भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है. मुकाबले का आज चौथा दिन था. टीम इंडिया की दूसरी पारी 466 रनों पर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रन चाहिए. उसने स्टंप्स तक बिना किसी नुकसान के 77 रन बना लिए. इंग्लैंड को जीत के लिए 291 रन और बनाने हैं.
चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है. स्टंप्स तक इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 77 रन बना लिए हैं. उसे जीत के लिए 291 रन और बनाने हैं. वहीं टीम इंडिया को 10 विकेट चाहिए. बर्न्स 31 और हसीब हमीद 43 रन पर नाबाद लौटे हैं.
रोरी बर्न्स और हसीब हमीद भारत की टेंशन को बढ़ा रहे हैं. दोनों क्रीज पर जम चुके हैं. दोनों ने 66 रनों की साझेदारी कर ली है. पिच से गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिल रही है.
368 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की है. उसने बिना किसी नुकसान के 50 रन बना लिए हैं. बर्न्स 24 और हसीब 23 रन पर खेल रहे हैं.
15 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 37-0 है. बर्न्स 18 और हसीब हमीद 17 रन पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया अब तक तीन गेंदबाजों का इस्तेमाल कर चुकी है. टीम को पहले विकेट की तलाश है.
8 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 15-0 है. बर्न्स 7 और हसीब हमीद 7 रन पर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत हो गई है. क्रीज पर रोरी बर्न्स और हसीब हमीद हैं. इंग्लैंड ने 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 4 रन बना लिए हैं.
टीम इंडिया की दूसरी पारी 466 रनों पर ऑल आउट हो गई है. उमेश यादव आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. वह 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रन चाहिए.
जसप्रीत बुमराह 24 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वोक्स ने मोईन अली के हाथों उन्हें कैच कराया. 450 के स्कोर पर इंडिया का 9वां विकेट गिरा है.
टीम इंडिया की लीड 351 रनों की हो गई है. उसका स्कोर 450-8. बुमराह 24 और उमेश 13 रन पर खेल रहे हैं.
चौथे दिन का दूसरा सत्र समाप्त हो गया है. टीम इंडिया का स्कोर 445-8 है. बुमराह 19 और उमेश यादव 13 रन पर नाबाद है. टीम इंडिया की लीड 346 रनों की हो गई है.
टीम इंडिया के दो सेट बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं. शार्दुल के बाद पंत भी आउट हो गए हैं. पंत को मोईन अली ने आउट किया है. 414 के स्कोर पर टीम इंडिया का 8वां विकेट गिरा है. उसकी लीड 315 रनों की हो गई है.
ऋषभ पंत फॉर्म में लौट आए हैं. उन्होंने टेस्ट करियर का 7वां अर्धशतक बनाया है. पंत ने 105 गेंदों में 50 पूरी की.
शार्दुल की शानदार पारी का अंत हो गया है. वह 60 रन बनाकर आउट हो गए हैं. जो रूट ने उन्हें पवेलियन भेजा है. स्लिप में ओवरटन ने उनका कैच पकड़ा. 412 के स्कोर पर टीम इंडिया का 7वां विकेट गिरा है. टीम इंडिया की लीड 313 रनों की हो गई है.
शार्दुल ठाकुर का बल्ले से शानदार फॉर्म जारी है. उन्होंने लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा है. वह 55 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का जड़ा है. शार्दुल ने इस मैच की पहली पारी में भी अर्धशतक बनाया था. शार्दुल का साथ ऋषभ पंत दे रहे हैं. वह 47 रन पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया का स्कोर 405-6 और उसकी लीड 306 रनों की हो गई है.
टीम इंडिया की लीड 276 रनों की हो गई है. शार्दुल 36 और पंत 37 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 63 रनों की साझेदारी हो चुकी है. टीम इंडिया का स्कोर 375-6 है.
टीम इंडिया की लीड 250 रनों से ज्यादा की हो गई है. शार्दुल ठाकुर 22 और पंत 29 रन बल्लेबाजी कर रहे हैं. इंडिया का स्कोर 353-6 है.
लंच के बाद का खेल शुरू हो गया है. क्रीज पर ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर हैं. इंडिया का स्कोर 335-6 है. उसकी लीड 236 रनों की हो गई है.
चौथे दिन का पहला सत्र समाप्त हो गया है. टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 329 रन बनाए हैं. पंत 16 रन और शार्दुल 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं. टीम इंडिया की लीड 230 रनों की हो चुकी है.
टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. कप्तान कोहली आउट हो गए हैं. वह 44 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. कोहली को मोईन अली ने आउट किया है. स्लिप में क्रेग ओवरटन ने उनका कैच लपका. 312 के स्कोर पर भारत का छठा विकेट गिरा है. उसकी लीड 213 रनों की हो गई है.
टीम इंडिया 200 रनों से आगे हो गई है. उसका स्कोर 299-5 है. कोहली 40 और पंत 3 रन पर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया को पांचवां झटका लगा है. टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का बल्ला फिर खामोश रहा है. वह बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. 296 के स्कोर पर इंडिया का पांचवां विकेट गिरा है. उसकी लीड 197 रनों की हो चुकी है.
टीम इंडिया को चौथा झटका लगा है. रवींद्र जडेजा आउट हो गए हैं. क्रिस वोक्स ने उन्हें LBW किया है. जडेजा 17 रन पर आउट हुए हैं. 296 के स्कोर पर इंडिया का चौथा विकेट गिरा है. उसकी लीड 197 रनों की हो चुकी है.
टीम इंडिया ने चौथे दिन की शुरुआत अच्छी की है. आधे घंटे का खेल हो चुका है. और उसने एक भी विकेट नहीं खोया है. कोहली 36 और जडेजा 17 रन पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया का स्कोर 292-3 है. उसकी लीड 193 रनों की हो गई है. कोहली के बल्ले से शानदार शॉट देखने को मिले हैं.
टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. वह आइसोलेशन में हैं. शास्त्री के अलावा बॉलिंग कोच भरत अरुण और सपोर्ट स्टाफ के दो अन्य सदस्यों को भी आइसोलेशन में रखा गया है.
टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 27 और रवींद्र जडेजा 12 रन पर खेल रहे हैं. इंडिया की लीड 179 रनों की हो चुकी है.
ये पढ़ें- मैच के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका, रवि शास्त्री को कोरोना, आइसोलेशन में बॉलिंग कोच
तीसरे दिन का खेल खराब रोशनी की वजह से समय से पहले खत्म हो गया. स्टंप्स तक टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाए. उसकी लीड 171 रनों की हो गई है. विराट कोहली 22 और जडेजा 9 रन पर नाबाद हैं.