कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की कमाल की पारियों के दमपर भारत ने इस मैच में 179 का स्कोर बनाया था. जवाब में नीदरलैंड्स की टीम सिर्फ 123 रन ही बना पाई. भारत की ओर से अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने कमाल की बॉलिंग की और नीदरलैंड्स को बांधे रखा. भारत- 179/2 (20), नीदरलैंड्स- 123/9 (20)
क्लिक करें: नॉटऑउट थे केएल राहुल, नहीं लिया रिव्यू, फ्लॉप होकर चुकानी पड़ी कीमत
क्लिक करें: सूर्यकुमार यादव ने आखिरी बॉल पर लगाया छक्का, दिला दी 2007 के रोहित शर्मा की याद
अगर इस मैच की बात करें तो टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा ने 53, विराट कोहली ने नाबाद 62 और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली. इन धमाकेदार पारियों के दमपर टीम इंडिया ने 179 का स्कोर बनाया. वहीं नीदरलैंड्स की बात करें तो वह शुरुआत से ही लड़खड़ाती हुई नज़र आई.
भारत की तरफ से अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को 2-2 विकेट मिले. जबकि भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह को भी 2-2 विकेट ही मिले. पहले स्पिनर्स और फिर तेज गेंदबाजों ने टीम इंडिया को जीत दिलाने में मदद की. अंत में नीदरलैंड्स 9 विकेट खोकर 123 रन बना पाई.
स्कोरबोर्ड-
भारत- 179/2 (20)
नीदरलैंड्स- 123/9 (20)
टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का विजय अभियान जारी है. भारत ने गुरुवार को खेले गए मैच में नीदरलैंड्स को 56 रनों से हरा दिया है. यह भारत की इस वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत है और अब वह चार प्वाइंट्स के साथ ग्रुप-2 में टॉप पर पहुंच गई है. टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 179 का स्कोर बनाया था, जवाब में नीदरलैंड्स सिर्फ 123 ही रन बना पाई.
नीदरलैंड्स को एक और झटका लगा है और अब उसकी हार पक्की नज़र आ रही है. मोहम्मद शमी ने टिम प्रिंगल को 20 के स्कोर पर चलता कर दिया है, विराट कोहली ने उनका कैच पकड़ा. नीदरलैंड्स का स्कोर 87 के स्कोर पर 6 विकेट हो गया है.
जैसी उम्मीद थी नीदरलैंड्स वैसा ही खेल दिखा रहा है. भारत के आगे नीदरलैंड्स पूरी तरह पस्त नजर आ रही है और सिर्फ 63 के स्कोर पर आधी टीम आउट हो गई है. नीदरलैंड्स को 44 बॉल में 117 रनों की जरूरत है.
अक्षर पटेल की फिरकी के आगे नीदरलैंड्स ने घूमना शुरू कर दिया है. अक्षर ने बैस डी लीड को 16 रन के स्कोर पर चलता कर दिया है. नीदरलैंड्स का स्कोर 9.2 ओवर में 47 पर 3 विकेट हो गया.
भारतीय बॉलर्स के आगे नीदरलैंड्स बंधा हुआ नज़र आ रहा है. 7 ओवर के बाद सिर्फ 34 रन बने हैं और दो विकेट गिर गए हैं. नीदरलैंड्स को जीत के लिए 79 बॉल में 146 रनों की जरूरत है.
क्लिक करें: सूर्यकुमार यादव ने आखिरी बॉल पर लगाया छक्का, दिला दी 2007 के रोहित शर्मा की याद
भारत के सामने नीदरलैंड्स ने घुटने टेकने शुरू कर दिए हैं. पांचवें ही ओवर में नीदरलैंड्स का दूसरा विकेट गिर गया है. अक्षर पटेल ने स्टार बल्लेबाज मैक्स को सिर्फ 16 के स्कोर पर ही क्लीन बोल्ड कर दिया. नीदरलैंड्स का स्कोर 20/2 हो गया है.
180 रनों का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम को पहला झटका भी लग गया है. पारी के तीसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने नीदरलैंड्स के विक्रमजीत सिंह को क्लीन बोल्ड कर दिया है. नीदरलैंड्स का स्कोर 11/1 हो गया है.
नीदरलैंड्स के खिलाफ टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 का स्कोर बनाया है. कप्तान रोहित शर्मा ने जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की शुरुआत की थी, उसे अंत में सूर्यकुमार यादव ने चरम पर पहुंचाया. सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 25 बॉल में ही 51 रन बना डाले, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था. वहीं, विराट कोहली ने अपनी पारी में 44 बॉल में 62 रन बनाए.
