Advertisement

IND vs NZ 1st T20 T20: पृथ्वी शॉ को मिलेगा चांस? न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 27 जनवरी को रांची में खेला जाना है. सबकी निगाहें इस बात पर टिकी होंगी कि पृथ्वी शॉ को इस पहले टी20 मुकाबले में चांस मिलता है या नहीं. पृथ्वी शॉ की अरसे बाद टीम में वापसी हुई है. भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से यह टी20 मुकाबला खेला जाएगा.

पृथ्वी शॉ पृथ्वी शॉ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में एकतरफा अंदाज में 3-0 से मात दी थी. वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने के बाद अब टीम इंडिया की निगाहें टी20 सीरीज पर जा टिकी हैं. टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या करने जा रहे हैं. वहीं इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.

Advertisement

देखा जाए तो इस समय टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट सर्वोच्च प्राथमिकता नहीं है और उसका पूरा ध्यान वनडे विश्व कप पर है. इसलिए भारतीय टीम मैनेजमेंट फिलहाल युवा खिलाड़ियों को मौका दे रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 टीम ज्यादातर वही प्लेयर शामिल हैं जिन्हें अगले साल के टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी स्क्वॉड में जगह मिलने की संभावना है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कुल 3 मैच खेले जाएंगे. पहला मैच 27 जनवरी को पूर्व कप्तान एमएस धोनी के गृहनगर रांची में खेला जाना है.

पृथ्वी शॉ को मिलेगा पहले टी20 में चांस?

सबकी निगाहें इस बात पर टिकी होंगी कि पृथ्वी शॉ को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में चांस मिलता है या नहीं. पृथ्वी शॉ की अरसे बाद टीम में वापसी हुई है. पृथ्वी शॉ ने कुछ दिनों पहले ही रणजी ट्रॉफी मुकाबले में असम के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ तिहरा शतक (379 रन) जड़ा था. देखा जाए तो शुभमन गिल और ईशान किशन के रहते पृथ्वी शॉ को पहले टी20 के लिए प्लेइंग-11 में शायद ही जगह मिले.

Advertisement

ऐसा प्रतीत होता है कि श्रीलंका के खिलाफ इस महीने आयोजित टी20 सीरीज के दौरान प्लेइंग-11 में शामिल ज्यादातर खिलाड़ियों को ही पहले टी20 में मौका मिलेगा. यानी कि ईशान किशन और शुभमन गिल ओपनिंग करने आएंगे. वहीं राहुल त्रिपाठी को तीसरे नंबर पर मौका मिल सकता है. वहीं सूर्या चौथे और हार्दिक पंड्या पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आ सकते हैं. इसके बाद दीपक हुड्डा और वॉशिंगटन सुंदर को आजमाए जाने की संभावना है. बाकी के चार स्पॉट विशेषज्ञ गेंदबाजों के लिए रहेंगे.

दोनों देशों के बीच आमने-सामने का रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 में कड़ा मुकाबला होने की संभावना है. दोनों देशों के बीच अबतक 22 टी20 मैच खेले गए हैं जिसमें भारत ने 10 और न्यूजीलैंड ने 9 जीते हैं जबकि 3 मैच टाई रहे हैं. इन तीन टाई मैचों में से दो में सुपर ओवर आयोजित किया गया था जिसमें टीम इंडिया ने बाजी मारी थी.

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11: शुभमन गिल , ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल

टी20 सीरीज का शेड्यूल (सभी मुकाबले शाम सात बजे से):
पहला टी20- 27 जनवरी, रांची
दूसरा टी20- 29 जनवरी, लखनऊ
तीसरा टी20- 1 फरवरी, अहमदाबाद

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement