Advertisement

IND vs ENG: कोच ब्रैंडन मैक्कुलम ने बालकनी से किया एक इशारा, फिर इंग्लैंड ने अय्यर को ऐसे 'फंसाया'

मैथ्यू पॉट्स की शॉर्ट पिच बाउंसर को पुल करने के चक्कर में श्रेयस एंडरसन को कैच थमा बैठे. मैक्कुलम आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच थे.

Brendon McCullum-Shreyas Iyer (Getty) Brendon McCullum-Shreyas Iyer (Getty)
aajtak.in
  • बर्मिंघम,
  • 04 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST
  • श्रेयस अय्यर ने दूसरी पारी में बनाए 19 रन
  • मैटी पॉट्स की शॉर्ट बॉल पर हुए आउट

श्रेयस अय्यर का इंटरनेशनल क्रिकेट में निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच में श्रेयस दूसरी पारी में भी बल्ले से फ्लॉप रहे. श्रेयस 19 रनों के स्कोर तेज गेंदाबाज मैटी पॉट्स का शिकार बने. गौरतलब है कि श्रेयस पहली पारी में महज 15 रन बना पाए थे. उस इनिंग्स में जिमी एंडरसन ने इस बल्लेबाज का विकेट लिया था.

Advertisement

लाइव अपडेट के लिए क्लिक करें

दूसरी पारी में श्रेयस का विकेट लेने के लिए इंग्लिश टीम ने खास रणनीति अपनाई थी. जैसे ही श्रेयस क्रीज पर आए, उन्हें अंग्रेज गेंदबाजों ने शॉर्ट गेंद फेंकना शुरू कर दिया. शॉर्ट बॉल फेंकने का निर्देश टीम के हेडकोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने दिया था.  श्रेयस अय्यर के मैदान में उतरते ही मैक्कुलम गेंदबाजों को ड्रेसिंग रूम से शॉर्ट गेंद डालने का इशारा करने लगे.

श्रेयस की कमजोरी जानते हैं मैक्कुलम

ब्रेंडन मैक्कुलम की रणनीति पूरी तरह कामयाब रही. मैथ्यू पॉट्स की शॉर्ट पिच बाउंसर को पुल करने के चक्कर में  श्रेयस मिड विकेट पर खड़े एंडरसन को कैच थमा बैठे. मैक्कुलम आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच थे. खास बात यह है कि उस टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने ही की थी. ऐसे में श्रेयस की कमजोरियों से मैक्कुलम पूरी तरह वाकिफ थे.

Advertisement

श्रेयस का हालिया फॉर्म खराब

श्रेयस अय्यर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए थे. श्रेयस उस सीरीज में पांच पारियों में महज 94 रन बना पाए थे. इस दौरान उनका औसत 23.50 एवं स्ट्राइक रेट 123.68 का रहा था. आईपीएल 2022 में  बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर कुछ कमाल नहीं दिखा पाए थे. उनकी कप्तानी में केकेआर टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement