
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का फॉर्म इस कदर रूठा हुआ है कि वह वापस आने का नाम ही नहीं ले रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में भी कोहली कुछ खास नहीं कर पाए और महज 17 रन बनाकर पवेलियन चलते बने. कोहली को तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया.
इस दौरे पर बनाए सिर्फ 76 रन
विराट कोहली इस साल इंग्लैंड दौरे पर छह पारियों में सिर्फ 76 रन बना पाए. सबसे पहले एजबेस्टन टेस्ट मैच में भारत की पहली एवं दूसरी पारी को मिलाकर कोहली ने कुल 31 रनों का योगदान दिया. इसके बाद टी20 सीरीज के दो मैचों में वह 1 और 11 रन ही बना पाए. अब वनडे सीरीज में कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने फैन्स की उम्मीदें तोड़ कर रख दीं. जहां लॉर्ड्स के मैदान पर वह 16 रन बनाकर चलते बने, वहीं मैनचेस्टर में उन्होंने 17 रनों की पारी के साथ दौरे का समापन किया.
79 इनिंग्स से शतक नहीं
भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाए हुए विराट कोहली को 950 दिनों से ज्यादा हो चुके हैं. 33 साल के विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी शतक नवंबर 2019 लगाया था. तब उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 136 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद से विराट कोहली 68 मैचों की कुल 79 पारियो में 2554 रन बनाए, जिसमें 24 अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान उनका एवरेज 35.47 का रहा है, जो उनके करियर एवरेज 53.64 से मेल नहीं खाता है. इन आंकड़ों से पता चलता है कि कोहली के फॉर्म में किस कदर गिरावट आई है.
ऑफ-स्टंप बन चुकी है कमजोरी
पिछले कुछ सालों में विराट कोहली के आउट होने का पैटर्न काफी समान रहा है. कोहली कई मौकों पर ऑफ-स्टंप से बाहर जाती गेंद पर चलते बने हैं. कोहली ने ऐसी गेंदों पर ढेरों रन बनाए है, लेकिन जब फॉर्म खराब हो तो खराब गेंद पर भी बल्लेबाज विकेट खो देता है. इंग्लैंड के खिलाफ जहां दूसरे वनडे मैच में कोहली तेज गेंदबाज डेविड विली ऑफ-स्टंप से काफी बाहर फेंकी गई गेंद पर आउट हुए थे. वहीं तीसरे वनडे में भी कोहली ऑफ-स्टंप के आसपास डाली गई गेंद पर चलते बने.
क्या आराम का मिलेगा फायदा?
विराट कोहली का इंग्लैंड दौरा खत्म हो चुका है. अब वह कुछ दिनों के ब्रेक पर होंगे क्योंकि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 एवं वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है. ऐसे कोहली के अगस्त महीने के अंत में शुरू हो रहे एशिया कप के जरिए फिर से क्रिकेट फील्ड पर लौटने की संभावना है. यह देखना दिलचस्प होगा कि कोहली ब्रेक के बाद कितनी जल्द फॉर्म में लौटते हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 को देखते हुए कोहली का फॉर्म ंमें वापस आना बेहद जरूरी है. उम्मीद है कि कोहली आने वाले दिनों में करोड़ों भारतीय फैन्स की उम्मीदों पर खरे उतरने में कामयाब होंगे.