टीम इंडिया के लिए किस्मत एक बार फिर धोखा दे दी गई है. भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 का स्कोर बनाया था. लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने ऐसा धोया कि भारतीय बॉलर्स ने पूरी तरह सरेंडर कर दिया. इंग्लैंड ने इस मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज की है, एलेक्स हेल्स ने 86 और जोस बटलर ने 80 रनों की पारी खेली है.
क्लिक करें: हार के बाद भावुक हुए रोहित शर्मा, डगआउट में निकले आंसू, कोहली भी निराश
क्लिक करें: सेमीफाइनल में करारी हार पर टीम इंडिया ट्रोल, खिलाड़ियों पर भड़के फैन्स
सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया के बॉलर्स ने बेड़ा गरक करवा दिया. भुवनेश्वर कुमार ने सिर्फ 2 ओवर में 25 रन लुटवा दिए तो मोहम्मद शमी भी इस मैच में भारी साबित हुए. यही कारण रहा कि टीम इंडिया एक भी विकेट नहीं ले सकी और बटलर-हेल्स के आगे बुरी तरह सरेंडर कर दिया.
भुवनेश्वर कुमार- 2 ओवर, 25 रन
अर्शदीप सिंह- 2 ओवर, 15 रन
अक्षर पटेल- 4 ओवर, 30 रन
मोहम्मद शमी- 3 ओवर, 39 रन
रविचंद्रन अश्विन- 2 ओवर, 27 रन
हार्दिक पंड्या- 3 ओवर, 34 रन
क्लिक करें: वर्ल्ड कप के लिए बढ़ा इंतजार, ऐसे खत्म हुआ भारत का सफर, टूटे करोड़ों दिल
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत का सफर खत्म हो गया है. इंग्लैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में भारत को बुरी तरह मात दी है. एलेक्स हेल्स और जोस बटलर के आगे टीम इंडिया की बॉलिंग यूनिट ने घुटने टेक दिए और भारत को एक बुरी हार झेलनी पड़ी है. भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 का स्कोर बनाया था, जवाब में इंग्लैंड ने बेहद ही आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया है.
इंग्लैंड ने इस पारी में एक भी विकेट नहीं गिरने दिया, जो बताता है कि किस तरह भारतीय बॉलर ने घुटने टेक दिए. इंग्लैंड की ओर से एलेक्स हेल्स ने 47 बॉल में 86 रन बनाए, जबकि कप्तान जोस बटलर ने 49 बॉल में 80 रन बनाए. इंग्लैंड ने 169 रनों के टारगेट को सिर्फ 16 ओवर में हासिल कर लिया.
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने पूरी तरह सरेंडर कर दिया है. एलेक्स हेल्स के बाद अब जोस बटलर की भी फिफ्टी हो गई है. इंग्लैंड को अब 42 बॉल में सिर्फ 29 रनों की जरूरत है. टीम इंडिया के हाथ से मैच और वर्ल्ड कप दोनों ही निकलते हुए नज़र आ रहे हैं.
इंग्लैंड ने इस मैच को अब एक तरफा बना दिया है, 11वें ओवर में ही टीम का स्कोर 100 के पार चला गया है और अभी तक एक भी विकेट नहीं गिरा है. टीम इंडिया के बॉलर्स पूरी तरह से फेल नज़र आ रहे हैं और अब जीत के लिए सिर्फ 60 रनों की जरूरत है.
इंग्लैंड की पारी के 9 ओवर खत्म हो गए हैं और स्कोर 91 पर पहुंच गया है. इंग्लैंड के लिए एलेक्स हेल्स ने फिफ्टी जमा दी है, जबकि जोस बटलर भी 36 रनों के स्कोर पर खेल रहे हैं. भारतीय बॉलर्स ने पूरी तरह घुटने टेक दिए हैं और अब इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए सिर्फ 78 रनों की जरूरत है.
इंग्लैंड की पारी के 7 ओवर खत्म हो गए हैं और स्कोर बिना विकेट खोए 75 रन हो गया है. एलेक्स हेल्स 42 रन बनाकर और जोस बटलर 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. अब जीत के लिए सिर्फ 94 रनों की जरूरत है.
इंग्लैंड ने शुरुआती ओवर्स में ही अपने इरादे साफ कर दिए हैं और टीम इंडिया के बॉलर्स पर जोस बटलर और एलेक्स हेल्स टूट पड़े. 4 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 41 रन हो गया है. इंग्लैंड को जीत के लिए 96 बॉल में 128 रनों की जरूरत है.
इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है और यहां शुरुआत तूफानी हुई है. पहले ही ओवर में इंग्लैंड ने 13 रन बना दिए हैं. भुवनेश्वर कुमार के इस ओवर में भारत को 3 चौके खाने पड़े हैं. इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ओपनिंग कर रहे हैं.
क्लिक करें: टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फेल, राहुल-रोहित और सबसे बड़ी उम्मीद सूर्या भी फ्लॉप
हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल मैच में कमाल कर दिया. जब भारतीय टीम मुश्किल में थी, उस वक्त हार्दिक ने यहां शानदार बल्लेबाजी की और सिर्फ 33 बॉल में 63 रनों की पारी खेली. हार्दिक पंड्या ने इस दौरान 4 चौके और 5 छक्के जमाए. हार्दिक की ये पारी ना होती तो शायद भारत इस मैच में काफी संघर्ष कर रहा होता.
हार्दिक पंड्या की इस पारी के बदौलत भारत ने 20 ओवर में 168 का स्कोर बनाया है. टीम इंडिया ने इस पारी में कुल 6 विकेट गंवाए. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या 63 और विराट कोहली 50 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.
हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया के लिए कमाल कर दिया है. एक वक्त पर जो टीम इंडिया बड़े शॉट के लिए तरस रही थी, वहां हार्दिक पंड्या ने 29 बॉल में तूफानी फिफ्टी जड़ दी है. हार्दिक ने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के जमा दिए हैं.
विराट कोहली की शानदार फॉर्म जारी है और सेमीफाइनल में भी उन्होंने टीम इंडिया को संकट से बाहर निकाला है. इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली ने फिफ्टी पूरी कर ली है और यह उनकी टी-20 क्रिकेट में 37वीं फिफ्टी है. विराट कोहली ने इस पारी में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 रन पूरे कर लिए हैं, ऐसा करने वाले वह पहले क्रिकेटर हैं. विराट कोहली इस पारी में 40 बॉल में 50 रन बना पाए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.
टीम इंडिया के लिए हार्दिक पंड्या और विराट कोहली की पार्टनरशिप चमत्कारिक साबित हो रही है. दोनों ने 14 ओवर के बाद टीम इंडिया ने गियर बदला और लगातार बाउंड्री मारना शुरू किया. भारत का स्कोर 130 के पार चला गया है और आखिरी 3 ओवर बाकी हैं.
टीम इंडिया की पारी के 15 ओवर पूरे हो चुके हैं और भारत का स्कोर 3 विकेट पर 100 रन हो गया है. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या, विराट कोहली क्रीज पर हैं. भारत को बड़े स्कोर की तरफ जाना है कि अब बड़े हिट लगाने की शुरुआत करनी ही होगी.
टी-20 वर्ल्ड कप में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव सेमीफाइनल में ज्यादा कमाल नहीं कर पाए. सिर्फ 10 बॉल में 14 रन बनाकर सूर्यकुमार यादव आउट हो गए और भारत का तीसरा विकेट गिर गया है. भारत का स्कोर 12 ओवर में 77 रन पर तीन विकेट हो गया है.
टीम इंडिया की पारी के 10 ओवर खत्म हो गए हैं और स्कोर 2 विकेट खोकर सिर्फ 62 रन है. भारत की ओर से विराट कोहली 26 रन, सूर्यकुमार यादव 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं. आखिरी दस ओवर में अब टीम इंडिया को धमाकेदार बैटिंग की उम्मीद है.
टीम इंडिया को दूसरा झटका लग गया है, कप्तान रोहित शर्मा 27 रन बनाकर आउट हो गए हैं. रोहित ने 28 बॉल में यह स्कोर बनाया और उनका स्ट्राइक रेट 96 का रहा. भारत का स्कोर 9 ओवर के बाद 57 रन हो गया है और दो विकेट गिर चुके हैं.
क्लिक करें: दिनेश कार्तिक ने जीता दिल, सेमीफाइनल में खुद नहीं खेले... ऋषभ पंत को कराई प्रैक्टिस
टीम इंडिया का स्कोर 50 रनों के पार चला गया है. पारी के 8 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 51 रन हो गया है विराट कोहली 22, रोहित शर्मा 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. अब टीम इंडिया को कुछ बड़े शॉट की उम्मीद है.
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अब अटैकिंग मोड में खेलना शुरू कर दिया है. पावरप्ले के आखिरी दो-तीन ओवर्स में टीम इंडिया ने तेज़ी से बल्लेबाजी की. 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 38 रन हो गया है, जबकि एक विकेट गिर चुका है.
तीन ओवर का मैच हो गया है और टीम इंडिया का स्कोर 11 ही रन है, भारत के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं. इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन बॉलिंग का नजारा पेश किया है.
क्लिक करें: पाकिस्तानी फैन्स को लगा हार से डर, इंडिया को फाइनल में नहीं देखना चाहते, VIDEO
सेमीफाइनल में टीम इंडिया को पहला झटका लग गया है. केएल राहुल एक बार फिर फ्लॉप हुए हैं और सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए हैं. क्रिस वोक्स की बॉल पर केएल राहुल अपना कैच जोस बटलर को थमा बैठे. भारत का स्कोर 1.4 ओवर में 9 रन पर एक विकेट हो गया है.
भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है और केएल राहुल, रोहित शर्मा क्रीज पर हैं. केएल राहुल ने पहली बॉल पर ही चौका जमा दिया है और अब हर किसी की नज़र दोनों ओपनर्स पर हैं. पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 6 रन हो गया है.
भारत ने इस मुकाबले में टॉस गंवा दिया है और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने पहले बॉलिंग का फैसला लिया है. एडिलेड के रिकॉर्ड को देखें तो यहां पर टॉस हारने वाली टीम ही मैच जीतती है, भारत के साथ अब क्या होता है देखना होगा. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त कहा कि अगर वह टॉस जीतते तो बैटिंग ही लेते, ऐसे में अब भारत की नज़र बड़ा स्कोर बनाने पर है.
क्लिक करें: फाइनल का टिकट पक्का! इंग्लैंड के खिलाफ भारत के हक में आया टॉस का फैसला
भारत की प्लेइंग-11: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, फिलिप सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वॉॉक्स, आदिल रशीद
क्लिक करें: इंग्लैंड से सेमीफाइनल में टीम इंडिया टॉस हारी, तो जीत पक्की! जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
क्लिक करें: पाकिस्तान के ये 3 फॉर्मूले अपनाए, तो सेमीफाइनल ही नहीं फाइनल में भी भारत की जीत पक्की!
क्लिक करें: बारिश से धुला भारत-इंग्लैंड का सेमीफाइनल, तो पाकिस्तान से फाइनल में कौन भिड़ेगा?
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक/ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन/युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.
इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, डेविड मलान/फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन और आदिल राशिद.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत-इंग्लैंड फुल स्क्वॉड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.
इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, टायमल मिल्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.
रिजर्व प्लेयर: लियाम डॉसन और रिचर्ड ग्लीसन.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाले में आज (10 नवंबर) भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से है. दोनों टीमों के बीच यह महामुकाबला एडिलेड ओवल में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. जहां टीम इंडिया अपने ग्रुप में टॉप रहकर अंतिम चार में पहुंची है. वहीं इंग्लैंड ने ग्रुप-1 में दूसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया था. अब इस सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता का सामना फाइनल में पाकिस्तान से होगा. गौरतलब है कि पाकिस्तानी टीम ने पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से शिकस्त दी थी.