Advertisement

India vs England: ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ शतक जड़ लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, धोनी-कपिल भी पीछे छूटे

एबेस्टन टेस्ट मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार 146 रनों की पारी खेली. 24 साल के पंत ने इस शतकीय पारी के दौरान रिकॉर्ड्स की बरसात कर दी.

ऋषभ पंत (@Getty) ऋषभ पंत (@Getty)
aajtak.in
  • बर्मिंघम,
  • 02 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST
  • ऋषभ पंत ने खेली 146 रनों की पारी
  • पंत ने तोड़ डाले कई बड़े रिकॉर्ड्स

इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच के पहले दिन ऋषभ पंत का धूम-धड़ाका देखने को मिला.  पंत ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते हुए 146 रनों की यादगार पारी खेल दी. ऋषभ पंत के टेस्ट करियर का यह पांचवां शतक रहा. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 111 गेंदों की अपनी पारी में 20 चौके और चार छक्के लगाए.

ऋषभ पंत ने अपनी शानदार पारी के दौरान रवींद्र जडेजा के साथ 222 रनों की साझेदारी की. इसके चलते पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 338 रन बना डाले. रवींद्र जडेजा 83 और मोहम्मद शमी शून्य रन बनाकर क्रीज पर थे. 24 साल के पंत ने शतकीय पारी के दौरान रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी.

Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में छठे विकेट की बेस्ट पार्टनरशिप (भारत के लिए)
222 बनाम इंग्लैंड ऋषभ पंत- रवींद्र जडेजा, 2022
222 बनाम साउथ अफ्रीका सचिन तेंदुलकर- मोहम्मद अजहरुद्दीन, 1997
213 बनाम वेस्टइंडीज आर. अश्विन-ऋद्धिमान साहा, 2016
210 बनाम पाकिस्तान एमएस धोनी-इरफान पठान, 2006
204 बनाम इंग्लैंड ऋषभ पंत-केएल राहुल, 2018

धोनी का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा

ऋषभ पंत ने 89 गेंद में सेंचुरी जड़ी जो किसी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की सबसे तेज सेंचुरी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम पर था. धोनी साल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ 93 गेंदों पर शतक जमाया था. साथ ही पंत अब एजबेस्टन के मैदान पर सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.

सचिन-कोहली की बराबरी की

एजबेस्टन में साल 1902‌‌ से टेस्ट मैच खेला जा रहा है, लेकिन इससे पहले किसी बल्लेबाज ने 100 से कम गेंदों पर शतक नहीं बनाया था. ऋषभ पंत एजबेस्टन में टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले महज तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. इससे पहले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ही ऐसा कर पाए थे.

Advertisement

पंत ने पूरे किए 2000 रन

ऋषभ पंत ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में दो हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. पंत ऐसा करने वाले भारत के महज चौथे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी, सैयद किरमानी, फारुख इंजीनियर ही टेस्ट में दो हजार से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रहे थे. यही नहीं ऋषभ पंत अब टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन बनाने वाले सबसे युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन गए हैं.

इस साल पंत का दूसरा शतक

ऋषभ पंत का 2022 में यह दूसरा शतक है. इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ जनवरी में आयोजित केपटाउन टेस्ट में भी पंत ने 100 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में पंत अब एक कैलेंडर ईयर में दो शतक लगाने वाले चौथे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा पंत एशिया के बाहर चार शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर भी बन गए हैं. विजय मांजरेकर, ऋद्धिमान साहा और अजय रात्रा के नाम पर एशिया से बाहर तीन-तीन शतक दर्ज हैं.

एक कैलेंडर वर्ष में दो टेस्ट शतक (भारतीय WK)
1964 बी. कुंदरन
2009 एमएस धोनी
2017 ऋद्धिमान साहा
2022 ऋषभ पंत

वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके

ऋषभ पंत अब एशिया के बाहर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में वीरेंद्र सहवाग पहले नंबर पर हैं. सहवाग ने साल 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 78 गेंदों में शतक जड़ा था. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अजहरुद्दीन हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1990 में लॉर्ड्स में 88 गेंदों में शतक लगाया था.

Advertisement

इंग्लैंड में किसी भारतीय का दूसरा सबसे तेज शतक

पंत का शतक इंग्लिश जमीं पर किसी भारतीय बल्लेबाज का सबसे तेज शतक है. मोहम्मद अजहरुद्दीन इंग्लैंड में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी है. अजहरुद्दीन ने साल 1990 में लॉर्ड्स टेस्ट में 88 गेंदों पर शतक जड़ दिया था.

इंग्लैंड में सबसे तेज टेस्ट शतक (भारत के लिए)

88 मोहम्मद अजहरूद्दीन, लॉर्ड्स 1990
89 ऋषभ पंत, एजबेस्टन 2022 
117 ऋषभ पंत, ओवल 2018
118 केएल राहुल, ओवल 2018
130 कपिल देव, ओवल 1990

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement