
U19 World Cup Final, IND vs ENG: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम विजेता बनकर उभरी. रविवार को इस महामुकाबले में यश ढुल की अगुवाई वाली टीम ने इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम का यह रिकॉर्ड पांचवां अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब है.
इस फाइनल मुकाबले का खात्मा दिनेश बाना ने लगातार दो छक्के जड़कर किया. बान के इन दो छक्कों ने लोगों को पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की याद दिला दी. बाना के मैच फिनिश करने का अंदाज पूर्व कप्तान एमएस धोनी से मेल खाता है.
2011 विश्व कप के फाइनल में धोनी ने नुवान कुलसेकरा की गेंद पर छक्का जड़कर भारत को खिताबी जीत दिलाई थी. उनका यह शॉट फैंस के दिलों में सदा के लिए बस चुका है. अब बाना ने माही स्टाइल में मैच फिनिश कर लोगों को अपना मुरीद बना लिया है.
आक्रामक शॉट्स लगाने में माहिर
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश बाना आक्रामक बल्लेबाजी करने में माहिर हैं. बाना ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी आखिरी 9 गेंदों पर 32 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के और 2 चौके शामिल रहे. बाना ने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में 5 गेंद पर 13 रन बनाए. इससे पहले बाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी 4 गेंद पर 20 रन बनाए थे.
क्लिक करें- U19 World Cup Final, IND vs ENG: कैफ, कोहली से लेकर यश ढुल तक, युवा ब्रिगेड को इन कप्तानों ने बनाया चैम्पियन
ऐसा रहा फाइनल मैच
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम 44.5 ओवर में 189 रनों पर ढेर हो गई. जेम्स रियू ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए.वहीं जेम्स सेल्स 34 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओर से राज अंगद बावा ने पांच विकेट चटकाए. वहीं रवि कुमार ने चार और कौशल तांबे ने एक विकेट हासिल किए.
जवाब में भारत ने 47.4 ओवर्स में छह विकेट पर 195 रन बनाकर मैच जीत लिया. निशांत सिंधू (नाबाद 50 रन) और उप-कप्तान शेख रशीद (50 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. वहीं राज बावा ने 35 और हरनूर सिंह ने 21 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड की ओर से थॉमस स्पिनवाल, जोशुआ बॉयडेन और जेम्स सेल्स ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं.
भारतीय टीम ने रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. इससे पहले भारत ने साल 2000, 2008, 2012, 2018 में जीत दर्ज कर चार बार खिताब अपने नाम किया था. इसके अलावा भारतीय टीम साल 2006, 2016 और 2020 में उपविजेता भी रह चुकी है.