Advertisement

Ind Vs Nz, Mumbai Test: बच गए पुजारा...अंपायर ने नहीं दिया OUT, न्यूजीलैंड ने भी मिस किया रिव्यू

मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का हालिया फॉर्म उतना शानदार नहीं रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में फ्लॉप रहने के बाद मुंबई टेस्ट की पहली पारी वह खाता भी नहीं खोल पाए थे. अब दूसरी पारी में ओपनिंग करने उतरे चेतेश्वर पुजारा से भारतीय फैंस एक बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं. 

Pujara (@BCCI) Pujara (@BCCI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST
  • चेतेश्वर पुजारा को दूसरी पारी में मिला भाग्य का साथ
  • डीआरएस लेने पर पुजारा को लौटना पड़ता पवेलियन

मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की हालिया फॉर्म उतना शानदार नहीं रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में फ्लॉप रहने के बाद मुंबई टेस्ट की पहली पारी वह खाता भी नहीं खोल पाए थे. अब दूसरी पारी में ओपनिंग करने उतरे चेतेश्वर पुजारा से भारतीय फैंस एक बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं.

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 69 रन बना लिए थे. चेतेश्वर पुजारा 29 और मयंक अग्रवाल 38 रन बनाकर क्रीज हैं. इस छोटी सी नाबाद पारी के दौरान भी चेतेश्वर पुजारा को भाग्य का सहारा मिल चुका है.

Advertisement

दरअसल, 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्पिनर एजाज पटेल ने लेंथ बॉल डाली. पुजारा ने इस गेंद को टर्न के लिए खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके फ्रंट पैड पर टकराने के बाद पिछले पैड पर भी लगी. न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने हल्की आपील की क्योंकि देखने पर यही लगा कि बाएं हाथ के स्पिनर की कोण लेती गेंद स्टंप को मिस कर जाती.

लेकिन जब रिप्ले दिखाया गया, तो कीवी टीम हक्का-बक्का रह गई. बॉल ट्रैकर के मुताबिक वह गेंद लेंग स्टंप पर जा लगती. ऐसे में न्यूजीलैंड ने यदि रिव्यू लिया होता, तो पुजारा डग आउट में रहते.

पुजारा ने अपना पिछला शतक जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था. तब उन्होंने सिडनी में 193 रनों की पारी खेली थी. चेतेश्वर पुजारा ने इस सीरीज में 521 रन बनाए थे. सिडनी के उस टेस्ट के बाद से पुजारा ने वानखेड़े टेस्ट से पहले कुल 39 पारियों में एक भी शतक नहीं लगाया है.

Advertisement

एजाज ने रचा इतिहास

भारतीय टीम की पहली पारी 325 रनों पर सिमट गई थी. मयंक अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 150 रनों की पारी खेली थी. न्यूजीलैंड की ओर से एजाज पटेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी दस विकेट अपने नाम किए. इसके साथ ही एजाज टेस्ट क्रिकेट में जिम लेकर और अनिल कुंबले के बाद परफेक्ट-10 का कारनामा करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए.

न्यूजीलैंड ने बनाए 62 रन

पहली पारी में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और वह महज 62 रनों पर सिमट गई. काइल जेमिसन (17) और टॉम लैथम (10) के अलावा कोई भी कीवी बल्लेबाज दोहरे अंकों में नहीं पहुंच सका. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने चार और मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा अक्षर पटेल को दो, जबकि जयंत यादव को एक सफलता हासिल हुई.

 
 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement