Advertisement

Ind Vs Ned Weather Forecast: सिडनी में भी मजा खराब करेगी बारिश? भारत-नीदरलैंड मैच के लिए ये अनुमान

बारिश टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में लगातार मजा किरकिरा करने का काम कर रही है. टीम इंडिया को गुरुवार को नीदरलैंड्स से मुकाबला करना है, सिडनी में होने वाले इस मैच के लिए भी बारिश का अनुमान है. सिडनी में गुरुवार को मौसम कैसा रहेगा, जानिए...

सिडनी में भी बारिश के आसार सिडनी में भी बारिश के आसार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को मात देने के बाद टीम इंडिया की नज़र नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाले मैच पर है. भारत और नीदरलैंड्स के बीच गुरुवार यानी 27 अक्टूबर को मुकाबला होना है, जो भारतीय समयानुसार 12.30 बजे सिडनी में खेला जाएगा. सेमीफाइनल की राह आसान करने के लिए टीम इंडिया यहां पर बड़े अंतर से जीत हासिल करना चाहेगी.

लेकिन मेलबर्न की तरह ही सिडनी में भी टीम इंडिया के इस मैच पर बारिश का खतरा बरकरार है, ऐसे में यहां पर फैन्स को निराशा भी हाथ लग सकती है. भारत-नीदरलैंड्स मैच से पहले सिडनी का क्या हाल है और मौसम को लेकर क्या भविष्यवाणी है, एक बार नज़र डाल लीजिए...

कैसा है सिडनी का मौसम?

वेदर डॉट कॉम के मुताबिक, सिडनी में गुरुवार को ओवरकास्ट कंडीशन रह सकती हैं यानी बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की भारी संभावना रहेगी. दिन में करीब 70 फीसदी तक बारिश होने की संभावना है, जबकि रात को यह संभावना 30 फीसदी तक है. 

यहां दिन में करीब 25 डिग्री तक तापमान रह सकता है, जबकि ह्यूमिडिटी 62 फीसदी तक रह सकती है. इस दौरान 15 से 25 KMPH की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. रात को भी करीब-करीब ऐसा ही है बल्कि ह्यूमिडिटी 70 फीसदी तक होगी और तापमान 14 डिग्री तक गिर जाएगा. 

Advertisement

क्लिक करें: बारिश ने करा दी आयरलैंड की मौज, डकवर्थ लुईस नियम की मदद से इंग्लैंड को 5 रनों से हराया

बारिश ने टाला मैच तो क्या होगा?

टी-20 वर्ल्ड कप में बारिश अभी तक कई मैच का गेम बिगाड़ चुकी है, कुछ में मैच ही रद्द हो गया है तो कुछ में अंकों को बांटना पड़ा है. अगर भारत और नीदरलैंड्स के बीच होने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाता है, तो दोनों टीमों में 1-1 प्वाइंट बांट दिया जाएगा. टीम इंडिया के पास अभी 1 मैच में दो प्वाइंट हैं, तब टीम इंडिया के पास 2 मैच में 3 प्वाइंट होंगे. 

दोनों टीमों का स्क्वॉड: 

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.

नीदरलैंड्स: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, शारिज अहमद, लोगान वैन बीक, टॉम कूपर, ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, बास डी लीडे, पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ वैन डेर मर्व, स्टीफ़न मायबर्ग, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओ'डॉड, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement