
टी-20 वर्ल्ड कप की हार को भुलाकर टीम इंडिया एक नए मिशन पर है. युवा कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में भारतीय खिलाड़ी न्यूजीलैंड में हैं, जहां पर तीन मैच की टी-20 सीरीज का आगाज हो रहा है. शुक्रवार को पहला टी-20 मैच वेलिंग्टन में हुआ, लेकिन इस दौरान बारिश ने खेल बिगाड़ दिया. मैच शुरू होने से पहले ही वेलिंग्टन में झमाझम बारिश हुई.
बारिश के कारण मैच कुछ देर के लिए टला तो इस दौरान खिलाड़ियों को इंतजार करना पड़ा. वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले से पहले खिलाड़ी आपस में ही गेमिंग का लुत्फ उठाते नज़र आए. भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी यहां साथ में वॉलीबॉल खेलते हुए, बातें करते हुए नज़र आए.
तस्वीरों में केन विलियमसन, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, संजू सैमसन समेत अन्य कई प्लेयर्स देखने को मिल रहे हैं और दोनों ही टीमों की मस्ती जारी है.
मैच की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें
न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा ट्विटर पर इन तस्वीरों को शेयर किया गया जो काफी वायरल हो गईं. इस दौरान स्टेडियम में बारिश के बीच कमेंटेटर्स के छाता लेकर कमेंट्री करती हुई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छा गईं.
भारत की संभावित प्लेइंग-11: शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11: फिन एलेन, डेवॉन कॉन्वे, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, डिरेल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्युसन, ब्लेयर टिकनर
भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)
• पहला टी-20: 18 नवंबर 2022, दोपहर 12 बजे (वेलिंग्टन)
• दूसरा टी-20: 20 नवंबर 2022, दोपहर 12 बजे (माउंट माउनगनुई)
• तीसरा टी-20: 22 नवंबर 2022, दोपहर 12 बजे (नेपियर)
• पहला वनडे: 25 नवंबर 2022, सुबह 7 बजे (ऑकलैंड)
• दूसरा वनडे: 27 नवंबर 2022, सुबह 7 बजे (हैमिल्टन)
• तीसरा वनडे: 30 नवंबर 2022, सुबह 7 बजे (क्राइस्टचर्च)