
इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं. लेकिन टीम इंडिया को मैच शुरू होने से पहले ही बड़ा झटका लगा. कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, ऐसे में उनके इस मैच के लिए उपलब्ध होने पर सवाल खड़े होने लगे हैं. अगर रोहित शर्मा फिट नहीं होते हैं, तो टीम इंडिया की कमान कौन संभालेगा यह भी एक बड़ा सवाल है.
तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर ऋषभ पंत का नाम सबसे आगे चल रहा है, लेकिन फैन्स ने एक और नाम सुझाया है. वो है पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम. विराट कोहली ने इसी साल साउथ अफ्रीका दौरे के वक्त टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी थी, उनके बाद ही रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तान बनाया गया था.
क्या विराट कोहली करेंगे कप्तानी?
भारत ने पिछले साल जब इंग्लैंड के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज़ खेली थी, तब विराट कोहली ही टीम इंडिया के कप्तान थे. टीम इंडिया ने उन्हीं की अगुवाई में 2-1 से इस सीरीज़ में बढ़त बनाई है, लेकिन एक साल में काफी कुछ बदल गया. अब कोहली किसी भी फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान नहीं हैं.
ऐसे में क्या टीम मैनेजमेंट विराट कोहली से इस बात की अपील करेगा कि अगर रोहित शर्मा फिट नहीं होते हैं, तो वह टीम की कमान संभाल लें. ऐसी उम्मीद कम ही नज़र आती है, क्योंकि विराट कोहली ने खुद ही टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी छोड़ी थी. ऐसे में सिर्फ एक मैच के लिए वह ऐसा करें, ऐसा मुश्किल लगता है.
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं. विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने कुल 68 मैच खेले हैं, इनमें 40 मैच में जीत और 17 मैच में हार मिली है.
जब धोनी ने की थी दो साल बाद वापसी
हालांकि, ये कोई नई बात नहीं है कि कोई पूर्व कप्तान सिर्फ एक मैच के लिए फिर से टीम की कमान संभाले. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 2017 में वनडे और टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी थी, लेकिन करीब दो साल बाद उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ एक मैच में कप्तानी की थी. बतौर कप्तान एमएस धोनी का वह 200वां मैच था.