Advertisement

रोमांचक मोड़ पर ओवल टेस्ट, आखिरी दिन टीम इंडिया को लेने होंगे 10 विकेट

aajtak.in | लंदन | 06 सितंबर 2021, 8:06 AM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है. मुकाबले का आज चौथा दिन था. टीम इंडिया की दूसरी पारी 466 रनों पर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रन चाहिए. उसने स्टंप्स तक बिना किसी नुकसान के 77 रन बना लिए. इंग्लैंड को जीत के लिए 291 रन और बनाने हैं.

हाइलाइट्स

  • भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच
  • 5 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर
  • टीम इंडिया की दूसरी पारी 466 रनों पर सिमटी
  • इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 368 रन

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है. मुकाबले का आज चौथा दिन था. टीम इंडिया की दूसरी पारी 466 रनों पर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रन चाहिए. उसने स्टंप्स तक बिना किसी नुकसान के 77 रन बना लिए. इंग्लैंड को जीत के लिए 291 रन और बनाने हैं. 

11:26 PM (3 वर्ष पहले)

चौथे दिन का खेल समाप्त

Posted by :- Devang Gautam

चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है. स्टंप्स तक इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 77 रन बना लिए हैं. उसे जीत के लिए 291 रन और बनाने हैं. वहीं टीम इंडिया को 10 विकेट चाहिए. बर्न्स 31 और हसीब हमीद 43 रन पर नाबाद लौटे हैं. 

11:04 PM (3 वर्ष पहले)

बर्न्स और हमीद भारत की टेंशन बढ़ा रहे हैं

Posted by :- Devang Gautam

रोरी बर्न्स और हसीब हमीद भारत की टेंशन को बढ़ा रहे हैं. दोनों क्रीज पर जम चुके हैं. दोनों ने 66 रनों की साझेदारी कर ली है. पिच से गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिल रही है. 

10:36 PM (3 वर्ष पहले)

इंग्लैंड के 50 रन पूरे

Posted by :- Devang Gautam

368 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की है. उसने बिना किसी नुकसान के 50 रन बना लिए हैं. बर्न्स 24 और हसीब 23 रन पर खेल रहे हैं. 

10:07 PM (3 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर 37-0

Posted by :- Devang Gautam

15 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 37-0 है. बर्न्स 18 और हसीब हमीद 17 रन पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया अब तक तीन गेंदबाजों का इस्तेमाल कर चुकी है. टीम को पहले विकेट की तलाश है. 

Advertisement
9:39 PM (3 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर 15-0

Posted by :- Devang Gautam

8 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 15-0 है. बर्न्स 7 और हसीब हमीद 7 रन पर खेल रहे हैं.

9:16 PM (3 वर्ष पहले)

368 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत हो गई है. क्रीज पर रोरी बर्न्स और हसीब हमीद हैं. इंग्लैंड ने 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 4 रन बना लिए हैं. 

9:02 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
9:01 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की दूसरी पारी 466 रनों पर ऑल आउट

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया की दूसरी पारी 466 रनों पर ऑल आउट हो गई है. उमेश यादव आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. वह 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रन चाहिए. 

8:42 PM (3 वर्ष पहले)

बुमराह 24 रन बनाकर आउट

Posted by :- Devang Gautam

जसप्रीत बुमराह 24 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वोक्स ने मोईन अली के हाथों उन्हें कैच कराया. 450 के स्कोर पर इंडिया का 9वां विकेट गिरा है. 

Advertisement
8:41 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की लीड 350 रनों के पार

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया की लीड 351 रनों की हो गई है. उसका  स्कोर 450-8. बुमराह 24 और उमेश 13 रन पर खेल रहे हैं. 

8:13 PM (3 वर्ष पहले)

चाय तक स्कोर 445-8

Posted by :- Devang Gautam

चौथे दिन का दूसरा सत्र समाप्त हो गया है. टीम इंडिया का स्कोर 445-8 है. बुमराह 19 और उमेश यादव 13 रन पर नाबाद है. टीम इंडिया की लीड 346 रनों की हो गई है. 

7:52 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
7:51 PM (3 वर्ष पहले)

शार्दुल के बाद पंत भी लौटे पवेलियन

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया के दो सेट बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं. शार्दुल के बाद पंत भी आउट हो गए हैं. पंत को मोईन अली ने आउट किया है. 414 के स्कोर पर टीम इंडिया का 8वां विकेट गिरा है. उसकी लीड 315 रनों की हो गई है. 

7:47 PM (3 वर्ष पहले)

पंत ने जड़ा अर्धशतक

Posted by :- Devang Gautam

ऋषभ पंत फॉर्म में लौट आए हैं. उन्होंने टेस्ट करियर का 7वां अर्धशतक बनाया है. पंत ने 105 गेंदों में 50 पूरी की. 

Advertisement
7:45 PM (3 वर्ष पहले)

शार्दुल की शानदार पारी का अंत

Posted by :- Devang Gautam

शार्दुल की शानदार पारी का अंत हो गया है. वह 60 रन बनाकर आउट हो गए हैं. जो रूट ने उन्हें पवेलियन भेजा है. स्लिप में ओवरटन ने उनका कैच पकड़ा. 412 के स्कोर पर टीम इंडिया का 7वां विकेट गिरा है. टीम इंडिया की लीड 313 रनों की हो गई है. 
 

7:38 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
7:35 PM (3 वर्ष पहले)

'Lord Shardul' का शानदार फॉर्म जारी

Posted by :- Devang Gautam

शार्दुल ठाकुर का बल्ले से शानदार फॉर्म जारी है. उन्होंने लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा है. वह 55 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का जड़ा है. शार्दुल ने इस मैच की पहली पारी में भी अर्धशतक बनाया था. शार्दुल का साथ ऋषभ पंत दे रहे हैं. वह 47 रन पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया का स्कोर 405-6 और उसकी लीड 306 रनों की हो गई है. 

7:05 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की लीड 300 रनों के करीब

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया की लीड 276 रनों की हो गई है. शार्दुल 36 और पंत 37 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 63 रनों की साझेदारी हो चुकी है. टीम इंडिया का स्कोर 375-6 है. 

6:32 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की लीड 250 रनों के पार

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया की लीड 250 रनों से ज्यादा की हो गई है. शार्दुल ठाकुर 22 और पंत 29 रन बल्लेबाजी कर रहे हैं. इंडिया का स्कोर 353-6 है. 
 

Advertisement
6:16 PM (3 वर्ष पहले)

लंच के बाद का खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

लंच के बाद का खेल शुरू हो गया है. क्रीज पर ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर हैं. इंडिया का स्कोर 335-6 है. उसकी लीड 236 रनों की हो गई है. 
 

5:37 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
5:34 PM (3 वर्ष पहले)

चौथे दिन का पहला सत्र समाप्त

Posted by :- Devang Gautam

चौथे दिन का पहला सत्र समाप्त हो गया है. टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 329 रन बनाए हैं. पंत 16 रन और शार्दुल 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं. टीम इंडिया की लीड 230 रनों की हो चुकी है. 
 

5:13 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
5:08 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को बड़ा झटका, कोहली आउट, अर्धशतक से चूके

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. कप्तान कोहली आउट हो गए हैं. वह 44 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. कोहली को मोईन अली ने आउट किया है. स्लिप में क्रेग ओवरटन ने उनका कैच लपका. 312 के स्कोर पर भारत का छठा विकेट गिरा है. उसकी लीड 213 रनों की हो गई है. 
 

Advertisement
4:48 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया 200 रनों से आगे

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया 200 रनों से आगे हो गई है. उसका स्कोर 299-5 है. कोहली 40 और पंत 3 रन पर खेल रहे हैं. 

4:34 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
4:32 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को पांचवां झटका

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया को पांचवां झटका लगा है. टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का बल्ला फिर खामोश रहा है. वह बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. 296 के स्कोर पर इंडिया का पांचवां विकेट गिरा है. उसकी लीड 197 रनों की हो चुकी है. 

4:19 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को चौथा झटका

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया को चौथा झटका लगा है. रवींद्र जडेजा आउट हो गए हैं. क्रिस वोक्स ने उन्हें LBW किया है. जडेजा 17 रन पर आउट हुए हैं. 296 के स्कोर पर इंडिया का चौथा विकेट गिरा है. उसकी लीड 197 रनों की हो चुकी है. 

4:13 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया का स्कोर 300 के करीब

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया ने चौथे दिन की शुरुआत अच्छी की है. आधे घंटे का खेल हो चुका है. और उसने एक भी विकेट नहीं खोया है. कोहली 36 और जडेजा 17 रन पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया का स्कोर 292-3 है. उसकी लीड 193 रनों की हो गई है. कोहली के बल्ले से शानदार शॉट देखने को मिले हैं. 

Advertisement
3:52 PM (3 वर्ष पहले)

रवि शास्त्री कोरोना वायरस से संक्रमित

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. वह आइसोलेशन में हैं. शास्त्री के अलावा बॉलिंग कोच भरत अरुण और सपोर्ट स्टाफ के दो अन्य सदस्यों को भी आइसोलेशन में रखा गया है. 

3:48 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया का स्कोर 278-3

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 27 और रवींद्र जडेजा 12 रन पर खेल रहे हैं. इंडिया की लीड 179 रनों की हो चुकी है. 

3:11 PM (3 वर्ष पहले)

स्टंप्स तक क्या था स्कोर

Posted by :- Devang Gautam

तीसरे दिन का खेल खराब रोशनी की वजह से समय से पहले खत्म हो गया. स्टंप्स तक टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाए. उसकी लीड 171 रनों की हो गई है. विराट कोहली 22 और जडेजा 9 रन पर नाबाद हैं. 
 

3:10 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam