Advertisement

Ind Vs Ned Live Score T20 World Cup 2022: T20 वर्ल्ड कप में भारत का विजय अभियान जारी, एकतरफा मैच में नीदरलैंड्स को 56 रनों से रौंदा

aajtak.in | नई दिल्ली | 27 अक्टूबर 2022, 4:45 PM IST

सिडनी में खेले गए मुकाबले में भारत ने नीदरलैंड्स को 56 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत की यह लगातार दूसरी जीत है और अब वह ग्रुप-2 में टॉप पर पहुंच गई है.

हाइलाइट्स

  • भारत की टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में लगातार दूसरी जीत
  • सिडनी में हुए मैच में नीदरलैंड्स को 56 रनों से हराया
  • सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, विराट कोहली ने जड़ी फिफ्टी
  • ग्रुप-2 में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया

कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की कमाल की पारियों के दमपर भारत ने इस मैच में 179 का स्कोर बनाया था. जवाब में नीदरलैंड्स की टीम सिर्फ 123 रन ही बना पाई. भारत की ओर से अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने कमाल की बॉलिंग की और नीदरलैंड्स को बांधे रखा. भारत- 179/2 (20), नीदरलैंड्स- 123/9 (20)

3:59 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया ने ग्रुप में टॉप किया

Posted by :- Mohit Grover
3:58 PM (2 वर्ष पहले)

भारत ने दिखाया दमदार खेल

Posted by :- Mohit Grover

अगर इस मैच की बात करें तो टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा ने 53, विराट कोहली ने नाबाद 62 और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली. इन धमाकेदार पारियों के दमपर टीम इंडिया ने 179 का स्कोर बनाया. वहीं नीदरलैंड्स की बात करें तो वह शुरुआत से ही लड़खड़ाती हुई नज़र आई. 

भारत की तरफ से अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को 2-2 विकेट मिले. जबकि भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह को भी 2-2 विकेट ही मिले. पहले स्पिनर्स और फिर तेज गेंदबाजों ने टीम इंडिया को जीत दिलाने में मदद की. अंत में नीदरलैंड्स 9 विकेट खोकर 123 रन बना पाई.

स्कोरबोर्ड-

भारत- 179/2 (20)
नीदरलैंड्स- 123/9 (20)

3:56 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की 56 रनों से जीत

Posted by :- Mohit Grover

टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का विजय अभियान जारी है. भारत ने गुरुवार को खेले गए मैच में नीदरलैंड्स को 56 रनों से हरा दिया है. यह भारत की इस वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत है और अब वह चार प्वाइंट्स के साथ ग्रुप-2 में टॉप पर पहुंच गई है. टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 179 का स्कोर बनाया था, जवाब में नीदरलैंड्स सिर्फ 123 ही रन बना पाई.
 

Advertisement
3:31 PM (2 वर्ष पहले)

नीदरलैंड्स का एक और विकेट गिरा

Posted by :- Mohit Grover

नीदरलैंड्स को एक और झटका लगा है और अब उसकी हार पक्की नज़र आ रही है. मोहम्मद शमी ने टिम प्रिंगल को 20 के स्कोर पर चलता कर दिया है, विराट कोहली ने उनका कैच पकड़ा. नीदरलैंड्स का स्कोर 87 के स्कोर पर 6 विकेट हो गया है.

3:17 PM (2 वर्ष पहले)

नीदरलैंड्स की आधी टीम आउट

Posted by :- Mohit Grover

जैसी उम्मीद थी नीदरलैंड्स वैसा ही खेल दिखा रहा है. भारत के आगे नीदरलैंड्स पूरी तरह पस्त नजर आ रही है और सिर्फ 63 के स्कोर पर आधी टीम आउट हो गई है. नीदरलैंड्स को 44 बॉल में 117 रनों की जरूरत है. 

3:10 PM (2 वर्ष पहले)

अक्षर पटेल ने कर दिया कमाल

Posted by :- Mohit Grover

अक्षर पटेल की फिरकी के आगे नीदरलैंड्स ने घूमना शुरू कर दिया है. अक्षर ने बैस डी लीड को 16 रन के स्कोर पर चलता कर दिया है. नीदरलैंड्स का स्कोर 9.2 ओवर में 47 पर 3 विकेट हो गया. 

2:57 PM (2 वर्ष पहले)

नीदरलैंड्स की हालत खस्ता

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय बॉलर्स के आगे नीदरलैंड्स बंधा हुआ नज़र आ रहा है. 7 ओवर के बाद सिर्फ 34 रन बने हैं और दो विकेट गिर गए हैं. नीदरलैंड्स को जीत के लिए 79 बॉल में 146 रनों की जरूरत है. 

2:49 PM (2 वर्ष पहले)

सूर्यकुमार यादव का ये शॉट देखा क्या?

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक करें: सूर्यकुमार यादव ने आखिरी बॉल पर लगाया छक्का, दिला दी 2007 के रोहित शर्मा की याद

Advertisement
2:46 PM (2 वर्ष पहले)

नीदरलैंड्स का दूसरा विकेट भी गिरा

Posted by :- Mohit Grover

भारत के सामने नीदरलैंड्स ने घुटने टेकने शुरू कर दिए हैं. पांचवें ही ओवर में नीदरलैंड्स का दूसरा विकेट गिर गया है. अक्षर पटेल ने स्टार बल्लेबाज मैक्स को सिर्फ 16 के स्कोर पर ही क्लीन बोल्ड कर दिया. नीदरलैंड्स का स्कोर 20/2 हो गया है. 

2:36 PM (2 वर्ष पहले)

नीदरलैंड्स का पहला विकेट गिरा

Posted by :- Mohit Grover

180 रनों का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम को पहला झटका भी लग गया है. पारी के तीसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने नीदरलैंड्स के विक्रमजीत सिंह को क्लीन बोल्ड कर दिया है. नीदरलैंड्स का स्कोर 11/1 हो गया है. 

2:18 PM (2 वर्ष पहले)

सूर्या के धमाल के आगे सब हुए फेल

Posted by :- Mohit Grover

नीदरलैंड्स के खिलाफ टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 का स्कोर बनाया है. कप्तान रोहित शर्मा ने जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की शुरुआत की थी, उसे अंत में सूर्यकुमार यादव ने चरम पर पहुंचाया. सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 25 बॉल में ही 51 रन बना डाले, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था. वहीं, विराट कोहली ने अपनी पारी में 44 बॉल में 62 रन बनाए.


 

2:00 PM (2 वर्ष पहले)

विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ी

Posted by :- Mohit Grover

विराट कोहली ने इस टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ दी है. पाकिस्तान के खिलाफ धमाल मचाने के बाद अब नीदरलैंड्स के खिलाफ भी विराट रंग में दिख रहे हैं और आखिरी ओवर्स में उनसे बड़े शॉट्स की उम्मीद है. 

1:57 PM (2 वर्ष पहले)

आखिरी चार ओवर में बरसेंगे रन

Posted by :- Mohit Grover

आखिरी चार ओवर का खेल शुरू हो गया है और अब विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने गियर बदल लिए हैं. लगातार चौकों और छक्कों की बरसात हो रही है, भारत का स्कोर 140 के पार चला गया है, टीम इंडिया अब 180 से अधिक के स्कोर पर नज़र गढ़ाए हुए है.

Advertisement
1:49 PM (2 वर्ष पहले)

सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली क्रीज पर

Posted by :- Mohit Grover

15 ओवर का खेल हो गया है और टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 112 रन हो गया है. सूर्यकुमार यादव ने आते ही बड़े शॉट खेलने शुरू कर दिए हैं और विराट कोहली उनके साथ हैं. आखिरी पांच ओवर बाकी हैं और टीम इंडिया की नजर अब बड़े स्कोर पर है.

1:36 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिरा

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया को दूसरा झटका लग गया है, कप्तान रोहित शर्मा 53 रन बनाकर आउट हो गए हैं. रोहित शर्मा ने 39 बॉल की इस पारी में 4 चौके, 3 छक्के जमाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135 का रहा. भारत का स्कोर 11.6 ओवर में 84/2 हो गया है.

1:32 PM (2 वर्ष पहले)

रोहित शर्मा की शानदार फिफ्टी

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने नीदरलैंड्स के खिलाफ तूफानी फिफ्टी जड़ी दी है. 35 बॉल में रोहित की यह फिफ्टी आई, जिसमें 3 छक्के भी शामिल रहे. रोहित शर्मा का रंग में वापस आना टीम इंडिया के लिए बेहतर खबर है. 

1:23 PM (2 वर्ष पहले)

रोहित शर्मा का तूफान

Posted by :- Mohit Grover

कप्तान रोहित शर्मा यहां पूरे रंग में दिख रहे हैं और लगातार चौके-छक्के की बरसात कर रहे हैं. अभी तक रोहित शर्मा 40 रन बना चुके हैं, जिसमें 3 छक्के और 2 चौके वह लगा चुके हैं. रोहित शर्मा का तूफान सिडनी के कोने-कोने में दिख रहा है.

1:18 PM (2 वर्ष पहले)

50 के पार पहुंचा भारत का स्कोर

Posted by :- Mohit Grover


टीम इंडिया का स्कोर 50 के पार चला गया है, नौवें ओवर में भारत का स्कोर 51-1 है. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने रनों की रफ्तार को बढ़ाया है और अब पावरप्ले के झटके से आगे निकलने की तैयारी है. 

Advertisement
1:11 PM (2 वर्ष पहले)

जब मैदान में आए थे किंग कोहली

Posted by :- Mohit Grover
1:11 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली-रोहित ने संभाली जिम्मेदारी

Posted by :- Mohit Grover

केएल राहुल का विकेट गिरने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी क्रीज पर है. भारत ने 6 ओवर के पावरप्ले में एक विकेट खोकर 32 रन बना लिए हैं.

12:54 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया को नीदरलैंड्स के खिलाफ पहला झटका लग गया है. उप-कप्तान केएल राहुल सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए हैं. तीसरे ओवर की चौथी बॉल पर केएल राहुल LBW आउट हो गए. भारत का स्कोर 11/1

12:46 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हुई

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है और केएल राहुल, रोहित शर्मा की जोड़ी क्रीज पर आई है. दोनों बल्लेबाज पिछले मैच में फेल हुए थे, ऐसे में अब इनसे काफी उम्मीदें हैं.

12:31 PM (2 वर्ष पहले)

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Posted by :- Mohit Grover

नीदरलैंड्स के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. साफ है कि भारत खुद की बल्लेबाजी को चेक करना चाहता है, टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है. 

भारत की प्लेइंग-11: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
नीदरलैंड्स की प्लेइंग-11: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉड, बैस डे लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स, टिम प्रिंगल, लोगन वैन बीक, शहरीज़ अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वेन मीकरेन

Advertisement
11:57 AM (2 वर्ष पहले)

बांग्लादेश-अफ्रीका मैच खत्म होने का इंतजार करती टीम इंडिया

Posted by :- Mohit Grover
11:53 AM (2 वर्ष पहले)
11:52 AM (2 वर्ष पहले)

देरी से शुरू होगा भारत-नीदरलैंड्स मैच

Posted by :- Mohit Grover

भारत और नीदरलैंड्स के बीच सिडनी में होने वाले मैच में देरी हो रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां पर भी बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका का मैच चल रहा है. इसी के बाद भारतीय टीम अपना मैच खेलने उतरेगी. सिडनी में मौसम लगातार करवट बदल रहा था, ऐसे में पहला मैच खत्म होने में देरी हुई है जिसकी वजह से भारत-नीदरलैंड्स का मैच भी देरी से शुरू हो रहा है. 

11:37 AM (2 वर्ष पहले)

भारत और नीदरलैंड्स में महामुकाबला

Posted by :- Mohit Grover
11:36 AM (2 वर्ष पहले)

मैच के लिए भारत और नीदरलैंड की संभावित प्लेइंग-11

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन/युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह.

नीदरलैंड टीम: मैक्स ओ'डॉड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीडे, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान/विकेटकीपर), टिम प्रिंगल, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, पॉल वेन मीकेरेन और शरीज अहमद/ रूलोफ वैन डेर मर्व.