Advertisement

भारत-इंग्लैंड मैनचेस्टर टेस्ट मैच रद्द, कोरोना संकट बढ़ न जाए इसलिए दोनों बोर्ड ने लिया फैसला

भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच को रद्द कर दिया गया है. कोरोना संकट के बीच बोर्ड ने यह फैसला लिया है.

India vs England Test Match (फोटो: रॉयटर्स) India vs England Test Match (फोटो: रॉयटर्स)
बोरिया मजूमदार/विक्रांत गुप्ता
  • मैनचेस्टर,
  • 10 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST
  • मैनचेस्टर में खेला जाने वाला पांचवां टेस्ट मैच रद्द
  • कोरोना संकट की वजह से बोर्ड ने लिया यह फैसला

India Vs England, 5th Test Match Update: भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच को रद्द कर दिया गया है. सीरीज में कोरोना संक्रमण के मामले और न बढ़ जाए, इस वजह से बोर्ड ने यह फैसला लिया है. चौथे टेस्ट मैच तक टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे चल रही थी. 

Advertisement

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी पांचवें टेस्ट मैच को रद्द किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा, ''बीसीसीआई के साथ चल रही बातचीत के बाद, ईसीबी पुष्टि करता है कि एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में आज से शुरू होने वाले इंग्लैंड और भारत के पुरुषों के बीच पांचवें टेस्ट मैच को रद्द कर दिया गया है. कोविड-19 मामलों की संख्या में और वृद्धि की आशंका की वजह से भारत एक टीम को मैदान में उतारने में असमर्थ है.'' 

बीसीसीआई अधिकारियों के बीच शुक्रवार को बैठक चल रही थी, जिसमें स्थगन की संभावनाओं और कितने दिनों के लिए टाला जाएगा, इस पर चर्चा की जा रही थी, लेकिन फिर बाद में पांचवें टेस्ट मैच को रद्द किए जाने का ही फैसला लिया गया. 

इससे पहले, दिनेश कार्तिक ने पांचवें टेस्ट मैच के शुक्रवार से नहीं खेले जाने की भी बात कही थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि आज कोई भी खेल नहीं होगा. उन्होंने लिखा, ''नो प्ले टुडे, ओके टाटा, बाय-बाय.''

Advertisement

बता दें कि टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री और सपोर्ट स्टाफ के तीन सदस्य इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. इस बीच टीम में कोरोना का एक और नया मामला सामने आया था. असिस्टेंट फिजियो योगेश परमार भी पांचवें टेस्ट मैच से पहले कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे.

बीते दिन टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों का कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच करवाई गई थी, जोकि निगेटिव आई थी. इसके बाद दोनों बोर्ड ने मैच को तय समय यानी शुक्रवार से शुरू करने पर ही सहमति जताई थी. लेकिन फिर हुई बोर्ड की बातचीत में आखिरी टेस्ट मैच को टालने का फैसला लिया गया.

चौथे टेस्ट मैच तक टीम इंडिया 2-1 से थी आगे

चौथे टेस्ट मैच तक टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे चल रही थी. हालांकि, अब पांचवें टेस्ट मैच को कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से रद्द कर दिया गया है. अगर विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया इस सीरीज पर कब्जा जमाती तो वह ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड, दोनों के खिलाफ सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बनते.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement