Advertisement

U19 World Cup Final, IND vs ENG: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को हराकर अंडर-19 WC किया अपने नाम, पढ़ें पूरी कमेंट्री

aajtak.in | नॉर्थ साउंड | 06 फरवरी 2022, 1:49 AM IST

भारत ने पांचवी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से शिकस्त दी. इस महामुकाबले से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए...

हाइलाइट्स

  • अंडर-19 विश्व कप का आज फाइनल मैच
  • भारत-इंग्लैंड के बीच यह महामुकाबला
  • IND ने चार विकेट से जीता मैच
  • पांचवीं बार ट्रॉफी पर किया कब्जा

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 44.5 ओवर में 189 रनों पर ढेर हो गई थी. जेम्स रियू ने इंग्लिश टीम के लिए सबसे ज्यादा 95 रन बनाए थे. भारत की ओर से राज बावा ने पांच और रवि कुमार ने चार खिलाड़ियों को आउट किया.
 

1:44 AM (3 वर्ष पहले)

यश ढुल की कप्तानी का दिखा जलवा

Posted by :- Anurag Jha

यश ढुल अंडर-19 विश्व कप जीतने वाले पांचवें भारतीय कप्तान हैं. इससे पहले मोहम्मद कैफ, विराट कोहली, उन्मुक्त चंद और पृथ्वी शॉ यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.

1:39 AM (3 वर्ष पहले)

भारत चार विकेट से जीता

Posted by :- Anurag Jha

भारत ने इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड कप जीत लिया है. गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद शेख रशीद (50) और निशांत सिंधु (नाबाद 50) ने अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई.

1:28 AM (3 वर्ष पहले)

भारत को छठा झटका

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम जीत के करीब पहुंच गई है. लेकिन, इसी बीच उसका छठा विकेट गिर गया है. कौशल तांबे एक रन बनाकर थॉमस स्पिनवाल का शिकार बन गए हैं. भारत को 20 बॉल पर 14 रन चाहिए. निशांत सिंधू 44 और दिनेश बाना शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं

1:15 AM (3 वर्ष पहले)

भारत को पांचवां झटका

Posted by :- Anurag Jha

भारत का पांचवां विकेट गिर गया है. राज बावा 35 रन बनाकर आउट हो गए हैं. राज को जोशुआ बॉयडेन ने टॉम प्रेस्ट के हाथों कैच आउट कराया. 43.3 ओवर में भारत का स्कोर 168/5 रन है.

Advertisement
1:00 AM (3 वर्ष पहले)

राज-निशांत की अर्धशतकीय पार्टनरशिप

Posted by :- Anurag Jha

40.1 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 152 रन है. निशांत सिंधू 31 और राज बावा 25 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 55 रनों की बेहद अहम साझेदारी हुई है.

12:45 AM (3 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 133/4 

Posted by :- Anurag Jha

अब भारत को 13 ओवर्स में 57 रनों की आवश्यकता है. इस समय निशांत सिंधू 22 और राज अंगद बावा 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

12:32 AM (3 वर्ष पहले)

भारत को 78 रनों की जरूरत

Posted by :- Anurag Jha

33 ओवर्स में भारत का स्कोर चार विकेट पर 112 रन है. निशांत सिंधू 11 और राज बावा छह रन बनाकर क्रीज पर हैं. यहां से भारत को 17 ओवर्स में 78 रनों की दरकार है.

12:17 AM (3 वर्ष पहले)

IND को चौथा झटका

Posted by :- Anurag Jha

कप्तान यश ढुल टीम को मझधार में छोड़ पवेलियन लौट गए हैं. ढुल (17) को जेम्स सेल्स ने जॉर्ज बेल के हाथों कैच आउट कराया. 29 ओवर में भारत का स्कोर- 98/4.

12:12 AM (3 वर्ष पहले)

भारत को तीसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

भारत का तीसरा विकेट गिर गया है. उप-कप्तान शेख रशीद 50 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं. रशीद को जेम्स सेल्स ने जेम्स रियू के हाथों कैच आउट कराया. 28 ओवर में भारत का स्कोर 97/3.

Advertisement
11:52 PM (3 वर्ष पहले)

IND का स्कोर- 70/2

Posted by :- Anurag Jha

21 ओवर्स का खेल पूरा हो चुका है. भारत का स्कोर दो विकेट पर 59 रन है. उप-कप्तान शेख रशीद 34 और यश ढुल नौ रन बनाकर क्रीज हैं. भारत को यहां से जीत के लिए 168 बॉल पर 120 रनों की दरकार है.

11:38 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को दूसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम का दूसरा विकेट गिर गया है. हरनूर सिंह (21) एकबार फिर बल्ले से नाकाम रहे. हरनूर को थॉमस स्पिनवाल ने विकेट के पीछे लपकवाया. 18 ओवर में भारत का स्कोर- 49/2.

11:26 PM (3 वर्ष पहले)

रशीद-हरनूर क्रीज पर

Posted by :- Anurag Jha

16 ओवर्स की समाप्ति हो चुकी है. भारत का स्कोर एक विकेट पर 41 रन है. हरनूर सिंह 20 और शेख रशीद 16 रन पर नाबाद हैं.

11:12 PM (3 वर्ष पहले)

IND का स्कोर- 34/1

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय पारी में 11 ओवर पूरे हो चुके हैं. इस समय भारत का स्कोर एक विकेट पर 34 रन है. हरनूर सिंह 17 और शेख रशीद 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत को अब जीत के लिए 156 रनों की दरकार है.

11:01 PM (3 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 28/1

Posted by :- Anurag Jha

8.1 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 28 रन है. हरनूर सिंह 13 और शेख रशीद 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं. क्लिक करें- U19 World Cup Final, IND vs ENG: फाइनल में कौशल तांबे का कमाल का कैच, इंग्लिश बल्लेबाज को शतक से रोका, Video

Advertisement
10:47 PM (3 वर्ष पहले)

IND का स्कोर- 18/1

Posted by :- Anurag Jha

पांच ओवरों में भारत का स्कोर एक विकेट पर 18 रन है. शेख रशीद 10 और हरनूर सिंह चार रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों से टीम को बड़ी पारी की आस है.

10:28 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को पहला झटका

Posted by :- Anurag Jha

दूसरी ही बॉल पर भारत का पहला विकेट गिर गया है. अंगकृष रघुवंशी बगैर खाता खोले आउट हो गए हैं. उन्हें जोशुआ बॉयडेन ने विकेटकीपर एलेक्स हॉर्टन के हाथों कैच आउट कराया.

10:01 PM (3 वर्ष पहले)

बावा-रवि की शानदार बॉलिंग

Posted by :- Anurag Jha

इंग्लैंड की ओर से जेम्स रियू ने सबसे ज्यादा 95 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से राज बावा ने पांच और रवि कुमार ने चार विकेट चटकाए.

9:56 PM (3 वर्ष पहले)

IND को 190 रनों का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

भारत को फाइनल मुकाबले में जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य मिला है.

9:51 PM (3 वर्ष पहले)

ENG के नौ विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

रवि कुमार ने एक ओवर में इंग्लैंड को दो तगड़े झटके दिए हैं. पहले उन्होंने जेम्स रियू को चलता किया. रियू ने 95 रनों का योगदान दिया. इसके बाद उन्होने थॉमस स्पिनवाल को भी पवेलियन लौटा दिया. इंग्लैंड का स्कोर 44 ओवर में 186/9 रन है.

Advertisement
9:38 PM (3 वर्ष पहले)

रियू शतक के करीब

Posted by :- Anurag Jha

42 ओवरों का खेल खत्म हो चुका है. इंग्लैंड का स्कोर सात विकेट पर 184 रन है. जेम्स रियू 95 और जेम्स सेल्स 31 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच अबतक ‌93 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.

9:22 PM (3 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर- 164/7

Posted by :- Anurag Jha

39 ओवर्स में इंग्लैंड का स्कोर सात विकेट पर 164 रन है. जेम्स रियू 10 चौकों की मदद से 83 रन बनाकर क्रीज हैं. वहीं जेम्स सेल्स 24 रन बनाकर दूसरे छोर पर डटे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 73 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई है.

9:07 PM (3 वर्ष पहले)

रियू-सेल्स की अर्धशतकीय साझेदारी

Posted by :- Anurag Jha

35.4 ओवर्स में इंग्लैंड का स्कोर सात विकेट पर 153 रन है. जेम्स रियू 78 और ‌जेम्स सेल्स 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है. भारतीय टीम को इस साझेदारी को जल्द तोड़ने की आवश्यकता है.

8:44 PM (3 वर्ष पहले)

जेम्स रियू का अर्धशतक

Posted by :- Anurag Jha

जेम्स रियू ने 79 बॉल में पांच चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. इंग्लैंड का स्कोर 30 ओवर्स में सात विकेट पर 118 रन है. रियू 50 और जेम्स सेल्स 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

8:25 PM (3 वर्ष पहले)

IND को सातवीं सफलता

Posted by :- Anurag Jha

भारत को सातवीं सफलता मिल गई है. स्पिनर कौशल तांबे ने विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स हॉर्टन को यश ढुल के हाथों कैच आउट कराया. इंग्लैंड का स्कोर- 91/7.

Advertisement
8:19 PM (3 वर्ष पहले)

ENG का स्कोर- 87/6

Posted by :- Anurag Jha

23 ओवर्स के बाद इंग्लैंड का स्कोर छह विकेट पर 87 रन है. जेम्स रियू 34 और एलेक्स हॉर्टन 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 26 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

7:55 PM (3 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

इंग्लैंड का छठा विकेट गिर गया है. रेहान अहमद दस रन आउट हो गए हैं. अहमद को राज बावा ने कौशल तांबे के हाथों कैच आउट कराया. 16.2 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर छह विकेट पर 61 रन है. जेम्स रियू 17 और एलेक्स हॉर्टन शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.

7:37 PM (3 वर्ष पहले)

ENG के 5 विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

राज बावा ने एक ओवर में दो विकेट झटक लिए हैं. सबसे पहले विलियम लक्सटन को राज बावा ने दिनेश बावा के हाथों कैच आउट करा दिया. फिर अगली बॉल पर जॉर्ज बेल को चलता कर दिया. इंग्लैंड का स्कोर- 48/5.

7:23 PM (3 वर्ष पहले)

ENG के तीन विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

भारत को तीसरी सफलता मिल चुकी है. ओपनर जॉर्ज थॉमस टीम का साथ छोड़ चुके हैं. थॉमस (27)  को राज बावा ने कप्तान यश ढुल के हाथों कैच आउट कराया. 10.2 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर- 38/3

7:15 PM (3 वर्ष पहले)

ENG का स्कोर- 36/2

Posted by :- Anurag Jha

9 ओवरों में इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 36 रन है. थॉमस ने 25 बॉल पर चार चौके एवं एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए हैं. वहीं जेम्स रियू  सात रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को पावरप्ले में एक और विकेट की तलाश है.

Advertisement
7:05 PM (3 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर- 30/2 

Posted by :- Anurag Jha

छह ओवर्स का खात्मा हो चुका है. इंग्लैंड का स्कोर फिलहाल दो विकेट पर 30 रन है. जॉज थॉमस 26 और जेम्स रियू एक रन बनाकर क्रीज पर हैं.

6:51 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को दूसरी सफलता

Posted by :- Anurag Jha

इंग्लैंड को बहुत बड़ा झटका लगा है. टॉम प्रेस्ट बगैर कोई रन बनाए आउट हो गए हैं. प्रेस्ट को रवि कुमार ने बोल्ड आउट कर दिया. 3.4 ओवर्स में इंग्लैंड- 18/2.

6:42 PM (3 वर्ष पहले)

ENG को पहला झटका

Posted by :- Anurag Jha

भारत को पहली सफलता मिल गई है. रवि कुमार ने जैकब बेथेल (2) को एक खूबसूरत बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. अब कप्तान टॉम प्रेस्ट बैटिंग करने उतरे हैं. दो ओवर्स के बाद इंग्लैंड- 4/1.

6:36 PM (3 वर्ष पहले)

इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू

Posted by :- Anurag Jha

इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. पहला ओवर राजवर्धन हेंगरगेकर ने डाला, जिसमें दो रन बने. इंग्लैंड का स्कोर बिना नुकसान दो रन है. जॉर्ज थॉमस दो और जैकब बेथेल शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.

6:13 PM (3 वर्ष पहले)

ENG की टीम में भी बदलाव नहीं

Posted by :- Anurag Jha

इंग्लैंड अंडर-19 (प्लेइंग XI): जॉर्ज थॉमस, जैकब बेथेल, टॉम प्रेस्ट (कप्तान), जेम्स रियू, विलियम लक्सटन, जॉर्ज बेल, रेहान अहमद, एलेक्स हॉर्टन (विकेटकीपर), जेम्स सेल्स, थॉमस एस्पिनवाल, जोशुआ बॉयडेन.

Advertisement
6:09 PM (3 वर्ष पहले)

IND टीम में कोई बदलाव नहीं

Posted by :- Anurag Jha

भारत अंडर-19 XI: अंगकृष रघुवंशी, हरनूर सिंह, शेख रशीद, यश ढुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राज बावा, कौशल तांबे, दिनेश बाना (विकेटकीपर), राजवर्धन हेंगरगेकर, विकी ओस्तवाल, रवि कुमार.

 

 

6:06 PM (3 वर्ष पहले)

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी

Posted by :- Anurag Jha

इंग्लैंड के कप्तान टॉम प्रेस्ट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. अब भारतीय बॉलर्स पर इंग्लैंड को कम स्कोर पर आउट करने की जिम्मेदारी रहेगी.