Advertisement

IND vs ENG 2nd ODI: युजवेंद्र चहल की फिरकी पर नाचे अंग्रेज बल्लेबाज, 39 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में युजवेंद्र चहल ने 47 रन देकर चार विकेट लिए. यह लॉर्ड्स के मैदान पर किसी भारतीय गेंदबाज का वनडे क्रिकेट में बेस्ट प्रदर्शन रहा.

युजवेंद्र चहल (@Getty) युजवेंद्र चहल (@Getty)
aajtak.in
  • लंदन,
  • 15 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST
  • चहल ने लॉर्ड्स वनडे में किया शानदार प्रदर्शन
  • 47 रन देकर चटकाए चार बड़े विकेट

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में आयोजित दूसरे वनडे मुकाबले में स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल की फिरकी का जादू देखने को मिला. चहल ने 10 ओवर्स के अपने स्पैल में 47 रन देकर चार विकेट लिए. उन्होंने जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स और मोईन अली के विकेट चटकाए. चहल ने अपनी इस शानदार बॉलिंग के दौरान एक स्पेशल रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

Advertisement

चहल अब लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर एक वनडे मैच में चार या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए. इससे पहले लॉर्ड्स के मैदान पर वनडे क्रिकेट में भारत के लिए बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन दिग्गज खिलाड़ी मोहिंदर अमरनाथ ने किया था.

अमरनाथ जिन्होंने 1983 में इस मैदान पर वर्ल्ड कप फाइनल मैच में 12 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे. आशीष नेहरा और हरभजन सिंह भी एलीट पैनल का हिस्सा हैं, जिन्होंने तीन-तीन विकेट लिए थे.

लॉर्ड्स में भारतीय बॉलर्स का बेस्ट प्रदर्शन (ODI)

4/47 - युजवेंद्र चहल

3/12 - मोहिंदर अमरनाथ

3/26 - आशीष नेहरा

3/28 - हरभजन सिंह

इंग्लैड ने बनाए थे 246 रन

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 49 ओवर्स में 246 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए मोईन अली ने सबसे ज्यादा 47 और डेविड विली ने 41 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 38 और लियाम लिविंगस्टोन ने 33 रनों की पारियां खेलीं. भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा चार सफलताएं प्राप्त कीं. वहीं हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट हासिल हुआ.

Advertisement

चहल का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

युजवेंद्र चहल ने साल 2016 में भारत के लिए डेब्यू किया था. चहल के नाम पर 63 वनडे में 104 और 62 टी20 इंटरनेशनल में 79 विकेट दर्ज हैं. वह फिलहाल टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं. चहल 166 विकेट्स के साथ आईपीएल में  सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर है. गौरतलब है कि आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो (183) के नाम है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement