भारतीय महिला टीम ने अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया. साउथ अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया. इससे पहले इंग्लैंड की पूरी टीम 68 रनों पर ही सिमट गई थी. भारतीय गेंदबाजों के सामने इंग्लिश बल्लेबाजों की एक नहीं चली और शुरुआती ओवर से ही उसके विकेट गिरते रहे. इंग्लैंड के केवल चार बल्लेबाज ही दोहरे अंकों तक पहुंच पाए. भारत की ओर से टी. साधू, पार्श्वी चोपड़ा और अर्चना देवी ने दो-दो विकेट चटकाए.
बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद पांच करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. जय शाह ने इसकी जानकारी दी.
भारतीय महिला टीम ने पहली बार कोई वर्ल्ड कप खिताब जीता है. इससे पहले सीनियर टीम कुछ मौकों पर फाइनल तक तो पहुंचने में सफल रही थी लेकिन खिताब नहीं जीत पाई थी. अब भारत की यंग ब्रिगेड नेे ये सपना साकार कर दिखाया है.
भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने टी20 विश्व कप खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया. भारत ने 36 गेंद बाकी रहते ही आसानी से टारगेट हासिल कर लिया. सौम्या तिवारी 24 रन बनाकर नाबाद रहीं. वहीं जी. त्रिशा ने भी 24 रनों की पारी खेली. कप्तान शेफाली वर्मा की बात करें तो उन्होंने 15 रनों का योगदान दिया.
भारतीय टीम ने अपने पचास रन पूरे कर लिए हैं. अब उसे जीत के लि 54 गेंदों में सिर्फ 19 रन की जरूरत है. सोम्या तिवारी 21 और जी. त्रिशा 9 रन पर खेल रही हैं.
भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट पर 22 रन है. चार ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. श्वेता सेहरावत आउट होने वाली आखिरी प्लेयर रहीं. श्वेता सेहरावत को ग्रेस स्क्रिवेंस ने चलता किया. श्वेता सिर्फ 5 रन बना पाईं. फिलहाल सौम्या तिवारी और जी. त्रिशा क्रीज पर हैं.
भारतीय टीम को पहला झटका लगा है. शेफाली वर्मा 15 रन बनाकर आउट हो गई हैं. शेफाली को हेना बेकर ने आउट किया. शेफाली ने 11 गेंदों का सामना करते हुए 15 रन बनाए. भारत का स्कोर तीन ओवर के बाद एक विकेट पर 16 रन है.
क्लिक करें- फाइनल में इन दो प्लेयर्स के आगे अंग्रेजों ने टेक दिए घुटने, ऐसे किया कमाल
भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जीतने के लिए महज 69 रनों का टारगेट मिला है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 17.1 ओवरों में 68 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए रेयान मैक्डोनाल्ड गे ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए. वहीं सोफिया स्मेल और एलेक्स स्टेनहाउस के बल्ले से 11-11 रन निकले. भारत की ओर से टी. साधू, पार्श्वी चोपड़ा और अर्चना देवी ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं मन्नत कश्यप, सोनम .यादव और शेफाली वर्मा ने भी एक-एक विकेट लिया.
इंग्लैंड को अब आठवां झटका लग चुका है. हेना बेकर को कप्तान शेफाली वर्मा ने स्टंप आउट करवा दिया. बेकर अपना खाता भी नहीं खोल पाई. इंग्लैंड का स्कोर फिलहाल आठ विकेट पर 63 रन है. 15 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है.
इंग्लैंड के विकेट गिरने का सिलसिला जारी है. जोसी ग्रोव्स चार रन बनाकर रन-आउट हो गई हैं. ग्रीव्स को सौम्या तिवारी ने सटीक थ्रो पर चलता किया. इंग्लैंड का स्कोर 14 ओवर के बाद सात विकेट पर 53 रन है.
इंग्लैंड का छठा विकेट गिर चुका है. क्रीज पर सेट हो चुकीं रेयान मैक्डोनाल्ड आउट हो गई हैं. मैक्डोनाल्ड को पार्श्वी चोपड़ा ने अर्चना देवी के हाथों कैच आउट कराया. इंग्लैंड का स्कोर 12 ओवर के बाद छह विकेट पर 46 रन है.
इंग्लैंड को पांचवां झटका लग चुका है. सी पावली पवेलियन लौट गई हैं. पावली को पार्श्वी चोपड़ा ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है. इंग्लैंड की टीम अब बैकफुट पर आ चुकी है. 10 ओवर्स के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 39/5. आर. मैक्डोनाल्ड 17 और ए. स्टोनहाउस 0 रन पर खेल रही हैं.
भारतीय गेंदबाज इंग्लिश बल्लेबाजों पर टूट पड़ी हैं. अब टाइटल साधू ने सोफी स्मेल को बोल्ड कर दिया है. स्मेल नौ गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ तीन रन बना पाई. इंग्लैंड का स्कोर 6.3 ओवर्स के बाद चार विकेट पर 22 रन है. रेयान मैक्डोनाल्ड चार और सी पावली 0 रन पर खेल रही हैं.
भारतीय बॉलर्स यहां कहर बरपा रहे हैं, अर्चना देवी ने इंग्लैंड को एक ही ओवर में दो झटके दिए हैं. इंग्लैंड की ग्रेस 4 रन बनाकर आउट हुईं और अपना कैच थमा बैठीं. इंग्लैंड का स्कोर 4 ओवर में 16/3 हो गया है.
भारत को एक और विकेट मिल गया है और इस बार अर्चना देवी ने यह सफलता दिलवाई है. नियाम होलैंड 10 रन बनाकर आउट हुईं. इंग्लैंड का स्कोर 3.3 ओवर में 15/2 हो गया है.
इंग्लैंड की पारी के 3 ओवर हो गए हैं और स्कोर 1 विकेट खोकर 10 रन हुआ है. इंग्लैंड की ओर से होलैंड 6 और ग्रेस 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
फाइनल मुकाबला शुरू हो गया है और भारत की शानदार शुरुआत हुई है. इंग्लैंड ने पहले ही ओवर में अपना पहला विकेट खो दिया है. तितस साधू ने लिबर्टी हीप को बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन भेजा. इंग्लैंड का स्कोर 0.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 1 रन है.
1. साउथ अफ्रीका को सात विकेट से दी मात (ग्रुप मैच)
2. यूएई के खिलाफ 122 रनों से जीत (ग्रुप मैच)
3. स्कॉटलैंड को 83 रनों हराया (ग्रुप मैच)
4. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट से हार
5. श्रीलंका को सात विकेट से हराया
6. न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में आठ विकेट से रौंदा
क्लिक करें- 15 की उम्र में डेब्यू, लड़कों संग प्रैक्टिस... कौन हैं टीम इंडिया की कप्तान शेफाली वर्मा?
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन: शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, सौम्या तिवारी, गोंगाडी त्रिशा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हर्षिता बसु, टाइटस साधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्श्वी चोपड़ा, सोनम यादव.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: ग्रेस स्क्रिवेंस (कप्तान), लिबर्टी हीप, नियाम फियोना हॉलैंड, सेरेन स्मेल (विकेटकीपर), रयान मैकडोनाल्ड गे, चारिस पावेली, एलेक्सा स्टोनहाउस, सोफिया स्मेल, जोसी ग्रोव्स, ऐली एंडरसन, हेना बेकर.
फाइनल मुकाबले में इंडिया अंडर-19 महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. अब भारतीय गेंदबाजों से फैन्स धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं.