Advertisement

भारत के खिलाफ खेलने को लेकर बेयरस्टो उत्साहित, बोले- इंतजार नहीं कर सकता

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने कहा है कि आराम की अवधि पूरा करने के बाद वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने को लेकर उत्साहित होंगे. बेयरस्टो उन तीन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें भारत दौरे पर होने वाली शुरुआती चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट से आराम दिया गया है.

Jonny Bairstow Jonny Bairstow
aajtak.in
  • चेन्नई ,
  • 27 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST
  • 5 फरवरी से चेन्नई में खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच
  • बेयरस्टो भारत के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित
  • बेयरस्टो को पहले दो टेस्ट से आराम दिया गया है

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने कहा है कि आराम की अवधि पूरा करने के बाद वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने को लेकर उत्साहित होंगे. बेयरस्टो उन तीन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें भारत दौरे पर होने वाली शुरुआती चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट से आराम दिया गया है.

देखें- आजतक LIVE TV

Advertisement

बेयरस्टो ने इवनिंग स्टैंडर्ड से कहा, 'अगर मुझे अब आराम नहीं मिलेगा तो कब? यह इस समय दुनिया का तरीका है. कोई ऐसा नहीं है जो तीनों प्रारूपों में खेलता हो, जो पूरे दौरा कर रहा हो.' विकेटकीपर बल्लेबाज बेयरस्टो को 2019 एशेज सीरीज के बाद पहली बार हाल ही में समाप्त हुए श्रीलंका दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया था.

बेयरस्टो ने कहा, 'मैं ड्रेसिंग रूम में जाकर भावुक हो गया था. आप सीरीज जीतते हैं तब हार नहीं मानते. यह खास है. मैं बड़ा स्कोर बनाना चाहता था, लेकिन जितना भी रेड बॉल अनुभव मुझे है, इसे देखते हुए मैं अपने खेल के लिए खुश हूं.'

पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर. अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज, शार्दुल ठाकुर. 

Advertisement

पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम:
जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, मोईन अली, डॉम बेस, जैक क्राउले, बेन फोक्स, डैन लॉरेंस, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स और जैक लीच. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement