Advertisement

India vs England Playing 11 Ranchi Test: 3 स्प‍िनर, 2 पेसर...रांची टेस्ट में रोहित शर्मा ने निकाला पुराना फॉर्मूला, ऐसी है टीम इंड‍िया की प्लेइंग 11

IND vs ENG 4th Test day 1 live Update: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला आज से रांची में हैं. इस मैच में रोहित शर्मा 3 स्प‍िनर्स के साथ उतरे, वहीं डेब्यूमैन आकाशदीप और मोहम्मद स‍िराज टीम इंडिया में 2 पेसर्स हैं.

आकाश दीप कप्तान रोहित शर्मा के साथ (BCCI) आकाश दीप कप्तान रोहित शर्मा के साथ (BCCI)
aajtak.in
  • रांची ,
  • 23 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST

Team India Playing 11 Ranchi 4th Test: बिना जसप्रीत बुमराह के रांची में खेलने उतरी भारतीय टीम ने ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किए, रोहित शर्मा टॉस के समय आए और कहा कि टीम में महज एक बदलाव है.

जसप्रीत बुमराह की जगह आकाश दीप खेल रहे हैं. आकाश दीप घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. आकाश दीप भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 313वें ख‍िलाड़ी बन गए हैं. 

Advertisement

ऐसे में भारतीय टीम ने रांची टेस्ट में भी राजकोट वाला फॉर्मुला निकाला और 3 स्प‍िनर्स (जडेजा, कुलदीप, अश्व‍िन) और दो पेसर (आकाश दीप, मोहम्मद सिराज) के साथ उतरी. यानी राजकोट टेस्ट वाला ही पुराना फॉर्मुला रोहित ने रांची में लागू किया. राजकोट टेस्ट में खेलने उतरी भारतीय टीम से महज एक चेंज देखने को म‍िला.

बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत रेस्ट दिया, वहीं  आकाश दीप का टेस्ट डेब्यू हुआ है. आकाश दीप को टेस्ट कैप हेडकोच राहुल द्रव‍िड़ ने पहनाई. 27 साल के आकाश दीप मूलत: बिहार के डेहरी के रहने वाले हैं, लेक‍िन वो घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं. 

आकाश दीप का शानदार रहा है घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड 

आकाश दीप ने साल 2019 में ही घरेलू क्रिकेट में फर्स्ट क्लास, ल‍िस्ट ए और टी20 में डेब्यू किया. वहीं वो आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हैं. अब तक आईपीएल के वो केवल 2 सीजन 2022 और 2023 खेले हैं. जहां उनके नाम कुल 7 मैचों में 6 विकेट हैं. 

आकाश दीप का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन

30 फर्स्ट क्लास मैच- 104 विकेट 
28 लिस्ट ए मैच- 42    विकेट 
41 टी20 मैच-  48 विकेट 
 

Advertisement

रांची टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग-11: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.

चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर.

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रनों से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापत्तनम  (भारत 106 रनों से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट (भारत 434 रनों से जीता)
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

2012 के बाद से घर पर सीरीज नहीं हारा भारत

भारतीय टीम की निगाहें घरेलू मैदान पर लगातार 17वीं सीरीज जीतने पर लगी हैं. साल 2012 में एलिस्टर कुक की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम से हारने के बाद भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करती रही है. उसके बाद उसने जो 47 टेस्ट मैच के लिए उनमें से 38 में जीत दर्ज की है. इस बीच उसे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से ही हार का सामना करना पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement