
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच वेलिंग्टन में आयोजित हुआ. बारिश की वजह से मैच अपने तय वक्त पर शुरू नहीं हो पाया. टी-20 वर्ल्ड कप के बाद जो ब्रेक हुआ था, फैन्स को उम्मीद थी कि पहले मैच में कुछ धमाका देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
वेलिंग्टन में इस बीच पहले टी-20 मैच के दौरान कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेटर साइमन डुल खफा नज़र आए. साइमन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह कमेंट्री बॉक्स की गंदी सीटें दिखा रहे थे.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि यहां खेलने का एक और बेहतरीन कारण है. मैंने बस अभी ही कमेंट्री बॉक्स की सभी सीटें खुद साफ की हैं, ताकि हमारे विदेशी मेहमान बैठ सकें. क्या बदहाल जगह है, शर्मनाक. न्यूजीलैंड में स्वागत है.
आपको बता दें कि ऐसा अक्सर देखा जाता है कि खराब व्यवस्था को लेकर पूर्व क्रिकेटर्स या दर्शक खफा होते हैं, लेकिन न्यूजीलैंड जैसे देश में जो अपनी सुव्यवस्था के लिए प्रसिद्ध है. इस तरह की व्यवस्था हर किसी के लिए हैरान करने वाली है.
मैच से जुड़ी लाइव अपडेट के लिए क्लिक करें
पहले टी-20 में भारत की संभावित प्लेइंग-11: शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
पहले टी-20 में न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11: फिन एलेन, डेवॉन कॉन्वे, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, डिरेल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्युसन, ब्लेयर टिकनर
भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)
• पहला टी-20: 18 नवंबर 2022, दोपहर 12 बजे (वेलिंग्टन)
• दूसरा टी-20: 20 नवंबर 2022, दोपहर 12 बजे (माउंट माउनगनुई)
• तीसरा टी-20: 22 नवंबर 2022, दोपहर 12 बजे (नेपियर)
• पहला वनडे: 25 नवंबर 2022, सुबह 7 बजे (ऑकलैंड)
• दूसरा वनडे: 27 नवंबर 2022, सुबह 7 बजे (हैमिल्टन)
• तीसरा वनडे: 30 नवंबर 2022, सुबह 7 बजे (क्राइस्टचर्च)