Advertisement

Virat Kohli: 'मेरी जिंदगी...', एजबेस्टन की गलियों में कोहली का 'किंग' अवतार Video

विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाए हुए लंबा वक्त बीत चुका है. कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी शतक नवंबर 2019 में लगाया था.

विराट कोहली विराट कोहली
aajtak.in
  • बर्मिंघम,
  • 30 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST
  • विराट कोहली पर होंगी भारतीय फैन्स की निगाहें
  • कोहली ने प्रैक्टिस मैच में जड़ा था पचासा

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच शुक्रवार (1 जुलाई) से एजबेस्टन में खेला जाना है. इस मुकाबले में भारतीय फैन्स की निगाहें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर होंगी. कोहली ने लिसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा था. ऐसे में उनसे अपेक्षाएं कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं.

कोहली भी इस टेस्ट मैच के लिए जमकर अभ्यास कर रहे हैं. विराट कोहली का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कंधे पर किट बैग लेकर प्रैक्टिस के बाद शुभमन गिल के साथ वापस लौटते नजर आ रहे हैं. एजबेस्टन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया गया है.

Advertisement

इस वीडियो में एक कैमरा लगातार विराट कोहली को फॉलो करता है. जिसके चलते विराट कोहली एक क्षण के लिए रुकते हैं और कैमरे के सामने बोलते हैं, 'What's up?' वीडियो का कैप्शन भी काफी मजेदार है, 'किंग के साथ वॉक, मेरी जिंदगी पूरी हो गई.'

आईपीएल में रहा था खराब प्रदर्शन

विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए 16 मैचों में मैचों में 22.73 की औसत से 341 रन ही बना सके, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे. खास बात यह है कि विराट कोहली तीन मौकों पर 'गोल्डन डक' का भी शिकार बने.

कोहली को शतक का इंतजार

वैसे भी, 33 साल के विराट कोहली को भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाए हुए लंबा वक्त बीत चुका है. विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी शतक 2019 में लगाया था. तब उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 136 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद से विराट कोहली शतक नहीं लगा पाए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement