Advertisement

Ind vs Eng: तीसरे अंपायर के फैसले पर विवाद, इंग्लैंड का डीआरएस फिर से बहाल

इंग्लैंड ने अपील की लेकिन मैदानी अंपायर ने इसे ठुकरा दिया और चौधरी ने यह सोचकर रिव्यू खारिज कर दिया कि गेंद लेग स्टंप के बाहर गई थी और मेहमान टीम ने एलबीडब्ल्यू की अपील की थी. हालांकि, इंग्लैंड ने स्पष्ट किया कि वे ग्लव्स से छूकर गई गेंद के कैच होने की अपील कर रहे हैं, बल्ले से छूने की नहीं.

England DRS retain England DRS retain
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 13 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST
  • इंग्लैंड के DRS को किया गया बहाल
  • जो रूट अंपायर के फैसले से रहे नाखुश
  • घटना दिन के 75वें ओवर में हुई

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के शुरुआती दिन तीसरे अंपायर की गलती के कारण शनिवार को इंग्लैंड के एक डीआरएस (फैसला समीक्षा प्रणाली) रेफरल को फिर से बहाल कर दिया गया. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट तीसरे अंपायर अनिल चौधरी की भूल से काफी खिन्न हो गए, जिसके कारण उन्हें भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का विकेट नहीं मिल सका और एक डीआरएस रिव्यू भी चला गया.

Advertisement

हालांकि कुछ क्षणों के बाद स्पष्ट हो गया कि चौधरी ने गलती की थी और इंग्लैंड के रिव्यू को फिर से बहाल कर दिया गया. यह घटना दिन के 75वें ओवर में हुई जब जैक लीच की गेंद रहाणे के ग्लव्स को छूती हुई फॉरवर्ड शार्ट लेग क्षेत्ररक्षक ओली पोप के हाथ में चली गई. 

इंग्लैंड ने अपील की लेकिन मैदानी अंपायर ने इसे ठुकरा दिया और चौधरी ने यह सोचकर रिव्यू खारिज कर दिया कि गेंद लेग स्टंप के बाहर गई थी और मेहमान टीम ने एलबीडब्ल्यू की अपील की थी. हालांकि, इंग्लैंड ने स्पष्ट किया कि वे ग्लव्स से छूकर गई गेंद के कैच होने की अपील कर रहे हैं, बल्ले से छूने की नहीं.

बड़ी स्क्रीन पर रिप्ले देखकर रूट काफी निराश हो गए और कप्तान ने यह मामला मैदानी अंपायरों के समक्ष उठाया. चौधरी के ठुकराने से इंग्लैंड ने एक रिव्यू भी गंवा दिया था. लेकिन बाद में आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के खेलने के नियम 3.6.8 के अंतर्गत इंग्लैंड का यह रिव्यू बहाल कर दिया गया. रहाणे हालांकि बाद में छह गेंद बाद आउट हो गए, उन्हें मोईन अली ने 67 रन पर बोल्ड किया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement