चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया. मैच में अब तक इंग्लैंड की पकड़ बनी हुई है. उसने पहली पारी में 578 रन बनाए. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की हालत नाजुक है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक उसने 6 विकेट पर 257 रन बनाए हैं. वॉशिंगटन सुंदर और आर अश्विन क्रीज पर जमे हैं. अश्विन 8 और सुंदर 33 रन बनाकर खेल रहे हैं.
वॉशिंगटन सुंदर और आर अश्विन अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे हैं. चेन्नई की पिच को इन दोनों खिलाड़ियों से बेहतर कौन जान सकता है. टीम इंडिया की उम्मीदें भी अब इन्हीं दोनों पर टिकी हैं. दोनों बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे हैं. सुंदर 31 और अश्विन 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 252-6 है.
चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया की हालत पतली है. बल्लेबाजों ने निराश किया है. इंग्लैंड के 578 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए हैं. पंत और पुजारा के अलावा कोई भी विकेट पर नहीं टिक सका. दोनों ने अर्धशतक बनाए. वहीं इंग्लैंड की ओर से डॉम बैस ने 4 विकेट लिए हैं.
ऋषभ पंत एक बार फिर शतक से चूके हैं. वो 91 रन बनाकर आउट हो गए हैं. पंत स्पिनर डॉम बैस का शिकार बने. बैस का ये चौथा विकेट रहा. इसी के साथ इंडिया की उम्मीदों को भी बड़ा झटका लगा है. उसके 6 विकेट 225 रनों पर गिर गए हैं. पंत के आउट होने के बाद अश्विन बैटिंग करने आए हैं. इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा है.
टीम इंडिया को चेतेश्वर पुजारा के रूप में बड़ा झटका लगा है. क्रीज पर पांव जमा चुके पुजारा 73 रन बनाकर आउट हो गए. वो डॉम बैस का शिकार बने. उनका ये तीसरा विकेट रहा. इसके साथ ही टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा भी मंडराने लगा है. फॉलोऑन टालने के लिए इंडिया को 182 रनों की जरूरत है. फिलहाल पंत 76 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ देने वॉशिंगटन सुंदर आए हैं. इंडिया का स्कोर-196-5 है.
ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा के बीच पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई है. पंत 69 और पुजारा 72 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इंडिया का चौथा विकेट 73 रनों पर गिरा था. अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर आउट हुए थे. इंडिया का स्कोर 188-4 है.
चाय के बाद का खेल शुरू हो गया है. टीम इंडिया की ओर से ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा डटे हुए हैं. पंत आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने दिग्गज पेसर जेम्स एंडरसन के एक ओवर में दो चौके जड़े. पंत फिलहाल 63 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं पुजारा 53 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 43 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 167-4 है.
चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन का दूसरा सेशन खत्म हो गया है. ये सेशन इंग्लैंड के डॉम बैस और इंडिया के पुजारा और पंत के नाम रहा. शुरुआती 4 विकेट जल्दी गिरने के बाद इंडिया संभलता हुआ दिख रहा है. पुजारा और पंत ने मोर्चा संभाला हुआ है. दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा है. पंत 54 और पुजारा 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. चाय तक इंडिया का स्कोर 154-4 है.
चेतेश्वर पुजारा का शानदार फॉर्म जारी है. मुश्किल हालात में एक बार फिर वो टीम इंडिया के लिए संकटमोचक बने हैं. उन्होंने अर्धशतक जड़ा है. वो 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, ऋषभ पंत ने चौके के साथ अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की. वो 52 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 40 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 153-4 है.
ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा पारी को संभालने की कोशिश में जुटे हैं. दोनों तेज रफ्तार से रन जुटा रहे हैं. इंग्लिश स्पिनर लीच तो खासतौर से पुजारा और पंत के निशाने पर हैं. पंत उनकी गेंद पर तीन छक्के जड़ चुके हैं. फिलहाल 38 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 139-4 है. पंत 44 और पुजारा 48 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत अपना नैचुरल गेम खेल रहे हैं. वो लीच की दो गेंदों में लगातार दो छक्के जड़े हैं. उन्होंने पारी के 32वें ओवर में दो छक्के जड़े. पंत 19 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ पुजारा दे रहे हैं. वो 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. 33 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन है.
चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया की हालत नाजुक है. कप्तान कोहली के बाद अजिंक्य रहाणे भी आउट हो गए हैं. 71 रनों पर इंडिया के चार विकेट गिर चुके हैं. रहाणे 1 रन बनाकर आउट हुए. वो डॉम बैस का शिकार बने. जो रूट ने उनका शानदार कैच लपका.
टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा है. कप्तान विराट कोहली 11 रन बनाकर हो गए हैं. वो डॉम बैस का शिकार बने. चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. 71 रन पर उसके तीन विकेट गिर चुके हैं. कोहली के आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करने आए हैं. चेतेश्वर पुजारा एक छोर संभाले हुए हैं. वो 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.
शुरुआती झटके के बाद विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों मोर्चा संभाले हुए हैं. पुजारा 24 और कोहली 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 26 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 22 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 69-2 है.
लंच के बाद का खेल शुरू हो गया है. टीम इंडिया 59-2 से आगे खेलना शुरू की है. विराट कोहली 7 और पुजारा 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. 16 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 63 रन है.
चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन का पहले सेशन इंग्लैंड के नाम रहा. पहली पारी में 578 रन बनाने वाली इंग्लैंड ने टीम इंडिया को बैकफुट पर ढकेल दिया है. उसने टीम इंडिया को शुरुआती झटके दिए हैं. 59 रनों पर इंडिया के दो विकेट गिर चुके हैं. कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं. कोहली 4 और पुजारा 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. 14 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 59-2 है.
टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. शानदार लय में दिख रहे शुभमन गिल आउट हो गए हैं. वो 29 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर का शिकार बने. आर्चर का ये दूसरा विकेट रहा. आउट होने से पहले गिल ने कई शानदार स्ट्रोक लगाए. 29 रनों की पारी में उन्होंने 5 चौके जड़े, जिसमें से 2 उन्होंने एंडरसन के एक ओवर में मारे. गिल ने 28 गेंदों में 29 रन बनाए. 44 रन के स्कोर पर इंडिया का दूसरा विकेट गिरा. 10 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन है. कप्तान विराट कोहली 2 और पुजारा 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल शानदार लय में दिख रहे हैं. उन्होंने दिग्गज पेसर जेम्स एंडरसन के ओवर में दो चौके जड़े हैं. गिल ने पारी के 7वें ओवर में दो चौके मारे. टीम इंडिया का ये युवा ओपनर 22 गेंदों में 22 रन बनाकर खेल रहा है. रोहित के आउट होने के बाद उन्होंने मोर्चा संभाला हुआ है. उनका साथ चेतेश्नर पुजारा दे रहे हैं. वो 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. 8 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 37 रन है.
टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. ओपनर रोहित शर्मा 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वो जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बटलर के हाथों आउट हुए. रोहित के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी करने आए हैं. 4 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 20 रन है. गिल 13 और पुजारा 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
भारत की पारी की शुरुआत हो गई है. ओपनर शुभमन गिल और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं. 2 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 10 रन है. गिल 9 और रोहित 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड की पहली पारी 578 रनों पर सिमट गई है. तीसरे दिन 8 विकेट पर 555 रनों से आगे खेलते हुए इंग्लैंड ने अपने आज के स्कोर में 23 रन जोड़े. जेम्स एंडरसन इंग्लैंड की ओर से आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. वो 1 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर बोल्ड हुए. वहीं, लीच 14 रनों पर नाबाद रहे. टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन ने 3-3 विकेट लिए. वहीं, शाहबाज नदीम और ईशांत शर्मा ने 2-2 विकेट झटके. इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने 218, सिबली ने 87 और स्टोक्स ने 82 रनों का योगदान किया.
टीम इंडिया को नौवीं सफलता हाथ लगी है. जसप्रीत बुमराह ने डॉम बैस को LBW किया है. बैस 34 रन बनाकर आउट हुए हैं. इसी के साथ जसप्रीत बुमराह की ये तीसरी सफलता रही. 186 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 567 है. लीच 9 और जेम्स एंडरसन 0 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. दिन का पहला ओवर आर अश्विन ने डाला. उनका सामना इंग्लैंड के जैक लीच ने किया. इस ओवर में एक रन बने. 181 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 556 रन है.
चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन ईशांत शर्मा हैट्रिक से चूक गए. उन्होंने इंग्लैंड को लगातार दो गेंदों में दो झटके दिए. पहले उन्होंने जॉस बटलर को आउट किया और अगली ही गेंद पर जोफ्रा ऑर्चर को पवेलियन भेजा. ईशांत ने दोनों ही बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए लीच ने ईशांत की हैट्रिक गेंद को आसानी से खेला और हैट्रिक लेने का सपना पूरा नहीं होने दिया.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने से एक कदम दूर हैं. अपना 98वां टेस्ट खेल रहे ईशांत शर्मा अब तक 299 विकेट ले चुके हैं. वो भारतीय क्रिकेट इतिहास में तीसरे सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं. 434 विकेट लेने वाले दिग्गज कपिल देव पहले और 311 विकेट लेने वाले जहीर खान दूसरे नंबर पर हैं.
मैच पर इंग्लैंड की पकड़ मजबूत है. उसने 8 विकेट के नुकसान पर 555 रन बना लिए हैं. कप्तान जो रूट ने शानदार 218 रन बनाए. वहीं बेन स्टोक्स ने 82 तो सिबली ने 87 रनों का योगदान किया. इंग्लैंड की ओर से बैस और लीच क्रीज पर जमे हुए हैं. भारत की ओर से बुमराह, ईशांत, अश्विन और नदीम ने 2-2 विकेट झटके.