Advertisement

U19 World Cup Final, IND vs ENG: बावा ने पहले बॉलिंग, फिर बल्ले से मचाया धमाल, ऐसे वर्ल्ड चैम्पियन बनी टीम इंडिया

इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में राज अंगद बावा ने मैच जिताऊ प्रदर्शन किया. चंडीगढ़ के रहने वाले बावा गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द मैच रहे.

Raj Bawa (getty) Raj Bawa (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST
  • भारत ने इंग्लैंड को हराकर खिताब पर कब्जा किया 
  • फाइनल मुकाबले में राज बावा का ऑलराउंड प्रदर्शन

U19 World Cup Final, IND vs ENG: भारतीय यूथ टीम ने रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया. शनिवार को एंटीगा में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से मात दी. भारतीय टीम की जीत में राज अंगद बावा हीरो बनकर सामने आए. राज ने पहले गेंद से कहर ढाते हुए पांच विकेट चटकाए. फिर बैटिंग में 35 रनों की बेहद उपयोगी पारी खेली.

Advertisement

पांच विकेट लेकर इंग्लैंड को किया बेदम

इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और उसने 61 रनों के स्कोर तक छह विकेट गंवादिए थे. रवि कुमार ने जैकब बेथेल और टॉम प्रेस्ट को आउट अर भारत को शुरुआती कामयाबी दिलाई. इसके बाद राज बावा इंग्लिश बल्लेबाजों फर टूट पड़े और उन्होंने एक-एक करके चार बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया.बावा ने पहले खतरनाक लग रहे जॉर्ज थॉमस (27 रन)को पवेलियन भेजा. इसके बाद उन्होंने विल लक्सटन (4), जॉर्ज बेल (0) और रेहान अहमद (10) को भी चलता किया. बाद में उन्होंने जोशुआ बॉयडेन को आउट कर अपना पांचवां विकेट हासिल किया.

क्लिक करें- Under 19 World Cup 2022: भारत बना वर्ल्ड चैम्पियन, बाना ने धोनी की तरह छक्का जड़ जिताया U19 WC, रिकॉर्ड 5वीं बार जीती ट्रॉफी

राज बावा ने 9.5 ओवर्स में 31 रन देकर पांच विकेट चटकाए. यह अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में किसी गेंदबाज का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. इससे पहले फाइनल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड पाकिस्तान के अनवर अली के नाम पर था. साथ ही, राज बावा भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बॉलर बन गए हैं.

Advertisement

निशांत के साथ निभाई शानदार पार्टनरशिप

190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय भारतीय पारी डगमगा गई थी और 97 रनों के स्कोर तक उसके चार विकेट आउट हो गए थे. ऐसी नाजुक परिस्थिति में राज बावा और निशांत सिंधु भारत के लिए संकटमोचक बन कर सामने आए. दोनों खिलाड़ियों ने पांचवें विकेट के लिए 67 रन जोड़कर मैच को इंग्लैंड की पकड़ से दूर कर दिया.

क्लिक करें-  U-19 World Cup 2022, Raj Bawa: फाइनल में धमाल मचा हीरो बने राज बावा, दादा भी जीत चुके हैं ओलंपिक गोल्ड मेडल

जहां राज बावा 54 बॉल पर दो चौके एवं एक छक्के की मदद से 35 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे. वहीं निशांत सिंध् ने नाबाद 50 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत की मंजिल तक पहुंचाया. शानदार ऑलराउंड खेल दिखाने के लिए राज अंगद बावा को मैन ऑफ द मैच चुना गया.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement