Advertisement

Virat Kohli: 'क्या होगा अगर मैं...', विराट कोहली ने तीसरे वनडे से पहले शेयर किया स्पेशल पोस्ट

विराट कोहली की फॉर्म फैन्स के लिए चिंता का सबब बनी हुई है. कोहली के पास इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में फॉर्म हासिल करने का मौका रहेगा.

Virat Kohli (@Twittr) Virat Kohli (@Twittr)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST
  • भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैनचेस्टर में
  • फॉर्म में लौटने की कोशिश करेंगे विराट कोहली

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच रविवार (17 जुलाई) को मैनचेस्टर में खेला जाएगा. इस  मुकाबले में भारतीय फैन्स की निगाहें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर होंगी जो आउट फॉर्म चल रहे हैं. यदि भारत इस मुकाबले को जीत लेता है तो वह सीरीज पर कब्जा जमा लेगा. ऐसी स्थिति में कोहली का अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी होगा.

इस मुकाबले से पहले विराट कोहाली ने एक स्पेशल पोस्ट किया है. विराट कोहली ने ट्वीटर पर लिखा, 'क्या होगा अगर मैं गिर गया? ओह, लेकिन डॉर्लिंग क्या हुआ अगर तुम उड़ गए.' इससे पता चलता है कि कोहली को अब भी अपनी काबिलियत पूरा भरोसा है.

Advertisement

कोहली की फॉर्म फैन्स और एक्सपर्ट्स दोनों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान जहां क्रिकेट विशेषज्ञ आराम की सलाह दे रहे थे, वहीं अब विंडीज दौरे पर आराम करने को लेकर कोहली की आलोचना हो रही है. इरफान पठान और वेंकटेश प्रसाद जैसे पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने कहा है कि आराम करते हुए कोई भी फॉर्म में वापस नहीं आता है.

केविन पीटरसन ने किया सपोर्ट

उधर, केविन पीटरसन ने कोहली के सपोर्ट में स्पेशल पोस्ट किया है. पीटरसन ने लिखा, 'आपके करियर के दौरान कुछ सर्वश्रेष्ठ रहे हैं जिन्होंने यह खेल खेला है, केवल काश वे वही कर पाते जो आपने अब तक हासिल किया है. गर्व करें, लंबा खेलें और जीवन का आनंद लें. वहां सिर्फ क्रिकेट के बॉयोबबल से कहीं अधिक है.'

पांच पारियों में बनाए महज 59 रन

Advertisement

विराट कोहली इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर पांच पारियों में महज 59 रन बना पाए हैं. एजबेस्टन टेस्ट मैच में भारत की पहली एवं दूसरी पारी को मिलाकर कोहली ने 31 रनों का योगदान दिया. उस टेस्ट मैच में भारत को सात  विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद टी20 सीरीज में दो मैचों में वह 1 और 11 रन ही बना पाए. अब वनडे सीरीज में कोहली से अच्छे प्रदर्शन की आस थी, लेकिन लॉर्ड्स में हुए पहले मैच में वह सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement