Advertisement

India vs England: कप्तान जसप्रीत बुमराह का मैदान छोड़ना पड़ा महंगा, ऋषभ पंत ने गंवा दिए दो रिव्यू

एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी में कुछ देर के लिए ऋषभ पंत भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई दिए. इस दौरान भारत को दो रिव्यू गंवाना पड़ा.

Rishabh Pant (@Getty) Rishabh Pant (@Getty)
aajtak.in
  • बर्मिंघम,
  • 05 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:02 AM IST
  • भारत-इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट जारी
  • इंग्लैंड को मिला है 378 रनों का टारगेट

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट मैच काफी रोमांचक मोड़ पर है. इस मुकाबले के चौथे दिन भारत ने इंग्लैंड को 378 रनों का टारगेट दिया है. जिसके बाद इंग्लैंड की टीम चौथी पारी खेलने उतरी है. अगर भारतीय टीम इस मुकाबले में ड्रॉ या जीत दर्ज कर लेती है तो वह सीरीज पर कब्जा कर लेगी. भारत ने आखिरी बार 2007 में इंग्लिश जमीं पर सीरीज जीतने में सफल रहा था.

Advertisement

इंग्लैंड की दूसरी पारी में कुछ देर के लिए ऋषभ पंत भी भारत की कप्तानी करते हुए दिखाई दिए. उस समय जसप्रीत बुमराह मैदान से बाहर गए थे. हालांकि इस दौरान पंत की कप्तानी कुछ खास नहीं रही और भारत ने दो ओवरों के भीतर दो बेशकीमती रिव्यू भी खो दिए. अभी टेस्ट मैच में प्रति पारी टीमों को तीन रिव्यू मिलते हैं.

पहले जडेजा के ओवर में खोया रिव्यू

सबसे पहले पारी के 31वें ओवर में भारत ने रिव्यू गंवाया. उस ओवर में जडेजा की लेग-स्टंप के बाहर फेंकी गई चौथी गेंद पर जो रूट स्वीप से चूक गए और गेंद पैड पर टकराई. गेंदबाज एवं नजदीकी फील्डर्स के अपील करने के बाद पंत ने रिव्यू लिया. रिप्ले में साफ दिखाई दिया कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई है. ऐसे में भारत का पहला रिव्यू बर्बाद चला गया.

Advertisement

क्लिक करें: भारत के हाथ से निकला एजबेस्टन टेस्ट! बेयरस्टो-रूट ने बिगाड़ा खेल, अब चमत्कार की आस

फिर शमी के ओवर में हुआ वाकया

इसके बाद ठीक अगले ही ओवर में भारत ने एक और रिव्यू गंवाया. शमी के उस ओवर में तीसरी गेंद को जो रूट खेलने से चूक जाते हैं और बॉल घुटने के ऊपर टकरा जाती है. अंपायर रिचर्ड केटलबोरो आश्वस्त नहीं थे और उन्होंने नॉटआउट करार दिया. काफी सोच-विचार के बाद पंत ने फिर रिव्यू लिया, लेकिन इस बार भी यह बेकार गया.

बल्ले से किया शानदार प्रदर्शन

पंत ने बतौर बल्लेबाज एजबेस्टन टेस्ट मैच में कमाल का खेल दिखाया. जहां पहली पारी में ऋषभ पंत ने तूफानी बैटिग करते हुए 146 रनों की पारी खेली. वहीं दूसरी पारी में भी पंत ने 57 रनों का उपयोगी योगदान दिया. पंत की पारी की बदौलत ही भारत इंग्लैंड को 378 रनों का टारगेट देने में सफल रही.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement