
Ind Vs Nz, Playing 11: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच जयपुर में खेला जा रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया की ये पहली परीक्षा है. भारत ने इस मैच में टॉस जीता है और पहले बॉलिंग का फैसला लिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में वेंकटेश अय्यर का डेब्यू हो रहा है.
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: मार्टिन गुप्टिल, डी. मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम साइफर्ट, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, टॉड एसेल, लॉकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट
हार्दिक पंड्या की बढ़ेंगी मुश्किलें!
हाल ही में UAE में खेले गए आईपीएल-2021 के दूसरे लेग कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए वेंकटेश अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया था. यही कारण रहा कि अब टीम इंडिया में उनका डेब्यू होने जा रहा है. वेंकटेश अय्यर के लिए ये सफर काफी खास रहा है, कुछ महीने पहले वह कोलकाता की प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे, लेकिन बाद में वह उसी टीम के सुपरस्टार बने और अब टीम इंडिया का हिस्सा हैं.
टी-20 वर्ल्डकप के दौरान हार्दिक पंड्या की फिटनेस पर कई तरह के सवाल खड़े हुए थे. हार्दिक पंड्या पूरे आईपीएल और टी-20 वर्ल्डकप में बॉलिंग नहीं कर पाए थे, जिसपर काफी निशाना साधा गया. इसी वर्ल्डकप के बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में हार्दिक पंड्या को ड्रॉप कर दिया गया है.
आईपीएल 2021 में वेंकटेश अय्यर:
10 मैच, 370 रन, 41.11 औसत, 14 छक्के, 4 अर्धशतक
बता दें कि वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल में ओपनिंग की थी, लेकिन वह तेज बॉलिंग भी कर लेते हैं. इसके अलावा उन्हें मिडिल ऑर्डर में भी खिलाया जा सकता है. ऐसे में हार्दिक पंड्या की खराब फॉर्म के कारण वेंकटेश अय्यर को खुद को स्थापित करने का मौका जरूर मिलेगा.