Advertisement

India vs Ireland Series: 63 साल बाद दोहराया जाएगा इतिहास, एक साल में 5 कप्तान

इस साल जनवरी 2022 से अब तक 4 प्लेयर भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके. हार्दिक पंड्या 5वें कप्तान होंगे. इसी तरह 63 साल पहले भी भारतीय टीम की कप्तानी 5 प्लेयर्स ने की थी...

Hardik Pandya (Twitter) Hardik Pandya (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST
  • इस साल टीम इंडिया में 5 प्लेयर कप्तान बने
  • 1959 में भी 5 प्लेयर्स ने टीम की कप्तानी की थी

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. इसके बाद भारत को आयरलैंड दौरे पर जाना है, जिसके लिए टीम का ऐलान भी कर दिया गया है. इस सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी ने टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंपी है.

भारतीय टीम को आयरलैंड दौरे पर दो टी20 मैचों की सीरीज खेलना है. इस सीरीज में जैसे ही हार्दिक पंड्या बतौर कप्तान मैदान में उतरेंगे, उसी के साथ 63 साल बाद इतिहास दोहराया जाएगा. 

Advertisement

1959 में पांच खिलाड़ियों ने की थी कप्तानी

दरअसल, इस साल यानी 2022 में जनवरी से अब तक 4 प्लेयर भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं. हार्दिक पंड्या 5वें कप्तान होंगे. ठीक इसी तरह 63 साल पहले यानी 1959 में भी भारतीय टीम की कप्तानी 5 प्लेयर्स ने की थी. तब हेमू अधिकारी, दत्ता गायकवाड़, वीनू मांकड, गुलाबराय रामचंद और पंकज रॉय ने कप्तानी की थी. तब सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट ही हुआ करता था.

अगली सीरीज नहीं खेलेंगे इस साल के 4 कप्तान

इस साल यानी 2022 में जनवरी से अब तक विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल और ऋषभ पंत ने भारतीय टीम की कप्तानी की है. साल के शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में कोहली ने टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कप्तानी की थी. हार के बाद टेस्ट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद बाकी दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज में केएल राहुल ने कप्तानी संभाली थी.

Advertisement

इसके बाद वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में रोहित शर्मा ने कप्तानी संभाली थी. फिलहाल, ऋषभ पंत की कप्तानी में भारतीय टीम अपने ही घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. अगली सीरीज यानी आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा, विराट कोहली के साथ ऋषभ पंत को भी आराम दिया गया है. जबकि केएल राहुल चोटिल हैं. ऐसे में हार्दिक पंड्या को कमान सौंपी गई है.

आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम:

हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement