Advertisement

India vs New Zealanad 1st T20: अर्शदीप का लास्ट ओवर, टॉप ऑर्डर फ्लॉप, पहले टी20 में ऐसे हारी टीम इंडिया

टीम इंडिया को पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 177 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 20 ओवर खेलने के बावजूद भी टारगेट तक नहीं पहुंच पाई. भारतीय टीम की हार की बड़ी वजह अर्शदीप के लास्ट ओवर के साथ ही टॉप ऑर्डर का फ्लॉप होना रहा.

India vs New Zealand Match India vs New Zealand Match
aajtak.in
  • रांची,
  • 27 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:17 AM IST

भारत को रांची में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 21 रनों से हरा दिया. जीत के लिए 177 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बावजूद भी टारगेट तक नहीं पहुंच पाई. दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 29 जनवरी को लखनऊ में खेला जाएगा.

ईशान-राहुल-गिल रहे बल्ले से फेल

टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही और उसने 15 ही रनों पर अपने तीन विकेट खो दिए थे. इस दौरान शुभमन गिल 7, ईशान किशन 4 और राहुल त्रिपाठी अपना खाता भी नहीं खोल पाए. शुरुआती तीन विकेट्स गिरने के चलते टीम इंडिया का मोमेंटम बिगड़ गया और वह अंत तक संघर्ष करती रही.

Advertisement

सूर्या ने खेली तूफानी पारी लेकिन...

तीन विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार और हार्दिक पंड्या के बीच 68 रनों की पार्टनरशिप हुई. तब ऐसा लग रहा था कि मैच भारत जीत सकता है. लेकिन सूर्या के विकेट ने भारतीय फैन्स की निराशा बढ़ा दी.. सूर्यकुमार को ईश सोढ़ी ने चलता किया. सूर्यकुमार ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 47 रन बनाए जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल थे. सूर्या 12वें ओवर में आउट हुए थे और उस समय स्कोर 83 रन था. अगले ओवर में हार्दिक पंड्या भी चलते बने जिसके बाद तो वापसी काफी मुश्किल हो गई.

फिर सुंदर ने बचाई टीम इंडिया की लाज

हार्दिक के आउट होने के बाद भारत ने दीपक हुड्डा और शिवम मावी का भी विकेट खो दिया, जिसके चलते स्कोर सात विकेट पर 115 रन हो गया. यहां से वॉशिंगटन सुंदर ने कमाल का खेल दिखाया और ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारतीय टीम को बड़ी हार होने से बचा लिया. सुंदर आखिरी ओवर में आउट हुए जिसमें भारत को 33 रनों की दरकार थी. सुंदर ने 28 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे. न्यूजीलैंड की ओर से माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर और लॉकी फर्ग्यूसन ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया.

Advertisement

अर्शदीप का आखिरी ओवर रहा काफी महंगा

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 176 रन बना डाले थे. डेरिल मिचेल ने 30 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 59 और ओपनर डेवोन कॉन्वे ने 52 रनों की पारी खेली. देखा जाए तो 19वें ओवर तक न्यूजीलैंड ने 150 रन भी नहीं बनाए थे, लेकिन अर्शदीप सिंह की ओर से फेंका गया कीवी पारी का आखिरी ओवर भारत के लिए काफी भारी पड़ा. उस ओवर में डेरिल मिचेल ने 27 रन कूट डाले.

अर्शदीप का लास्ट ओवर:
पहली गेंद- 7 रन (6+ नो-बॉल)
पहली गेंद- 6 रन
दूसरी गेंद- 6 रन
तीसरी गेंद- 4 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवीं गेंद- 2 रन 
छठी गेंद- 2 रन

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement