
India Vs England T20 WC Semi Final Dates: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का जलवा बरकरार है. सुपर-12 स्टेज के आखिरी मुकाबले में भारत ने जिम्बाब्वे को करारी शिकस्त दे दी है और ग्रुप-2 में टॉप कर लिया है. भारत के साथ पाकिस्तान ने इस ग्रुप से सेमीफाइनल में जगह बना ली है और अब साफ हो गया है कि सेमीफाइनल में कौन-सी टीम किससे भिड़ेगी.
टीम इंडिया को सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना करना है, 10 नवंबर को एडिलेड मैदान में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. यानी वर्ल्ड कप अब सिर्फ दो कदम दूर है, भारत को सेमीफाइनल और फाइनल में जीत हासिल करनी है और 15 साल बाद फिर टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भारतीय कप्तान के हाथ में होगी.
सेमीफाइनल का पूरा शेड्यूल-
• न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान- 9 नवंबर, सिडनी (दोपहर 1.30 बजे)
• भारत बनाम इंग्लैंड- 10 नवंबर, एडिलेड (दोपहर 1.30 बजे)
लाइव मैच से जुड़ी अपडेट यहां पढ़ें...
सेमीफाइनल में पहुंची हैं ये टीमें
• ग्रुप-1: न्यूजीलैंड, इंग्लैंड
• ग्रुप-2: भारत, पाकिस्तान
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का सफर
बनाम पाकिस्तान- चार विकेट से जीत.
बनाम नीदरलैंड्स- 56 रन से जीत.
बनाम साउथ अफ्रीका- 5 विकेट से जीत.
बनाम बांग्लादेश- 5 रनों से जीत.
बनाम जिम्बाब्वे- 71 रनों से जीत
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के सितारे
विराट कोहली- 5 मैच, 246 रन
सूर्यकुमार यादव- 5 मैच, 225 रन
केएल राहुल- 5 मैच, 123 रन
अर्शदीप सिंह- 5 मैच, 10 विकेट
हार्दिक पंड्या- 5 मैच, 8 विकेट
मोहम्मद शमी- 5 मैच, 6 विकेट
भारत और जिम्बाब्वे मैच में क्या हुआ?
टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रनों का स्कोर बनाया, भारत की हालत यहां खराब हो गई थी और 101 के स्कोर पर ही चार विकेट गिर गए थे. लेकिन बाद में सूर्यकुमार यादव ने एक कमाल की पारी खेली, जिसमें उन्होंने सिर्फ 25 बॉल में 61 रन बना डाले. इसी कमाल की पारी के दमपर भारत ने 186 का स्कोर छुआ.
जवाब में जिम्बाब्वे ने पूरी तरह से ही घुटने टेक दिए, जिम्बाब्वे की हालत यह रही कि सिर्फ 36 के स्कोर पर उसके पांच विकेट गिर गए थे. ऐसे में उसका मैच जीतना मुश्किल हो गया. टीम इंडिया रविचंद्रन अश्विन ने 3, हार्दिक पंड्या ने 2 और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिए हैं. जिम्बाब्वे की पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 115 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.
ग्रुप टॉपर बनी है टीम इंडिया
जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच से पहले ही टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी थी, लेकिन यहां पर जीत जरूरी थी. क्योंकि ग्रुप टॉपर होने की वजह से भारत का मुकाबला ग्रुप-1 में दूसरे नंबर पर रही टीम से होगा. इस हिसाब से भारत अब इंग्लैंड से भिड़ेगा. ग्रुप-2 की बात करें तो भारत ने 5 मैच में 4 जीत के साथ 8 प्वाइंट हासिल किए और पाकिस्तान ने 5 मैच में 3 जीत, 2 हार के साथ 6 प्वाइंट हासिल किए.