विराट कोहली ने इस टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ दी है. पाकिस्तान के खिलाफ धमाल मचाने के बाद अब नीदरलैंड्स के खिलाफ भी विराट रंग में दिख रहे हैं और आखिरी ओवर्स में उनसे बड़े शॉट्स की उम्मीद है.
आखिरी चार ओवर का खेल शुरू हो गया है और अब विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने गियर बदल लिए हैं. लगातार चौकों और छक्कों की बरसात हो रही है, भारत का स्कोर 140 के पार चला गया है, टीम इंडिया अब 180 से अधिक के स्कोर पर नज़र गढ़ाए हुए है.
15 ओवर का खेल हो गया है और टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 112 रन हो गया है. सूर्यकुमार यादव ने आते ही बड़े शॉट खेलने शुरू कर दिए हैं और विराट कोहली उनके साथ हैं. आखिरी पांच ओवर बाकी हैं और टीम इंडिया की नजर अब बड़े स्कोर पर है.
टीम इंडिया को दूसरा झटका लग गया है, कप्तान रोहित शर्मा 53 रन बनाकर आउट हो गए हैं. रोहित शर्मा ने 39 बॉल की इस पारी में 4 चौके, 3 छक्के जमाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135 का रहा. भारत का स्कोर 11.6 ओवर में 84/2 हो गया है.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने नीदरलैंड्स के खिलाफ तूफानी फिफ्टी जड़ी दी है. 35 बॉल में रोहित की यह फिफ्टी आई, जिसमें 3 छक्के भी शामिल रहे. रोहित शर्मा का रंग में वापस आना टीम इंडिया के लिए बेहतर खबर है.
कप्तान रोहित शर्मा यहां पूरे रंग में दिख रहे हैं और लगातार चौके-छक्के की बरसात कर रहे हैं. अभी तक रोहित शर्मा 40 रन बना चुके हैं, जिसमें 3 छक्के और 2 चौके वह लगा चुके हैं. रोहित शर्मा का तूफान सिडनी के कोने-कोने में दिख रहा है.
टीम इंडिया का स्कोर 50 के पार चला गया है, नौवें ओवर में भारत का स्कोर 51-1 है. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने रनों की रफ्तार को बढ़ाया है और अब पावरप्ले के झटके से आगे निकलने की तैयारी है.
केएल राहुल का विकेट गिरने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी क्रीज पर है. भारत ने 6 ओवर के पावरप्ले में एक विकेट खोकर 32 रन बना लिए हैं.
टीम इंडिया को नीदरलैंड्स के खिलाफ पहला झटका लग गया है. उप-कप्तान केएल राहुल सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए हैं. तीसरे ओवर की चौथी बॉल पर केएल राहुल LBW आउट हो गए. भारत का स्कोर 11/1
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है और केएल राहुल, रोहित शर्मा की जोड़ी क्रीज पर आई है. दोनों बल्लेबाज पिछले मैच में फेल हुए थे, ऐसे में अब इनसे काफी उम्मीदें हैं.
नीदरलैंड्स के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. साफ है कि भारत खुद की बल्लेबाजी को चेक करना चाहता है, टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है.
भारत की प्लेइंग-11: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
नीदरलैंड्स की प्लेइंग-11: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉड, बैस डे लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स, टिम प्रिंगल, लोगन वैन बीक, शहरीज़ अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वेन मीकरेन
क्लिक करें: अगर बारिश से धुला भारत-नीदरलैंड मैच तो क्या सेमीफाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया?
भारत और नीदरलैंड्स के बीच सिडनी में होने वाले मैच में देरी हो रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां पर भी बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका का मैच चल रहा है. इसी के बाद भारतीय टीम अपना मैच खेलने उतरेगी. सिडनी में मौसम लगातार करवट बदल रहा था, ऐसे में पहला मैच खत्म होने में देरी हुई है जिसकी वजह से भारत-नीदरलैंड्स का मैच भी देरी से शुरू हो रहा है.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन/युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह.
नीदरलैंड टीम: मैक्स ओ'डॉड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीडे, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान/विकेटकीपर), टिम प्रिंगल, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, पॉल वेन मीकेरेन और शरीज अहमद/ रूलोफ वैन डेर मर्व.