
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. रवींद्र जडेजा ने मुश्किल परिस्थितियों में 104 रनों की बेजोड़ पारी खेली. जडेजा के टेस्ट करियर का यह महज तीसरा शतक रहा. उनकी इस पारी के चलते भारतीय टीम पहली पारी में 416 रन बनाने में कामयाब रही थी.
जडेजा की इनिंग्स को लेकर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी बयान दिया है. एंडरसन ने कहा, 'रवींद्र जडेजा पहले नंबर-8 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरते थे. ऐसे में उन्हें बैटिंग करने का कम मौका मिलता था. अब वह नंबर-7 पर बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं और बॉल को अच्छी तरह से छोड़ रहे. वह खुद को अब बल्लेबाज भी मानने लगे हैं.'
2014 में हुआ था एंडरसन-जडेजा विवाद
ये वही जेम्स एंडरसन हैं जिन्होंने साल 2014 में रवींद्र जडेजा के साथ तीखी बहस की थी. पूरा विवाद नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन हुआ था. उस दिन लंच से पहले ही रवींद्र जडेजा और जेम्स एंडरसन के बीच पहले मैदान पर झड़प हुई. फिर एंडरसन लंच के लिए पवेलियन लौटते वक्त जडेजा के साथ-साथ तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भी उलझ पड़े. एंडरसन ने कथित तौर पर जडेजा को भारतीय ड्रेसिंग रूम में आकर दांत तोड़ने की भी धमकी दी.
डेविड बून ने भारत के खिलाफ दिया फैसला
बाद में भारतीय टीम ने जेम्स एंडरसन पर जडेजा के साथ बदतमीजी करने और धक्का मारने का आरोप जड़ा. वहीं, इंग्लिश टीम ने भी जडेजा पर खेल भावना से खिलवाड़ का आरोप लगा डाला. बाद में इस पूरे मामले पर आईसीसी ने गॉर्डन लुइस को ज्यूडिशियल कमिश्नर नियुक्त किया. चौंकाने वाले घटनाक्रम में उस मैच के रेफरी डेविड बून ने लेवल 1 के तहत जडेजा पर जुर्माना लगाते हुए उनकी 50 फीसदी मैच फीस काट ली.
ज्यूडिशियल कमिश्नर से मिली क्लीन चिट
बाद में ज्यूडिशियल कमिश्नर ने सुनवाई के बाद एंडरसन और जडेजा को क्लीन चिट दी. साथ ही यह भी कहा कि जडेजा की फीस भी नहीं काटी जाएगी. एमएस धोनी भी इस पूरे विवाद से काफी खफा थे. इस विवाद को लेकर धोनी ने कहा था, 'पता नहीं मैच रेफरी ने क्या देखकर जडेजा पर जुर्माना लगाया था. हम सही थे, एंडरसन ने लक्ष्मण रेखा लांघी थी.' हैरानी की बात यह भी रही कि स्टेडियम में सीसीटीवी लगे होने के बावजूद ईसीबी के पास उस जगह की फुटेज नहीं थी जहां ये सारा विवाद हुआ था.
अब जडेजा ने किया एंडरसन पर पलटवार
उधर, रवींद्र जडेजा ने भी एंडरसन के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. जडेजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'जब आप रन बनाते हैं तो सबयही कहते हैं कि आप एक अच्छे बैटर हैं. लेकिन मैं क्रीज पर हमेशा से समय देना चाहता हूं. क्रीज पर कोई भी हो, मैं अपना काम करता हूं. यह देखकर अच्छा लगा कि 2014 के बाद एंडरसन को इस बारे में अहसास हुआ.'