
भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर पर 22 जनवरी (बुधवार) से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. जबकि अक्षर पटेल को इस सीरीज के लिए उप-कप्तान बनाया गया है. 15 सदस्यीय टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी शामिल किया गया है, जो लगभग 14 महीने बाद एक्शन में लौटे हैं.
अर्शदीप सिंह इतिहास रचने की दहलीज पर
मोहम्मद शमी इस टी20 सीरीज में अर्शदीप सिंह संग पेस अटैक की अगुवाई करेंगे. अर्शदीप हालिया समय में जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं. साल 2024 में अर्शदीप ने 18 टी20 इंटरनेशनल में 7.49 की इकोनॉमी रेट से 36 विकेट लिए थे और वह पिछले वर्ष इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज रहे. अर्शदीप ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने 17 विकेट लेकर भारतीय टीम को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अब यदि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 2 विकेट ले लेते हैं, तो इतिहास रच देंगे. दो विकेट लेते ही अर्शदीप टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. अर्शदीप लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल को पछाड़ देंगे जो काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. बता दें कि चहल अभी टी20 इंटरनेशनल में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज हैं.
युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए अब तक 80 टी20 मैचों में 8.19 की इकोनॉमी रेट से 96 विकेट लिए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद अर्शदीप सिंह ने अब तक 60 टी20I में 8.32 की इकोनॉमी रेट से 95 विकेट चटकाए हैं. जबकि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 90 विकेट्स के साथ इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं.
टी20I में सर्वाधिक विकेट (भारतीय गेंदबाज)
96 विकेट- युजवेंद्र चहल
95 विकेट- अर्शदीप सिंह
90 विकेट- भुवनेश्वर कुमार
89 विकेट- जसप्रीत बुमराह
89 विकेट- हार्दिक पांड्या
बता दें कि भारत दौरे पर इंग्लैंड टीम सबसे पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा. टी20 के बाद भारत-इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. चैम्पियंस ट्रॉफी भी वनडे फॉर्मेट में होगी. ऐसे में यह सीरीज दोनों टीमों के लिए एक प्रैक्टिस के तौर पर होने वाली है. सीरीज का पहला वनडे 6 फरवरी को नागपुर में होगा.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह*, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा.
टी20 सीरीज के लिए इंग्लिश टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.
वनडे सीरीज के लिए इंग्लिश टीम: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.
इंग्लैंड का भारत दौरा
पहला टी20- 22 जनवरी- कोलकाता
दूसरा टी20- 25 जनवरी- चेन्नई
तीसरा टी20- 28 जनवरी- राजकोट
चौथा टी20- 31 जनवरी- पुणे
पांचवा टी20- 2 फरवरी- मुंबई
पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद