Advertisement

आंकड़ों ने पहले ही बता दिए थे- क्या होगा बारिश प्रभावित लॉर्ड्स टेस्ट का नतीजा

बारिश के कारण लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन का खेल न होने के बावजूद इंग्लैंड का तीन दिन के अंदर ही मैच जीतना उसके खिलाड़ियों के शानदार फॉर्म को दर्शाता है.

संजय बांगड़, रवि शास्त्री, विराट कोहली (getty) संजय बांगड़, रवि शास्त्री, विराट कोहली (getty)
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

आखिरकार वर्षा प्रभावित लॉर्ड्स टेस्ट का नतीजा इंग्लैंड के पक्ष में रहा. मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ने के बाद चौथे ही दिन टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों पारी और 159 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. बारिश के कारण पहले दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी, जबकि बाकी दिन भी बारिश की आंख मिचौली चलती रही.

Advertisement

इंग्लैंड में विराट ब्रिगेड की शर्मनाक शिकस्त, पारी से हार कर सीरीज में 0-2 से पिछड़े

दरअसल, ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर जब-जब बारिश से पहले दिन का खेल नहीं हो पाया, इंग्लैंड ने वह टेस्ट मैच नहीं गंवाया. यह छठा मौका था, जब लॉर्ड्स में बारिश की वजह से पहले दिन का खेल धुला. जिनमें से इंग्लैंड की यह तीसरी जीत रही, जबकि तीन ड्रॉ रहे.

ऐसा 17 साल बाद हुआ, जब ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर किसी टेस्ट का पहला दिन बारिश की वजह से नहीं हो पाया. आखिरी बार 17 मई 2001 को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था. इंग्लैंड ने वह टेस्ट मैच तीसरे ही दिन पारी और 9 रनों से जीत लिया था.

लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद विराट ने माना- गलत टीम के साथ मैदान में उतरे थे

Advertisement

लॉर्ड्स टेस्ट में कब-कब बारिश की वजह से पहले दिन का खेल धुला, नतीजे-

1954: इंग्लैंड vs पाकिस्तान (शुरुआती तीन दिन खेल नहीं हो पाया) नतीजा- ड्रॉ

1964: एशेज- इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया (शुरुआती दो दिन खेल नहीं हो पाया), नतीजा- ड्रॉ

1978: इंग्लैंड vs पाकिस्तान, नतीजा- इंग्लैंड जीता

1997: एशेज- इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया - नतीजा- ड्रॉ

2001: इंग्लैंड vs पाकिस्तान (इंग्लैंड जीता)

2018: इंग्लैंड Vs भारत (इंग्लैंड जीता)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement