Advertisement

भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में स्टोक्स और आर्चर की वापसी

स्टोक्स और आर्चर दोनों को श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट की मौजूदा सीरीज में आराम दिया गया है, जबकि रोरी बर्न्स अपने बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश में थे. टीम की कमान जो रूट के हाथों में ही रहेगी.

चेन्नई में खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच (फाइल फोटो) चेन्नई में खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST
  • श्रीलंका के खिलाफ दोनों को आराम दिया था
  • 5 फरवरी से चेन्नई में शुरू हो रहा है पहला टेस्ट
  • टीम की कमान जो रूट के हाथों में ही रहेगी

आक्रामक ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को गुरुवार को भारत के खिलाफ चार मैचों की आगामी सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया. इंग्लैंड के चयनकर्ताओं ने 5 फरवरी से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले पहले और दूसरे टेस्ट के लिए 6 रिजर्व खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया है.

Advertisement

स्टोक्स और आर्चर दोनों को श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट की मौजूदा सीरीज में आराम दिया गया है, जबकि रोरी बर्न्स अपने बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश में थे. टीम की कमान जो रूट के हाथों में ही रहेगी.

ओली पोप भी भारत दौरे पर आएंगे और फिटनेस साबित करने पर टीम के साथ जुड़ेंगे. पोप सितंबर में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कंधे में लगी चोट से उबर रहे हैं. राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने जोनाथन बेयरस्टॉ, सैम कुरेन और मार्क वुड को आराम दिया है.

देखें- आजतक LIVE TV 

फिलहाल श्रीलंका में मौजूद ये तीनों खिलाड़ी भारत में पहले और दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने विज्ञप्ति में कहा, ‘यह हमारी चयन नीति के अनुरूप है जिसमें क्रिसमस के बाद सर्दियों के कार्यक्रम में किसी समय सभी प्रारूपों में खेलने वाले खिलाड़ियों को समूह में आराम दिया जाना है.’

Advertisement

आर्चर और स्टोक्स की वापसी और टीम के बाकी सदस्यों के फिटनेस साबित करने की स्थिति में समरसेट के क्रेग ओवरटन श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद स्वदेश लौटेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement