Advertisement

Ind Vs Eng: ‘पाकिस्तानी...’, एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय दर्शकों के साथ ऐसा क्या हुआ कि बवाल हो गया

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी एजबेस्टन टेस्ट विवादों में आ गया है. भारतीय दर्शकों पर यहां पर नस्लीय टिप्पणी की गई है, जिसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट एक्टिव हुआ है.

India Vs England (Getty) India Vs England (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST
  • भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट जारी
  • चौथे दिन स्टैंड्स में नस्लीय टिप्पणी का मामला सामने आया
  • भारतीय फैन्स की शिकायत पर एक्शन में ECB

भारत और इंग्लैंड (Ind Vs Eng) के बीच एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन जब तगड़ी जंग चल रही थी, उस वक्त एक बड़ा विवाद भी हो गया जिसका खुलासा बाद में हुआ. खिलाड़ी जिस वक्त मैदान पर आमने-सामने थे, उसी दौरान स्टैंड्स में भारतीय दर्शकों के साथ बदसलूकी की जा रही थी. इंग्लिश फैन्स के एक ग्रुप ने भारतीय फैन्स को लेकर भद्दे कमेंट्स किए, जिसकी शिकायतें ट्विटर के जरिए दुनिया के सामने आई.

क्रिकेट में नस्लीय विवाद कई बार सामने आया है और खौफनाक कहानियां सुनने को मिली हैं. अब ऐसा एक बार फिर मैदान पर हुआ है, भले ही इस बार खिलाड़ी इसमें शामिल नहीं हैं लेकिन दर्शकों तक इसकी आंच पहुंच गई है. एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन आखिर ऐसा क्या हुआ, जिसको लेकर इतना विवाद हो रहा है. समझते हैं...

Advertisement

दरअसल, एजबेस्टन टेस्ट का चौथा दिन जब चल रहा था उस वक्त ही ट्विटर पर कई तरह की शिकायतें सामने आईं जो मैदान में बैठे दर्शकों ने ही की थीं. इन्हीं में से एक ट्वीट में जिक्र किया गया था कि किस तरह इंग्लिश फैन्स के एक ग्रुप ने भारतीयों पर भद्दे कमेंट्स किए. 

ट्वीट में लिखा गया कि एजबेस्टन के ब्लॉक 22 एरिक हॉलिस में भारतीय फैन्स के प्रति नस्लीय टिप्पणी की गई है. लोग हमें करी ... और पाकिस्तानी ... बुला रहे हैं. हमने गार्ड को इस बारे में बताया और जो ऐसा कर रहा था दस बार उनकी पहचान करवाई, लेकिन की फर्क नहीं पड़ा और हमें हमारी सीट पर बैठने को कह दिया गया. ट्वीट में आगे लिखा कि हम अपने साथ आई महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए चिंतित थे, लेकिन किसी भी तरह की मदद नहीं की गई. 

Advertisement

क्लिक करें: एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लिश दर्शकों का भारतीयों से बुरा बर्ताव, रंगभेद मामले में होगी जांच 

इन ट्वीट पर एजबेस्टन मैदान की कमेटी, इंग्लैंड क्रिकेट की ओर से जवाब दिया गया है. किसी भी तरह की घटना के लिए माफी मांगी गई है और जांच बैठाने की बात कही गई है. ट्वीट के रिप्लाई में इंग्लैंड क्रिकेट ने जवाब दिया कि हम इस तरह की के किसी भी कृत्य का समर्थन नहीं करते हैं और हर तरह से इसकी निंदा करते हैं. हम इस मामले की जल्द से जल्द जांच करवाएंगे. 

हाल ही में इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में नस्लीय मामलों को लेकर मुद्दा उठाने वाले अज़ीम रफीक ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट किया और इसकी निंदा की. अज़ीम रफीक ने लिखा कि इस तरह की बातें पढ़कर वह निराश हुए हैं. 

गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में टेस्ट मैच चल रहा है. पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ का यह पांचवां और आखिरी मैच है. ये सीरीज़ पिछले साल खेली गई थी, लेकिन कोरोना की वजह से पूरी नहीं हो पाई थी. सीरीज़ का आखिरी मैच अब खेला जा रहा है, जिसके चार दिन पूरे हो गए हैं और आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 119 रनों की ज़रूरत है. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement