इंड‍िया को लगातार 2 झटके लगे, पहले बेन स्टोक्स ने भारतीय कप्तान रोह‍ित शर्मा को क्लीन बोल्ड क‍िया. वहीं स्कोरबोर्ड में 4 रन और जुड़ने के बाद शुभमन ग‍िल भी जेम्स एंडरसन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. 

Advertisement

यहां से सरफराज खान और देवदत्त पडिक्कल ने मिलकर पारी को संभाला. दोनों खिलाड़ियों के बीच चौथे विकेट के लिए 97 रनों की पार्टनरशिप हुई. पडिक्कल ने 65 और सरफराज खान ने 56 रन बनाए. यहां से भारत ने नियमित अंतराल में विकेट खोए और उसका स्कोर एक समय आठ विकेट पर 428 रन हो गया था. तब ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 450 रनों के अंदर सिमट जाएगी. लेकिन जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने भारत को दूसरे दिन कोई और नुकसान नहीं होने दिया. हालांकि मैच के तीसरे द‍िन भारतीय पारी बहुत जल्दी स‍िमट गई. 

भारतीय टीम की पहली पारी का स्कोरकार्ड

 खिलाड़ी  रन  गेंदबाज  विकेट पतन
 यशस्वी जायसवाल  57  शोएब बशीर  104-1
 रोहित शर्मा  103  बेन स्टोक्स  275-2
 शुभमन ग‍िल   110  जेम्स एंडरसन  279-3 
 सरफराज खान  56  शोएब बशीर  376-4
 देवदत्त पडिक्कल  65  शोएब बशीर  403-5
 ध्रुव जुरेल  15  शोएब बशीर  427-6
 रवींद्र जडेजा  15  टॉम हार्टले  427-7
 रविचंद्रन अश्विन  0  टॉम हार्टले  428-8
 कुलदीप यादव  30  जेम्स एंडरसन   477-9 
 जसप्रीत बुमराह   20  शोएब बशीर  477-10

इंग्लैंड की टीम महज 218 रनों पर ऑलआउट 

इस मुकाबले में टॉस इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड की टीम पहली पारी में महज 57.4 ओवर्स में 218 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से पहली पारी में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने पांच विकेट हास‍िल किए, वहीं 100वां टेस्ट खेल रहे रव‍िचंद्रन अश्व‍िन को भी चार व‍िकेट ल‍िए, एक व‍िकेट रवींद्र जडेजा को म‍िला. इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 79 रन जैक क्राउली ने बनाए. 

Advertisement

इंग्लैंड टीम की पहली पारी का स्कोरकार्ड 

 ख‍िलाड़ी रन   गेंदबाज   व‍िकेट पतन
 बेन डकेट  27  कुलदीप यादव   64-1 
 ओली पोप   11   कुलदीप यादव   100-2
  जैक क्राउली  79  कुलदीप यादव   137-3 
  जॉनी बेयरस्टो  29  कुलदीप यादव  175-4
  जो रूट   26  रवींद्र जडेजा   175-5
  बेन स्टोक्स   00   कुलदीप यादव   175-6
  टॉम हार्टले   06   आर अश्व‍िन   183-7
  मार्क वुड   00  आर अश्व‍िन   183-8
  बेन फोक्स   00   आर अश्व‍िन   218-9
  जेम्स एंडरसन   00   आर अश्व‍िन   218-10 

देवदत्त पड‍िक्कल का डेब्यू 

इस मैच में भारतीय टीम की ओर से देवदत्त पड‍िक्कल का डेब्यू हुआ, उन्होंने 65 रनों की शानदार पारी खेली. टीम इंड‍िया की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव देखने को म‍िले. चूंकि पड‍िक्कल का डेब्यू हुआ, ऐसे में रजत पाटीदार बाहर बैठे. वहीं आकाश दीप भी जसप्रीत बुमराह की वापसी की वजह से टीम से बाहर हैं.   

धर्मशाला टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग-11
जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, मार्क वुड, शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement