टीम इंडिया ने इंग्लैंड को ये मैच जीतने के लिए 378 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में इंग्लिश टीम ने 3 विकेट गंवाकर 378 रन बनाते हुए मैच जीत लिया. जो रूट ने नाबाद 142 और बेयरस्टो ने 114 रन बनाए. भारत ने अपनी पहली पारी में 416 और दूसरी पारी में 245 रन बनाए थे. इंग्लैंड ने पहली पारी में 284 का स्कोर बनाया था.
एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से हरा दिया. 378 रनों के टारगेट को इंग्लैंड टीम ने पांचवें दिन 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. जो रूट 142 और बेयरस्टो ने 114 रन बनाकर नाबाद लौटे. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर हुई.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट के बाद विकेटकीपर बैटर जॉनी बेयरस्टो ने भी अपना शतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 138 बॉल पर सेंचुरी लगाई. बेयरस्टो का यह लगातार तीन टेस्ट में चौथा शतक है.
एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में जो रूट ने शतक जड़ दिया है और इसी के साथ भारत के हाथ से मैच निकलता दिख रहा है. इंग्लैंड को अब ये मैच जीतने के लिए सिर्फ 59 रनों की जरूरत है. पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने से चूके जो रूट ने दूसरी पारी में कोई गलती नहीं की और अपनी बेहतरीन फॉर्म को बरकरार रखा. जो रूट के टेस्ट करियर का यह 28वां शतक है.
इंग्लैंड का स्कोर 300 के पार चला गया है और अब जीत उनके करीब है. इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 78 रन की जरूरत है. जॉनी बेयरस्टो और जो रूट दोनों ही अपने-अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं. भारत को अभी भी जीत के लिए 7 विकेट की जरूरत है.
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी एजबेस्टन टेस्ट का आखिरी दिन शुरू हो गया है. दोनों टीमों के लिए पहला सेशन काफी अहम है. इंग्लैंड की ओर से जो रूट और जॉनी बेयरस्टो क्रीज़ पर हैं और भारत को जीत के लिए 7 विकेट की ज़रूरत है.
क्या विराट कोहली को प्लेइंग-11 से बाहर करने का वक्त आ गया है?
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट का आखिरी दिन जारी है. आखिरी दिन इंग्लैंड को ये मैच जीतने के लिए 119 रनों की ज़रूरत है, जबकि भारत को जीत के लिए 7 विकेट चाहिए. तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड 3 विकेट खोकर 259 रन बना चुकी थी.
378 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए जो रूट (76) और जॉनी बेयरस्टो (72) पर दीवार बनकर खड़े हैं. टीम इंडिया चाहेगी कि आखिरी दिन के पहले सेशन में कुछ चमत्कार हो और भारत के पासे में मैच आ जाए.