टी-20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने थीं. लेकिन बारिश की वजह से मैच में एक भी बॉल नहीं फेंकी जा सकी. भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 12 बजे होना था, लेकिन करीब पौने दो बजे इस मैच को रद्द घोषित कर दिया गया. तीन मैच की टी-20 सीरीज़ का दूसरा मैच अब 20 नवंबर को खेला जाएगा.
क्लिक करें: 'मुझे खुद सारी सीटें साफ करनी पड़ीं...', भारत-न्यूजीलैंड मैच पर भड़का कमेंटेटर
तीन मैच की टी-20 सीरीज़ का पहला मैच तो बारिश की भेंट चढ़ गया, अब दूसरा मैच 20 नवंबर को खेला जाएगा. यह मैच माउंट माउनगनुई में भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे ही शुरू होगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह पहला मौका है, जब न्यूजीलैंड में होने वाला कोई टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हुआ है.
भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)
• पहला टी-20: 18 नवंबर 2022, दोपहर 12 बजे (वेलिंग्टन)
• दूसरा टी-20: 20 नवंबर 2022, दोपहर 12 बजे (माउंट माउनगनुई)
• तीसरा टी-20: 22 नवंबर 2022, दोपहर 12 बजे (नेपियर)
• पहला वनडे: 25 नवंबर 2022, सुबह 7 बजे (ऑकलैंड)
• दूसरा वनडे: 27 नवंबर 2022, सुबह 7 बजे (हैमिल्टन)
• तीसरा वनडे: 30 नवंबर 2022, सुबह 7 बजे (क्राइस्टचर्च)
क्रिकेट फैन्स के लिए बुरी खबर है, भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है. भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 12 बजे शुरू होना था, लेकिन वेलिंग्टन में लगातार बारिश आ रही थी. बारिश नहीं रुकी ऐसे में करीब डेढ़-पौने दो घंटे इंतज़ार करने के बाद मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया. बता दें कि इस स्टेडियम पर ड्रेनेज सिस्टम अच्छा नहीं है, ऐसे में अगर बारिश रुक भी जाती तो मैदान को सुखाना आसान नहीं होता.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन में हो रहा पहला टी-20 मैच अभी तक शुरू नहीं हुआ है. यहां लगातार बारिश हो रही है और मैच शुरू होने के आसार भी नहीं लग रहे हैं. गेम का कटऑफ टाइम भारतीय समयानुसार 2.16 बजे तय किया गया है, तबतक अगर मैच शुरू नहीं होता है तब या तो इसे रद्द कर दिया जाएगा, खेलने की कंडीशन होती है तो 5-5 ओवर का मैच भी हो सकता है.
वेलिंग्टन से फैन्स के लिए अच्छी खबर नहीं है, जैसी बारिश हो रही है ऐसे में लगता नहीं है कि मैच शुरू हो पाएगा. अगर होता है तो ओवर कम किए जा सकते हैं, ऐसे में टीम इंडिया को अपनी पूरी रणनीति को बदलने पर मजबूर होना पड़ेगा. कप्तान हार्दिक पंड्या और कोच वीवीएस लक्ष्मण अब किस तरह आगे बढ़ते हैं, इसपर नज़र होगी. ओवर कम होने पर क्या शुभमन-ईशान से ओपनिंग करवाई जाएगी, या फिर ऋषभ पंत को ऊपर भेजा जाएगा.
वेलिंग्टन में बारिश लगातार बढ़ती जा रही है और अब मैच को लेकर अपडेट आया है. भारतीय समयानुसार दोपहर 2.16 बजे तक इंतज़ार किया जाएगा, अगर तबतक मैच शुरू नहीं होता है तब इसे रद्द कर दिया जाएगा.
क्लिक करें: बारिश के बीच वॉलीबॉल खेलने लगे भारत-न्यूजीलैंड के प्लेयर, छाता पकड़े दिखे कमेंटेटर
वेलिंग्टन में बारिश लगातार खेल का मजा किरकिरा कर रही है, साथ ही फैन्स के लिए चिंता के दो और कारण भी है. क्योंकि वेलिंग्टन में यह मैच शाम को हो रहा है, ऐसे में बारिश रुकती है तो धूप यहां मैदान सुखाने में मदद नहीं करेगी. दूसरा यह एक रग्बी मैच है, ऐसे में किसी क्रिकेट स्टेडियम के मुकाबले यहां ड्रेनेज सिस्टम इतना मज़बूत नहीं है. यानी अगर बारिश रुक भी जाती है, तब भी मैच शुरू करने में काफी मशक्कत करनी होगी यही कारण है कि टॉस को अनिश्चितकाल के लिए अभी टाला गया है.
लगातार बारिश की वजह से टॉस में देरी हो गई है, पहले टॉस भारतीय समयानुसार 11.30 बजे होना था. अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है, वेलिंग्टन में बारिश तेज़ी के साथ हो रही है ऐसे में यह कितनी देर तक टलेगा अभी कुछ नहीं कह सकते हैं.
क्लिक करें: उमरान की रफ्तार, सूर्या का तूफान... न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में ये हो सकती है इंडिया की प्लेइंग-11
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में हार के बाद भारतीय टीम अपना नया मिशन शुरू कर रही है. सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, ऐसे में हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज़ में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. वेलिंग्टन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच खेला जा रहा है.
इस मैच पर अभी बारिश का साया है, वेलिंग्टन में लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से मैच में देरी हो रही है. खिलाड़ी और दर्शक मैदान में पहुंच गए हैं और हर कोई बारिश रुकने का इंतजार कर रहा है. भारतीय समयानुसार, यह मैच दोपहर 12 बजे शुरू होना था और 11.30 पर टॉस होना था.