Advertisement

Ind Vs Ire 1st T20: युजी का कमाल...हुड्डा का धमाल, पढ़ें भारत-आयरलैंड टी-20 का पूरा रिकैप

आयरलैंड के खिलाफ जारी दो मैच की टी-20 सीरीज़ के पहले मुकाबले में भारत की जीत हुई है. कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 7 विकेट से हराया.

Deepak Hooda (Getty) Deepak Hooda (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST
  • पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया की जीत
  • आयरलैंड- 108/4, टीम इंडिया- 111/3

युवा कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में आयरलैंड पहुंची टीम इंडिया ने अपने दौरे की शुरुआत जीत के साथ की है. डबलिन में हुए दो मैच की टी-20 सीरीज़ के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. बारिश से बाधित हुए इस मैच में जमकर रन भी बरसे, फिर भी भारत ने आसानी से इस मैच को अपने नाम किया और सीरीज़ में 1-0 से बढ़त बना ली. 

Advertisement

भारत-आयरलैंड के बीच खेले गए इस पहले टी-20 मैच में क्या-क्या खास हुआ, पूरा रिकैप पढ़कर जानिए...

•    बारिश की वजह से मैच करीब ढाई घंटे देरी से शुरू हुआ. इस वजह से सिर्फ 12-12 ओवर्स का खेल हो पाया. टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया था. 

•    भारत की ओर से उमरान मलिक ने टी-20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू किया. आईपीएल में धमाल मचाने वाले उमरान का डेब्यू यादगार नहीं रहा, उन्हें सिर्फ एक ही ओवर मिला जिसमें उन्होंने 14 रन लुटवा दिए.

•    12 ओवर के मैच में आयरलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 108 का स्कोर बनाया. आयरलैंड के हैरी टेक्टर ने सिर्फ 32 बॉल में 64 रनों की पारी खेल दी. इस पारी में उन्होंने 6 चौके, 3 छक्के जमाए.

Advertisement


•    टीम इंडिया की ओर से युजवेंद्र चहल ने जबरदस्त बॉलिंग की. उन्होंने अपने कोटे के तीन ओवर में सिर्फ 11 रन दिए और एक विकेट भी झटका. 

•    भारत ने इस टारगेट को सिर्फ 9.4 ओवर्स में ही हासिल कर लिया. टीम इंडिया की ओर से ईशान किशन और दीपक हुड्डा ओपनिंग करने आए थे. 

 

•    ईशान किशन ने 11 बॉल में 26 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि सूर्यकुमार यादव पहली बॉल पर ही आउट हो गए. 

•    दीपक हुड्डा ने कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर टीम इंडिया की जीत निश्चित कर दी. दीपक हुड्डा ने सिर्फ 29 बॉल में 47 रन बनाए, जबकि हार्दिक पंड्या ने 12 बॉल में 24 रन बना डाले. 

•    सिर्फ 21 ओवर खेले गए इस मैच में भी 12 छक्के लगे और 200 से ज्यादा रन बनाए गए. दो मैच की इस सीरीज़ में टीम इंडिया ने 1-0 से बढ़त बना ली है. दूसरा मैच 28 जून को खेला जाना है. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement