
Chinnaswamy Stadium Pitch Report: बेंगलुरु की चिन्नास्वामी स्टेडियम में जिस तरह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया उसने काफी चौंका दिया, क्योंकि मैच का पहला दिन बारिश के कारण धुल गया था. इस कारण पूरे समय मैदान पर कवर मौजूद थे. ऐसे में माना जा रहा था कि जो भी कप्तान टॉस जीतेगा पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगा.
क्योंकि कंडीशन तेज गेंदबाजों के लिए मददगार दिख रही थीं. ऐसा माना जा रहा था कि रोहित शर्मा अगर टॉस जीते हैं तो पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेंगे लेकिन वह टॉस जीते और उन्होंने पहले बल्लेबाजी चुन ली और उनका यह फैसला बैकफायर कर गया. भारतीय टीम ने लंच तक 34 रन पर 6 विकेट गंवा दिए.
शुरुआती ओवर्स में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों को कंडीशन्स का फायदा मिला और भारतीय टीम ने महज 10 रन के अंदर 3 विकेट गिरा दिए. रोहित शर्मा (2), विराट कोहली (0) और सरफराज खान (0) तीनों सस्ते में चलते बने. एक समय भारत का स्कोर 9-0 था, वहीं 10 रन आते-आते तीन विकेट गिर गए.
फिर ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल (13) ने कुछ देर तक पारी संभाली. लेकिन जायसवाल विलियम ओरोर्के की गेंद पर एजाज पटेल को कैच थमा बैठे. भारतीय टीम को इस तरह 31 रन पर चौथा विकेट गिरा.
भारतीय टीम हालत थोड़ी संभाल पाती, लेकिन उससे पहले केएल राहुल (0) भी पांचवे विकेट के रूप में 33 रन पर आउट हो गए. टीम इंडिया के स्कोर में महज 1 रन और का इजाफा हुआ और गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर रवींद्र जडेजा भी डक पर आउट हो गए. लंच तक भारतीय टीम के 34 रन पर 6 विकेेट धड़ाम हो गए थे.
टॉम लैथम ने भांप लिया था विकेट का मिजाज
टॉस जीतते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी चुनी. वहीं कीवी कप्तान टॉम लैथम इस बात को भांप चुके थे कि चिन्नास्वामी की पिच से तेज गेंदबाजों को को मदद मिलेगी.
टॉम ने टॉस जीतकर कहा- विकेट कवर के नीचे है, इसलिए उम्मीद है कि हम शुरुआत में गेंद से इसका अच्छा उपयोग कर सकेंगे, मौसम थोड़ा खराब है. एजाज पटेल के साथ तीन तेज गेंदबाज और हमारे पास दो ऑलराउंडर हैं जो स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. न्यूजीलैंड कही ओर मैट हेनरी, टिम साउदी, विलियम ओरोर्के ने शानदार गेंदबाजी की और शुरुआती तीन विकेट आपस में बांट लिए.
बेंगलुरु टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
बेंगलुरु टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड टीम: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के