Advertisement

IND-W vs ENG-W: स्मृति मंधाना ने डाइव लगा पकड़ा ऐसा कैच, लोग बोले- 'Fly Smriti fly', देखें Video

Smriti Mandhana catch video: बारिश से बाधित इस मैच में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने बाउंड्री पर एक ऐसा हैरतअंगेज कैच पकड़ा (Viral Catch) की सोशल मीडिया (Social Media) पर मंधाना का वीडियो (Video) छा गया.

स्मृति मंधाना के इस कैच की तारीफ हो रही है. (फोटो-सोशल मीडिया) स्मृति मंधाना के इस कैच की तारीफ हो रही है. (फोटो-सोशल मीडिया)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा कैच का वीडियो
  • भारत ने इंग्लैड को चार विकेट से दी मात
  • सोशल मीडिया पर हो रही स्मृति मंधाना की तारीफ

भारत और इंग्लैंड (IND-W vs ENG-W) के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की टीम को चार विकेट से हरा दिया. बारिश से बाधित इस मैच में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने बाउंड्री पर एक ऐसा हैरतअंगेज कैच पकड़ा (Viral Catch) की सोशल मीडिया (Social Media) पर मंधाना का वीडियो (Video) छा गया.

स्मृति मंधाना ने नताली साइवर का कैच (Smriti Mandhana catch video) पकड़कर उन्हें अर्धशतक पूरा करने से रोक दिया. दीप्ती शर्मा की गेंद पर नताली बड़ा हिट लगाने का प्रयास कर रही थीं लेकिन बाउंड्री पर मंधाना ने उनका कैच लपककर नताली को पवेलियन भेज दिया. मंधाना का कैच दर्शनीय था. नताली को खुद यकीन नहीं हो रहा था कि वह बाउंड्री पर मंधाना के हाथों पकड़ ली गई हैं. इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर मंधाना को सुपरवुमेन बता रहे हैं तो एक यूजर ने लिखा है 'Fly Smriti fly'.

Advertisement

 

भारत ने जीता मैच

इस मैच में इंग्लैंड ने 47 ओवर में 10 विकेट खोकर 219 रन बनाए भारत को जीत के लिए 220 रनों का टारगेट था. इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा नताली ने 49 और एच नाइट ने 46 रन बनाए. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस लक्ष्य को 46.3 ओवर में 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन मिताली राज (नाबाद 75 रन) ने बनाए. वहीं, स्मृति मंधाना ने 49 रन की पारी खेली. वह सारा ग्लेन के हाथों आउट हुईं. भारत ने यह मैच चार विकेट से अपने नाम किया.

लव या अरेंज मैरिज के सवाल पर क्या बोलीं मंधाना

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने स्मृति मंधाना से सवाल किया था कि वह लव मैरिज करेंगी या अरेंज. इस पर मंधाना ने दिलचस्प जवाब दिया. मंधाना ने यूजर से कहा कि वह 'लव-रेंजड' करेंगी. मतलब मंधाना प्यार करेंगी और उसके बाद दोनों परिवारों को मनाकर अरेंज मैरिज करेंगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement