Advertisement

Ind Vs NZ 1st T20 LIVE SCORE: भारत-न्यूजीलैंड का पहला टी-20 रद्द, नहीं फेंकी गई एक भी बॉल, बारिश ने बिगाड़ा खेल

aajtak.in | नई दिल्ली | 18 नवंबर 2022, 1:32 PM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन में होने वाला पहला टी-20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है. करीब दो घंटे के इंतज़ार के बाद आधिकारिक रूप से इस मैच को रद्द घोषित कर दिया गया है.

हाइलाइट्स

  • भारत और न्यूजीलैंड का पहला टी-20 मैच रद्द हुआ
  • वेलिंग्टन में लगातार हुई बारिश की वजह से मैच रद्द
  • मुकाबले में एक भी बॉल नहीं फेंकी जा सकी
  • तीन मैच की सीरीज का दूसरा मैच 20 नवंबर को

टी-20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने थीं. लेकिन बारिश की वजह से मैच में एक भी बॉल नहीं फेंकी जा सकी. भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 12 बजे होना था, लेकिन करीब पौने दो बजे इस मैच को रद्द घोषित कर दिया गया. तीन मैच की टी-20 सीरीज़ का दूसरा मैच अब 20 नवंबर को खेला जाएगा. 

1:32 PM (2 वर्ष पहले)
1:31 PM (2 वर्ष पहले)

पहली बार न्यूजीलैंड में बारिश की भेंट चढ़ा टी-20...

Posted by :- Mohit Grover

तीन मैच की टी-20 सीरीज़ का पहला मैच तो बारिश की भेंट चढ़ गया, अब दूसरा मैच 20 नवंबर को खेला जाएगा. यह मैच माउंट माउनगनुई में भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे ही शुरू होगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह पहला मौका है, जब न्यूजीलैंड में होने वाला कोई टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हुआ है. 

भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)
•    पहला टी-20: 18 नवंबर 2022, दोपहर 12 बजे (वेलिंग्टन)
•    दूसरा टी-20:  20 नवंबर 2022, दोपहर 12 बजे (माउंट माउनगनुई)
•    तीसरा टी-20: 22 नवंबर 2022, दोपहर 12 बजे (नेपियर)
•    पहला वनडे: 25 नवंबर 2022, सुबह 7 बजे (ऑकलैंड)
•    दूसरा वनडे: 27 नवंबर 2022, सुबह 7 बजे (हैमिल्टन)
•    तीसरा वनडे: 30 नवंबर 2022, सुबह 7 बजे (क्राइस्टचर्च)

1:28 PM (2 वर्ष पहले)

बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ

Posted by :- Mohit Grover

क्रिकेट फैन्स के लिए बुरी खबर है, भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है. भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 12 बजे शुरू होना था, लेकिन वेलिंग्टन में लगातार बारिश आ रही थी. बारिश नहीं रुकी ऐसे में करीब डेढ़-पौने दो घंटे इंतज़ार करने के बाद मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया. बता दें कि इस स्टेडियम पर ड्रेनेज सिस्टम अच्छा नहीं है, ऐसे में अगर बारिश रुक भी जाती तो मैदान को सुखाना आसान नहीं होता. 

1:21 PM (2 वर्ष पहले)

5-5 ओवर का मैच करवाया जाएगा?

Posted by :- Mohit Grover

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन में हो रहा पहला टी-20 मैच अभी तक शुरू नहीं हुआ है. यहां लगातार बारिश हो रही है और मैच शुरू होने के आसार भी नहीं लग रहे हैं. गेम का कटऑफ टाइम भारतीय समयानुसार 2.16 बजे तय किया गया है, तबतक अगर मैच शुरू नहीं होता है तब या तो इसे रद्द कर दिया जाएगा, खेलने की कंडीशन होती है तो 5-5 ओवर का मैच भी हो सकता है.

Advertisement
12:34 PM (2 वर्ष पहले)

ओवर घटे तो क्या होगा?

Posted by :- Mohit Grover

वेलिंग्टन से फैन्स के लिए अच्छी खबर नहीं है, जैसी बारिश हो रही है ऐसे में लगता नहीं है कि मैच शुरू हो पाएगा. अगर होता है तो ओवर कम किए जा सकते हैं, ऐसे में टीम इंडिया को अपनी पूरी रणनीति को बदलने पर मजबूर होना पड़ेगा. कप्तान हार्दिक पंड्या और कोच वीवीएस लक्ष्मण अब किस तरह आगे बढ़ते हैं, इसपर नज़र होगी. ओवर कम होने पर क्या शुभमन-ईशान से ओपनिंग करवाई जाएगी, या फिर ऋषभ पंत को ऊपर भेजा जाएगा.
 

12:23 PM (2 वर्ष पहले)

मैच की टाइमिंग को लेकर आया अपडेट

Posted by :- Mohit Grover

वेलिंग्टन में बारिश लगातार बढ़ती जा रही है और अब मैच को लेकर अपडेट आया है. भारतीय समयानुसार दोपहर 2.16 बजे तक इंतज़ार किया जाएगा, अगर तबतक मैच शुरू नहीं होता है तब इसे रद्द कर दिया जाएगा.

12:02 PM (2 वर्ष पहले)

बारिश के बीच क्या कर रहे हैं खिलाड़ी?

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक करें: बारिश के बीच वॉलीबॉल खेलने लगे भारत-न्यूजीलैंड के प्लेयर, छाता पकड़े दिखे कमेंटेटर

11:57 AM (2 वर्ष पहले)

फैन्स के लिए बुरी खबर...

Posted by :- Mohit Grover

वेलिंग्टन में बारिश लगातार खेल का मजा किरकिरा कर रही है, साथ ही फैन्स के लिए चिंता के दो और कारण भी है. क्योंकि वेलिंग्टन में यह मैच शाम को हो रहा है, ऐसे में बारिश रुकती है तो धूप यहां मैदान सुखाने में मदद नहीं करेगी. दूसरा यह एक रग्बी मैच है, ऐसे में किसी क्रिकेट स्टेडियम के मुकाबले यहां ड्रेनेज सिस्टम इतना मज़बूत नहीं है. यानी अगर बारिश रुक भी जाती है, तब भी मैच शुरू करने में काफी मशक्कत करनी होगी यही कारण है कि टॉस को अनिश्चितकाल के लिए अभी टाला गया है. 
 

11:35 AM (2 वर्ष पहले)

बारिश की वजह से टॉस में देरी

Posted by :- Mohit Grover

लगातार बारिश की वजह से टॉस में देरी हो गई है, पहले टॉस भारतीय समयानुसार 11.30 बजे होना था. अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है, वेलिंग्टन में बारिश तेज़ी के साथ हो रही है ऐसे में यह कितनी देर तक टलेगा अभी कुछ नहीं कह सकते हैं. 

Advertisement
11:27 AM (2 वर्ष पहले)

बारिश के बीच खिलाड़ियों की मस्ती

Posted by :- Mohit Grover
11:24 AM (2 वर्ष पहले)
11:23 AM (2 वर्ष पहले)

पहले टी-20 मैच में बारिश की एंट्री

Posted by :- Mohit Grover

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में हार के बाद भारतीय टीम अपना नया मिशन शुरू कर रही है. सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, ऐसे में हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज़ में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. वेलिंग्टन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच खेला जा रहा है. 
इस मैच पर अभी बारिश का साया है, वेलिंग्टन में लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से मैच में देरी हो रही है. खिलाड़ी और दर्शक मैदान में पहुंच गए हैं और हर कोई बारिश रुकने का इंतजार कर रहा है. भारतीय समयानुसार, यह मैच दोपहर 12 बजे शुरू होना था और 11.30 पर टॉस होना था.