इंग्लैंड ने टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में भारत को 8 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. 20 ओवर में भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए. इंग्लैंड ने 157 रनों के लक्ष्य को 18.2 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
इंग्लैंड आसानी से जीत की ओर बढ़ रही है. 15 ओवर के बाद उसका स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 125 रन है. बटलर 78 और बेयरस्टो 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत को विकेट की तलाश थी और वो वॉशिंगटन सुंदर ने दिलाई है. उन्होंने डेविड मलान को पंत के हाथों स्टंप कराया. मलान 17 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए. 81 के स्कोर पर इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा है. 9.4 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 81-2 है.
मैच इंग्लैंड के पक्ष में जाता दिख रहा है. 9 ओवर में उसने 78 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड को 66 गेंदों पर 79 रन और चाहिए. बटलर 50 और मलान 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड के लिए पावरप्ले अच्छा रहा. उसने एक विकेट खोकर 57 रन बनाए. जोस बटलर खतरनाख दिख रहे हैं. वह 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ मलान दे रहे हैं. वह 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 6 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 57-1 है.
तीन ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 16 रन है. रॉय 12 और बटलर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत भुवनेश्वर कुमार ने की. उन्होंने पहले ओवर में 4 रन दिए. इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय और जोस बटलर क्रीज पर हैं. इंग्लैंड का स्कोर 4-0 है.
विराट कोहली ने भारत की मैच में वापसी कराई है. उनके ताबड़तोड़ 77 रनों की बदौलत भारत 20 ओवरों में 156 रन बनाने में सफल रहा. इंग्लैंड के सामने 157 रनों का लक्ष्य है. कोहली ने पहली 25 गेंदों पर 23 और आखिरी 21 गेंदों पर 54 रन बनाए. हार्दिक पंड्या ने 15 गेंदों पर 17 रन बनाए. कोहली और पंड्या के बीच छठे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी हुई. इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवरों में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए.
विराट कोहली शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. कोहली जिस बैटिंग के लिए जाने जाते हैं वह एक बार फिर देखने को मिल रहा है. उनके बल्ले से रन बरस रहे हैं. कोहली 43 गेंदों पर 70 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं पंड्या 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 142-5 है.
कोहली ने इंग्लैंड के सबसे खतरनाक गेंदबाज मार्क वुड की क्लास ली है. उन्होंने वुड के ओवर में शानदार चौके और छक्के जड़े. कोहली ने 18वें ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया. वह 41 गेंदों पर 66 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ पंड्या दे रहे हैं, जो 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत का स्कोर 137-5 है.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टी-20 करियर का 27वां अर्धशतक जड़ा है. उन्होंने चौका मारकर अर्धशतक पूरा किया. कोहली ने मुश्किल हालात में ये रन बनाए. कोहली 62 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 131-5 है.
भारत के 100 रन पूरे हो गए हैं. 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक पंड्या ने सिंगल लिया, जिसके बाद 100 रन पूरे हुए. पंड्या 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं कोहली 33 गेंदों पर 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 100-5 है.
14 ओवर के बाद भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए हैं. कोहली 27 गेंदों पर 26 और श्रेयस 7 गेंदों पर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत को बड़ा झटका लगा है. ऋषभ पंत 25 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वह सैम करन के ओवर में रन आउट हुए. 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर तीसरा रन लेने की कोशिश में पंत आउट हुए. वह ओवर थ्रो पर रन लेने की कोशिश किए. लेकिन क्रीज तक नहीं पहुंच पाए. कॉल विराट कोहली की थी. 64 के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा है. कोहली 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत के लिए 10वां ओवर बढ़िया रहा है. आदिल राशिद के इस ओवर में कुल 11 रन बने. पंत ने इस ओवर में लगातार दो चौके जड़े. वह 22 रन पर पहुंच गए हैं. कोहली 14 गेंदों पर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 55-3 है.
9 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 44 रन है. कोहली 13 और पंत 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 20 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
8 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 38 रन है. कोहली 10 गेंदों पर 11 रन और पंत 8 गेंदों पर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पिछले मैच के हीरो ईशान किशान तीसरे मुकाबले में सस्ते में आउट हो गए हैं. वह सिर्फ 4 रन बना पाए. उन्होंने 9 गेंदों का सामना किया. ईशान को क्रिस जॉर्डन ने बटलर के हाथों कैच आउट कराया. 24 के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा है. 5.2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 24-3.
भारत को बड़ा झटका लगा है. ओपनर रोहित शर्मा आउट हो गए हैं. उन्हें मार्क वुड ने आर्चर के हाथों कैच आउट कराया. रोहित 15 रन बनाकर आउट हुए. 20 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा है. 4.4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 20-1.
केएल राहुल का खराब फॉर्म जारी है. वह मार्क वुड की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए हैं. वुड ने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर राहुल को आउट किया. 7 के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा है. केएल राहुल सीरीज में दूसरी बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं.
इंग्लैंड की ओर से दूसरा ओवर जोफ्रा आर्चर ने किया. उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए सिर्फ एक रन दिया. आर्चर ने ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा का कैच भी छोड़ा. 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6-0 है. रोहित 5 और राहुल 0 पर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड ने आदिल राशिद के साथ बॉलिंग की शुरुआत की है. उनका सामना रोहित शर्मा ने किया. पहली गेंद डॉट रही. दूसरी और तीसरी गेंद पर रोहित ने लेग साइड पर खेलकर डबल लिया. चौथी गेंद डॉट रही. पांचवीं गेंद पर रोहित ने सिंगल लिया. स्ट्राइक केएल राहुल के पास आई. उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद डॉट खेली. पहले ओवर से कुल 5 रन बने.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है. सूर्यकुमार यादव की जगह टीम में रोहित शर्मा को शामिल किया गया है.
आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 1 और 2 की टीमों के बीच होने वाला मुकाबला बेहद कड़ा होने की उम्मीद है. सीरीज के पहले दो मैच एकतरफा रहे हैं, लेकिन तीसरे मैच में दोनों टीमें बढ़त लेने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी. दुनिया की नंबर एक टी20 टीम इंग्लैंड को हराने के लिए भारत पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरेगा. पहले दोनों मैचों के लिए रोहित शर्मा को आराम दिया गया था. उनकी आज टीम में वापसी हो सकती है. वह ईशान किशन के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
दूसरे टी-20 में केएल राहुल के पहले ही ओवर में आउट होने के बावजूद ईशान किशन ने अपना नैचुरल गेम खेला. उन्होंने पहली ही गेंद पर जोफ्रा आर्चर को चौका लगाकर भारतीय टीम के तेवर जाहिर कर दिए. इसके अलावा पिछली पांच पारियों में से तीन में खाता भी नहीं खोल सके कप्तान कोहली के फॉर्म में लौटने से मेजबान टीम का आत्मविश्वास बढ़ा. गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 164 रन पर रोककर अपने काम को बखूबी अंजाम दिया. हार्दिक पंड्या ने लंबे समय बाद चार ओवर डाले और इससे भारत को अतिरिक्त बल्लेबाज को लेकर उतरने की सहूलियत मिली. भारत को ऋषभ पंत से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है, जिन्हें बल्लेबाजी क्रम में श्रेयस अय्यर से ऊपर चौथे नंबर पर भेजा गया है. पंत दोनों पारियों में अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके.
तीसरे मुकाबले में रोहित शर्मा की भारतीय टीम में वापसी हो सकती है. उन्हें पहले दो मैचों के लिए आराम दिया गया था. रोहित को केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है. राहुल पहले दो मैचों में फ्लॉप रहे हैं.
अब तक खेले गए दोनों मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम ही मैच जीती है. पहले टी-20 में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीता था. इस मैच में इंग्लैंड ने आठ विकेट से जीत दर्ज की थी. दूसरे मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता तो मैच भी भारतीय टीम जीती. उसने इंग्लैंड को सात विकेट से शिकस्त दी. तीसरे टी-20 मैच में भी टॉस अहम रहने वाला है.