Advertisement

Ind Vs Eng: 107 पर 0 था इंग्लैंड, भारत ने 2 रन में तीन विकेट झटक की जबरदस्त वापसी, ऐसे पलटा मैच

एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन जबरदस्त खेल देखने को मिल रहा है. भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 378 का लक्ष्य दिया है, इंग्लैंड को शानदार शुरुआत मिली लेकिन टीम इंडिया ने भी यहां वापसी की.

Jasprit Bumrah (Getty) Jasprit Bumrah (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST
  • भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट का चौथा दिन
  • बैकफुट पर आने के बाद भारत ने की ज़बरदस्त वापसी

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी एजबेस्टन टेस्ट अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत की पारी 245 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 378 रनों का टारगेट दिया, जवाब में अंग्रेजों को जबरदस्त शुरुआत भी मिली. इंग्लैंड ने पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़ लिए थे, लेकिन उसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि इंग्लैंड पूरी तरह बैकफुट पर आ गई. 

एक वक्त पर तेज़ी से लक्ष्य की ओर बढ़ रही इंग्लैंड की टीम ने सिर्फ 2 रनों के भीतर अपने तीन विकेट गंवा दिए. टी-ब्रेक होने से ठीक पहले इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा, उसके बाद जब तीसरा सेशन शुरू हुआ तब इंग्लैंड को लगातार दो झटके लगे और टीम इंडिया की मैच में ज़बरदस्त वापसी हुई. 

Advertisement

मैच की लाइव कवरेज़ के लिए क्लिक करें

इंग्लैंड के विकेट

पहला- जैक क्रॉली 107-1, 21.4 ओवर
दूसरा- ओली पॉप 107-2, 23.1 ओवर
तीसरा- एलेक्स लीस 109-3, 24.1 ओवर


इंग्लैंड को झटका देने की शुरुआत कप्तान जसप्रीत बुमराह ने की, जब उन्होंने सबसे पहले जैक क्रॉली को वापस भेजा. पारी के 22वें ओवर में जब जैक क्रॉली 46 के स्कोर पर खेल रहे थे, तब जसप्रीत बुमराह की एक ड्रीम बॉल के आगे फेल नज़र आए. क्रॉली बॉल को छोड़ रहे थे, लेकिन वह सीधा स्टम्प में जा घुसी.


इसके बाद जब टी-ब्रेक खत्म हुआ, उसके बाद पहली बॉल पर ही भारत को सफलता मिली. यहां भी कप्तान जसप्रीत बुमराह का ही कमाल चला, उन्होंने ओली पॉप को चलता किया जो अपना खाता भी नहीं खेल पाए. जसप्रीत बुमराह की बॉल पर ओली पॉप अपना कैच विकेटकीपर ऋषभ पंत को थमा दिया.

Advertisement

इसके तुरंत बाद टीम इंडिया को एक और सफलता मिली, जो इंग्लैंड का बड़ा ब्लंडर था. रवींद्र जडेजा की बॉल पर एलेक्स लीस ने सिंगल लेने की कोशिश की, लेकिन जो रूट के साथ कन्फ्यूजन हो गया. इतनी देर में मोहम्मद शमी ने बॉल बॉलर्स एंड की ओर फेंकी और रवींद्र जडेजा ने तुरंत स्टम्प उड़ा दिए. 

क्लिक करें: कोच ब्रैंडन मैक्कुलम ने बालकनी से किया एक इशारा, फिर इंग्लैंड ने अय्यर को ऐसे 'फंसाया'

जो इंग्लैंड 107 पर बिना कोई विकेट खोए ज़बरदस्त शुरुआत का जश्न मना रहा था, लेकिन दो रन के अंदर ही भारत ने तीन विकेट गिराकर मैच में वापसी की. बता दें कि टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 245 का स्कोर बनाया. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 378 का लक्ष्य दिया है, अगर इंग्लैंड इस लक्ष्य को हासिल कर लेता है तो यह एक रिकॉर्ड जीत होगी. भारत ने अपनी पहली पारी में 416 और इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 284 रन बनाए थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement