Advertisement

Ind Vs Eng Semifinal Live Score: सेमीफाइनल में भारत की शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने 10 विकेट से रौंदा, टूट गया वर्ल्ड कप का सपना

aajtak.in | नई दिल्ली | 10 नवंबर 2022, 5:20 PM IST

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का सफर खत्म हो गया है. गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ हुए सेमीफाइनल में भारत की 10 विकेट से हार हुई है और इंग्लैंड फाइनल में पहुंच गया है. इंग्लैंड का मुकाबला अब 13 नवंबर को पाकिस्तान से फाइनल में होगा.

हाइलाइट्स

  • टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत का सफर खत्म
  • इंग्लैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में बुरी तरह हराया
  • जोस बटलर और एलेक्स हेल्स के आगे घुटने टेके
  • फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगा इंग्लैंड

टीम इंडिया के लिए किस्मत एक बार फिर धोखा दे दी गई है. भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 का स्कोर बनाया था. लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने ऐसा धोया कि भारतीय बॉलर्स ने पूरी तरह सरेंडर कर दिया. इंग्लैंड ने इस मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज की है, एलेक्स हेल्स ने 86 और जोस बटलर ने 80 रनों की पारी खेली है. 

5:20 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की करारी हार के बाद रो पड़े रोहित शर्मा

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक करें: हार के बाद भावुक हुए रोहित शर्मा, डगआउट में निकले आंसू, कोहली भी निराश

4:50 PM (2 वर्ष पहले)

खिलाड़ियों पर भड़क गए फैन्स

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक करें: सेमीफाइनल में करारी हार पर टीम इंडिया ट्रोल, खिलाड़ियों पर भड़के फैन्स

4:44 PM (2 वर्ष पहले)

भारतीय बॉलर्स ने करवाया बेड़ा गरक

Posted by :- Mohit Grover

सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया के बॉलर्स ने बेड़ा गरक करवा दिया. भुवनेश्वर कुमार ने सिर्फ 2 ओवर में 25 रन लुटवा दिए तो मोहम्मद शमी भी इस मैच में भारी साबित हुए. यही कारण रहा कि टीम इंडिया एक भी विकेट नहीं ले सकी और बटलर-हेल्स के आगे बुरी तरह सरेंडर कर दिया.

भुवनेश्वर कुमार- 2 ओवर, 25 रन
अर्शदीप सिंह- 2 ओवर, 15 रन
अक्षर पटेल- 4 ओवर, 30 रन
मोहम्मद शमी- 3 ओवर, 39 रन
रविचंद्रन अश्विन- 2 ओवर, 27 रन
हार्दिक पंड्या- 3 ओवर, 34 रन
 

4:41 PM (2 वर्ष पहले)

वर्ल्ड कप में ऐसा रहा भारत का सफर

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक करें: वर्ल्ड कप के लिए बढ़ा इंतजार, ऐसे खत्म हुआ भारत का सफर, टूटे करोड़ों दिल

Advertisement
4:32 PM (2 वर्ष पहले)

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की हार

Posted by :- Mohit Grover

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत का सफर खत्म हो गया है. इंग्लैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में भारत को बुरी तरह मात दी है. एलेक्स हेल्स और जोस बटलर के आगे टीम इंडिया की बॉलिंग यूनिट ने घुटने टेक दिए और भारत को एक बुरी हार झेलनी पड़ी है. भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 का स्कोर बनाया था, जवाब में इंग्लैंड ने बेहद ही आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया है. 

इंग्लैंड ने इस पारी में एक भी विकेट नहीं गिरने दिया, जो बताता है कि किस तरह भारतीय बॉलर ने घुटने टेक दिए. इंग्लैंड की ओर से एलेक्स हेल्स ने 47 बॉल में 86 रन बनाए, जबकि कप्तान जोस बटलर ने 49 बॉल में 80 रन बनाए. इंग्लैंड ने 169 रनों के टारगेट को सिर्फ 16 ओवर में हासिल कर लिया. 

4:20 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड ने पक्की की अपनी जीत ?

Posted by :- Mohit Grover

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने पूरी तरह सरेंडर कर दिया है. एलेक्स हेल्स के बाद अब जोस बटलर की भी फिफ्टी हो गई है. इंग्लैंड को अब 42 बॉल में सिर्फ 29 रनों की जरूरत है. टीम इंडिया के हाथ से मैच और वर्ल्ड कप दोनों ही निकलते हुए नज़र आ रहे हैं.

4:13 PM (2 वर्ष पहले)

हाथ से निकल गया मैच?

Posted by :- Mohit Grover

इंग्लैंड ने इस मैच को अब एक तरफा बना दिया है, 11वें ओवर में ही टीम का स्कोर 100 के पार चला गया है और अभी तक एक भी विकेट नहीं गिरा है. टीम इंडिया के बॉलर्स पूरी तरह से फेल नज़र आ रहे हैं और अब जीत के लिए सिर्फ 60 रनों की जरूरत है. 

4:00 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर 91/0

Posted by :- Mohit Grover

इंग्लैंड की पारी के 9 ओवर खत्म हो गए हैं और स्कोर 91 पर पहुंच गया है. इंग्लैंड के लिए एलेक्स हेल्स ने फिफ्टी जमा दी है, जबकि जोस बटलर भी 36 रनों के स्कोर पर खेल रहे हैं. भारतीय बॉलर्स ने पूरी तरह घुटने टेक दिए हैं और अब इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए सिर्फ 78 रनों की जरूरत है.

3:50 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड के बल्लेबाजों के आगे पस्त हुए भारतीय बॉलर्स

Posted by :- Mohit Grover

इंग्लैंड की पारी के 7 ओवर खत्म हो गए हैं और स्कोर बिना विकेट खोए 75 रन हो गया है. एलेक्स हेल्स 42 रन बनाकर और जोस बटलर 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. अब जीत के लिए सिर्फ 94 रनों की जरूरत है.

Advertisement
3:37 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड की ताबड़तोड़ बैटिंग

Posted by :- Mohit Grover

इंग्लैंड ने शुरुआती ओवर्स में ही अपने इरादे साफ कर दिए हैं और टीम इंडिया के बॉलर्स पर जोस बटलर और एलेक्स हेल्स टूट पड़े. 4 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 41 रन हो गया है. इंग्लैंड को जीत के लिए 96 बॉल में 128 रनों की जरूरत है. 

3:25 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड की तूफानी शुरुआत

Posted by :- Mohit Grover

इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है और यहां शुरुआत तूफानी हुई है. पहले ही ओवर में इंग्लैंड ने 13 रन बना दिए हैं. भुवनेश्वर कुमार के इस ओवर में भारत को 3 चौके खाने पड़े हैं. इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ओपनिंग कर रहे हैं.

3:21 PM (2 वर्ष पहले)

सेमीफाइनल में फेल हो गया भारत का टॉप ऑर्डर

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक करें: टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फेल, राहुल-रोहित और सबसे बड़ी उम्मीद सूर्या भी फ्लॉप

3:09 PM (2 वर्ष पहले)

हार्दिक की पारी ने कर दिया कमाल, इंग्लैंड को 169 का टारगेट

Posted by :- Mohit Grover

हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल मैच में कमाल कर दिया. जब भारतीय टीम मुश्किल में थी, उस वक्त हार्दिक ने यहां शानदार बल्लेबाजी की और सिर्फ 33 बॉल में 63 रनों की पारी खेली. हार्दिक पंड्या ने इस दौरान 4 चौके और 5 छक्के जमाए. हार्दिक की ये पारी ना होती तो शायद भारत इस मैच में काफी संघर्ष कर रहा होता.
 

हार्दिक पंड्या की इस पारी के बदौलत भारत ने 20 ओवर में 168 का स्कोर बनाया है. टीम इंडिया ने इस पारी में कुल 6 विकेट गंवाए. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या 63 और विराट कोहली 50 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.

2:59 PM (2 वर्ष पहले)

हार्दिक पंड्या की तूफानी फिफ्टी

Posted by :- Mohit Grover


हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया के लिए कमाल कर दिया है. एक वक्त पर जो टीम इंडिया बड़े शॉट के लिए तरस रही थी, वहां हार्दिक पंड्या ने 29 बॉल में तूफानी फिफ्टी जड़ दी है. हार्दिक ने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के जमा दिए हैं.

Advertisement
2:51 PM (2 वर्ष पहले)

विराट कोहली की फिफ्टी पूरी

Posted by :- Mohit Grover

विराट कोहली की शानदार फॉर्म जारी है और सेमीफाइनल में भी उन्होंने टीम इंडिया को संकट से बाहर निकाला है. इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली ने फिफ्टी पूरी कर ली है और यह उनकी टी-20 क्रिकेट में 37वीं फिफ्टी है. विराट कोहली ने इस पारी में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 रन पूरे कर लिए हैं, ऐसा करने वाले वह पहले क्रिकेटर हैं. विराट कोहली इस पारी में 40 बॉल में 50 रन बना पाए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.

2:49 PM (2 वर्ष पहले)

हार्दिक और कोहली ने कर दी बाउंड्री की बरसात

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया के लिए हार्दिक पंड्या और विराट कोहली की पार्टनरशिप चमत्कारिक साबित हो रही है. दोनों ने 14 ओवर के बाद टीम इंडिया ने गियर बदला और लगातार बाउंड्री मारना शुरू किया. भारत का स्कोर 130 के पार चला गया है और आखिरी 3 ओवर बाकी हैं.

2:33 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 100 के पार, 15 ओवर पूरे

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया की पारी के 15 ओवर पूरे हो चुके हैं और भारत का स्कोर 3 विकेट पर 100 रन हो गया है. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या, विराट कोहली क्रीज पर हैं. भारत को बड़े स्कोर की तरफ जाना है कि अब बड़े हिट लगाने की शुरुआत करनी ही होगी. 

2:23 PM (2 वर्ष पहले)

सूर्यकुमार यादव भी आउट हुए

Posted by :- Mohit Grover

टी-20 वर्ल्ड कप में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव सेमीफाइनल में ज्यादा कमाल नहीं कर पाए. सिर्फ 10 बॉल में 14 रन बनाकर सूर्यकुमार यादव आउट हो गए और भारत का तीसरा विकेट गिर गया है. भारत का स्कोर 12 ओवर में 77 रन पर तीन विकेट हो गया है. 

2:12 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की पारी के 10 ओवर पूरे

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया की पारी के 10 ओवर खत्म हो गए हैं और स्कोर 2 विकेट खोकर सिर्फ 62 रन है. भारत की ओर से विराट कोहली 26 रन, सूर्यकुमार यादव 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं. आखिरी दस ओवर में अब टीम इंडिया को धमाकेदार बैटिंग की उम्मीद है. 
 

Advertisement
2:07 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का दूसरा विकेट गिरा

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया को दूसरा झटका लग गया है, कप्तान रोहित शर्मा 27 रन बनाकर आउट हो गए हैं. रोहित ने 28 बॉल में यह स्कोर बनाया और उनका स्ट्राइक रेट 96 का रहा. भारत का स्कोर 9 ओवर के बाद 57 रन हो गया है और दो विकेट गिर चुके हैं.

2:06 PM (2 वर्ष पहले)
2:02 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 50 के पार, कोहली-रोहित क्रीज पर

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया का स्कोर 50 रनों के पार चला गया है. पारी के 8 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 51 रन हो गया है विराट कोहली 22, रोहित शर्मा 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. अब टीम इंडिया को कुछ बड़े शॉट की उम्मीद है. 

1:55 PM (2 वर्ष पहले)

पावरप्ले खत्म, भारत का स्कोर 38/1

Posted by :- Mohit Grover

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अब अटैकिंग मोड में खेलना शुरू कर दिया है. पावरप्ले के आखिरी दो-तीन ओवर्स में टीम इंडिया ने तेज़ी से बल्लेबाजी की. 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 38 रन हो गया है, जबकि एक विकेट गिर चुका है. 

1:44 PM (2 वर्ष पहले)

शुरुआती तीन ओवर में भारत की धीमी शुरुआत

Posted by :- Mohit Grover

तीन ओवर का मैच हो गया है और टीम इंडिया का स्कोर 11 ही रन है, भारत के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं. इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन बॉलिंग का नजारा पेश किया है. 

Advertisement
1:41 PM (2 वर्ष पहले)

भारत से घबरा गए पाकिस्तानी फैन्स

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक करें: पाकिस्तानी फैन्स को लगा हार से डर, इंडिया को फाइनल में नहीं देखना चाहते, VIDEO

1:39 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का पहला विकेट गिरा, केएल राहुल आउट

Posted by :- Mohit Grover

सेमीफाइनल में टीम इंडिया को पहला झटका लग गया है. केएल राहुल एक बार फिर फ्लॉप हुए हैं और सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए हैं. क्रिस वोक्स की बॉल पर केएल राहुल अपना कैच जोस बटलर को थमा बैठे. भारत का स्कोर 1.4 ओवर में 9 रन पर एक विकेट हो गया है. 

1:32 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है और केएल राहुल, रोहित शर्मा क्रीज पर हैं. केएल राहुल ने पहली बॉल पर ही चौका जमा दिया है और अब हर किसी की नज़र दोनों ओपनर्स पर हैं. पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 6 रन हो गया है. 

1:13 PM (2 वर्ष पहले)

टॉस ही बनाएगा भारत को बॉस?

Posted by :- Mohit Grover

भारत ने इस मुकाबले में टॉस गंवा दिया है और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने पहले बॉलिंग का फैसला लिया है. एडिलेड के रिकॉर्ड को देखें तो यहां पर टॉस हारने वाली टीम ही मैच जीतती है, भारत के साथ अब क्या होता है देखना होगा.  कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त कहा कि अगर वह टॉस जीतते तो बैटिंग ही लेते, ऐसे में अब भारत की नज़र बड़ा स्कोर बनाने पर है. 

क्लिक करें: फाइनल का टिकट पक्का! इंग्लैंड के खिलाफ भारत के हक में आया टॉस का फैसला

1:10 PM (2 वर्ष पहले)

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Posted by :- Mohit Grover

भारत की प्लेइंग-11: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, फिलिप सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वॉॉक्स, आदिल रशीद

Advertisement
12:41 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड के सामने चमकेंगे अर्शदीप सिंह?

Posted by :- Mohit Grover
12:33 PM (2 वर्ष पहले)

एडिलेड में भारतीय फैन्स छा गए

Posted by :- Mohit Grover
12:16 PM (2 वर्ष पहले)

सेमीफाइनल के लिए तैयार टीम इंडिया ?

Posted by :- Mohit Grover
12:00 PM (2 वर्ष पहले)

एडिलेड में पूरी तरह साफ है आसमान

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
11:33 AM (2 वर्ष पहले)
11:32 AM (2 वर्ष पहले)

सेमीफाइनल मैच में बारिश आई तो क्या ?

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक करें: बारिश से धुला भारत-इंग्लैंड का सेमीफाइनल, तो पाकिस्तान से फाइनल में कौन भिड़ेगा?

11:03 AM (2 वर्ष पहले)

मैच के लिए इंडिया-इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक/ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन/युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.

इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, डेविड मलान/फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन और आदिल राशिद.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत-इंग्लैंड फुल स्क्वॉड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.

इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, टायमल मिल्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.

रिजर्व प्लेयर: लियाम डॉसन और रिचर्ड ग्लीसन.

11:01 AM (2 वर्ष पहले)

भारत और इंग्लैंड का सेमीफाइनल

Posted by :- Mohit Grover

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाले में आज (10 नवंबर) भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से है. दोनों टीमों के बीच यह महामुकाबला एडिलेड ओवल में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. जहां टीम इंडिया अपने ग्रुप में टॉप रहकर अंतिम चार में पहुंची है. वहीं इंग्लैंड ने ग्रुप-1 में दूसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया था. अब इस सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता का सामना फाइनल में पाकिस्तान से होगा. गौरतलब है कि पाकिस्तानी टीम ने पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से शिकस्त दी थी.