Advertisement

IND vs NZ Hardik Pandya : 'जो हो गया उसे भूल जाओ...', हार्दिक पंड्या ने न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया में ऐसे भरा जोश

भारतीय टीम अपने अगले दौरे के लिए तैयार है. अब उसे न्यूजीलैंड को उसके घर में चुनौती देनी है. टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पंड्या संभाल रहे हैं, जबकि सीनियर खिलाड़ी को आराम दिया गया है. टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार के बाद पंड्या ने टीम का उत्साह बढ़ाया है.

Kane Williamson and Hardik Pandya (@BCCI) Kane Williamson and Hardik Pandya (@BCCI)
aajtak.in
  • वेलिंग्टन,
  • 16 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

India vs New Zealand: टी20 वर्ल्ड कप का खिताबी सूखा खत्म करने में नाकाम रही टीम इंडिया इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है. शुक्रवार को वेलिंग्टन में टी20 मुकाबले के साथ दौरे का आगाज होना है. इस बीच टीम इंडिया के कार्यवाहक टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप का रोडमैप अभी शुरू हो गया है और कई खिलाड़ियों को टीम में जगह बनाने का दावा पुख्ता करने का मौका दिया जाएगा.

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे पंड्या ने कहा कि टीम को विश्व कप की नाकामी से उबरना होगा. उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. 

वॉन की टिप्पणी पर पंड्या का ये जवाब -

भारत की सेमीफाइनल में हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपने कॉलम में लिखा था कि भारत ने 2011 में वनडे विश्व कप जीतने के बाद कुछ हासिल नहीं किया है और सीमित ओवरों के इतिहास में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन करने में हमेशा असफल रही है.

इस बारे में पूछने पर पंड्या ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हमें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत है. खराब खेलने पर लोग आलोचना करेंगे ही जिसका हम सम्मान करते हैं. खेल में हर कोई बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करता है. हमें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है.’

Advertisement

'हम पेशेवर हैं और इससे उबरना होगा'

पंड्या ने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि वर्ल्ड कप के प्रदर्शन से निराशा फैल गई है, लेकिन हम पेशेवर हैं और इससे उबरना होगा. हम जैसे सफलता को पीछे छोड़ देते हैं, वैसे ही इस नाकमी को भी भुलाकर आगे की ओर देखना होगा. अपनी गलतियों से सबक लेना होगा.’ उन्होंने कहा, ‘अगले टी20 विश्व कप में अभी दो साल है. हमारे पास नई प्रतिभाएं तलाशने के लिए समय है. काफी क्रिकेट खेली जाएगा और कई खिलाड़ियों को मौके मिलेंगे.’

अगला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि अगले दो साल में भारतीय टीम में काफी बदलाव होगा. साथ ही कई बड़े खिलाड़ियों की रवानगी हो जाएगी.

'टी20 WC रोडमैप पर आराम से विचार करेंगे'

पंड्या ने कहा, ‘रोडमैप अभी से शुरू होता है, लेकिन अभी बहुत जल्दबाजी है. हमारे पास काफी समय है तो हम आराम से इस पर विचार करेंगे. फिलहाल यह सुनिश्चित करना है कि खिलाड़ी यहां खेलने का मजा लें. भविष्य के बारे में बाद में बात करेंगे.’

इस दौरे की बात करें, तो न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे. सीरीज में विराट, रोहित, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक और रविचंद्रन अश्विन को आराम दिया गया है. उनकी गैर मौजूदगी में शुभमन गिल, उमरान मलिक, ईशान किशन और संजू सैमसन मैदान पर उतरेंगे.

Advertisement

पंड्या ने कहा, ‘सीनियर खिलाड़ी यहां नहीं है, लेकिन जिन्हें चुना गया है, वे भी डेढ़-दो साल से खेल रहे हैं. उन्हें काफी मौके दिए गए और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वे अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं. उनके लिए काफी उत्साहित हूं. नए खिलाड़ी, नई ऊर्जा, नया रोमांच...’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement