भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मयंक अग्रवाल को शुरुआत में खोने के बाद शुभमन गिल (52 रन) ने अर्धशतक बनाकर भारतीय पारी को संभाला. हालांकि, दूसरे सत्र में गिल, पुजारा और रहाणे के विकेट भारत ने गंवा दिए. 145 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद जडेजा और अय्यर ने नाबाद 113 रनों की साझेदारी कर भारतीय पारी संभाल ली.
पहले दिन भारत ने चार विकेट पर 258 रन बनाए. श्रेयस अय्यर 75 और रवींद्र जडेजा 50 रन बनाकर नाबाद हैं. खराब रोशनी के कारण 84 ओवरों का ही खेल हो सका.
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 99 गेंदों पर छह चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. रवींद्र जडेजा के टेस्ट करियर का यह छठा अर्धशतक है.
जडेजा और श्रेयस अय्यर के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है. 82 ओवर्स के बाद भारत के 250 रन भी पूरे हो चुके हैं. अय्यर 69 और जडेजा 49 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 105 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
80 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड ने नई गेंद ले ली है. नई गेंद से पहला ओवर टिम साउदी ने डाला, जिसमें कोई रन नहीं बना. फिलहाल भारत का स्कोर चार विकेट पर 241 रन है. श्रेयस अय्यर 69 और रवींद्र जडेजा 40 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
78 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत ने चार विकेट पर 237 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 67 और रवींद्र जडेजा 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 92 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
75 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है. इस समय भारतीय टीम का स्कोर चार विकेट पर 233 रन है. श्रेयस अय्यर 65 और रवींद्र जडेजा 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. अयर ने अबतक 111 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्का लगाया है. वहीं जडेजा ने 71 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए हैं.
74 ओवरों में भारत का स्कोर चार विकेट पर 221 रन है. श्रेयस अय्यर 58 और रवींद्र जडेजा 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 76 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
श्रेयस अय्यर ने मौके का फायदा उठाते हुए अपने डेब्यू टेस्ट मुकाबले में अर्धशतक जड़ दिया है. अय्यर ने 94 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें छह चौके शामिल रहे. 68 ओवर के बाद भारत का स्कोर 202/4.
66 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 195 रन है. श्रेयस अय्यर 46 और रवींद्र जडेजा 17 रन बनाकर क्रीज हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 50 रनों की काफी महत्वपूर्ण साझेदारी हो चुकी है.
62 ओवरों के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 177 रन है. श्रेयस अय्यर 31 और रवींद्र जडेजा 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच अबतक 32 रनों की साझेदारी हो चुकी है. वैसे भी अभी दोनों छोरों से कप्तान विलियमसन ने स्पिनर्स लगा रखा है. ऐसे में जडेजा और अय्यर के पास रन बनाने का शानदार मौका है.
58 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 162 रन है. श्रेयस अय्यर 24 और रवींद्र जडेजा सात रन बनाकर क्रीज पर हैं.
चायकाल के समय भारत ने चार विकेट पर 156 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर 17 और रवींद्र जडेजा 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं. यह सत्र पूरी तरह न्यूजीलैंड के नाम रहा, जहां भारत ने अपने तीन विकेट गंवाए. इस सत्र में पहले गिल आउट हुए, उसके बाद चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे भी चलते बने.
53 ओवरों में भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 150 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 15 और रवींद्र जडेजा चार रन बनाकर क्रीज पर हैं. पहली पारी में बढ़िया स्कोर खड़ा करने के लिहाज से यह साझेदारी काफी महत्वपूर्ण है.
50वें ओवर की दूसरी गेंद पर भारत को चौथा झटका लग चुका है. कप्तान अजिंक्य रहाणे 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. रहाणे को काइल जेमिसन ने बोल्ड आउट कर दिया. रहाणे ने अपनी पारी में छह चौके लगाए. अब रवींद्र जडेजा क्रीज पर बैटिंग करने उतरे हैं.
49 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 145 रन है. कप्तान अजिंक्य रहाणे 35 और श्रेयस अय्यर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 68 गेंदों पर 39 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
46 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत ने तीन विकेट पर 131 रन बना लिए हैं. अजिंक्य रहाणे 28 और श्रेयस अय्यर सात रन बनाकर क्रीज पर हैं. इस ओवर में टिम साउदी चौथी गेंद डालने के बाद ड्रेसिंग रूम लौट गए. उनकी जगह काइल जेमिसन ने बाकी की दो गेंदें डालीं.
45 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है. इस समय टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 127 रन है. अजिंक्य रहाणे चार चौकों की मदद से 24 और श्रेयस अय्यर सात रन बनाकर क्रीज पर हैं.
भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 121 रन है. श्रेयस अय्यर छह और कप्तान अजिंक्य रहाणे 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. आज के दिन में 42 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है.
40 ओवर्स के खात्मे के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 113 रन है. अजिंक्य रहाणे 30 गेंदों पर 17 रन बनाकर खेल रहे हैं, जिसमें तीन चौके शामिल हैं. वहीं पदार्पण कर रहे श्रेयस अय्यर शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं. न्यूजीलैंड ने इस ओवर में अपना एक रिव्यू भी गंवा दिया.
भारत का तीसरा विकेट गिर चुका है. 38वें ओवर की चौथी गेंद पर चेतेश्वर पुजारा को टिम साउदी ने चलता कर दिया. साउदी की इस गेंद को पुजारा ने डिफेंस करने का प्रयास किया, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों में चली गई. फिलहाल रहाणे और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं.
37 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है. भारत का स्कोर इस समय दो विकेट पर 106 रन है. पुजारा 26 और रहाणे 10 रन बनाकर क्रीज हैं. एजाज पटेल के इस ओवर में 10 रन बने.
36 ओवरों के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 96 रन है. चेतेश्वर पुजारा 21 और अजिंक्य रहाणे पांच रन बनाकर क्रीज पर हैं. पुजारा ने अबतक 82 गेंदों का सामना कर लिया है, ऐसे में उनसे बड़ी पारी खेलने की उम्मीद की जा रही है.
33 ओवरों के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 84 रन है. चेतेश्वर पुजारा 17 और अजिंक्य रहाणे शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं. कप्तान और उप-कप्तान पर बड़ी पारी का जिम्मा है.
लंच के बाद के पहले ही ओवर भारत को तगड़ा झटका लगा है. शुभमन गिल को काइल जेमिसन ने बोल्ड कर दिया है. गिल ने 93 गेंदों पर 52 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा.
पहले दिन लंच के समय भारत का स्कोर एक विकेट पर 82 रन है. शुभमन गिल 52 और चेतेश्वर पुजारा 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 61 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत का एकमात्र विकेट मयंक अग्रवाल के रूप में गिरा, जो महज 13 रन बना पाए.
ओपनर शुभमन गिल ने 81 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. यह शुभमन के टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक है. 27 ओवरों के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 80 रन है. गिल 50 और पुजारा 15 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
25 ओवरों में भारत का स्कोर एक विकेट पर 78 रन है. शुभमन गिल 48 और चेतेश्वर पुजारा 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
23 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 71 रन है. शुभमन गिल 47 और चेतेश्वर पुजारा नौ रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच अबतक 50 रनों की साझेदारी हुई है.
20 ओवरों की समाप्ति के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 62 रन है. शुभमन गिल 57 गेंदों पर 40 और चेतेश्वर पुजारा 37 गेंदों पर 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं. गिल ने अपनी पारी में अबतक चार चौके एवं एक छक्का लगाया है. पिछली 30 गेंदों पर 27 रन बने हैं.
17 ओवरों के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 53 रन है. शुभमन गिल 49 गेंदों पर 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. गिल ने एजाज पटेल के इस ओवर में एक-एक चौका एवं छक्का लगाया. पुजारा भी दूसरे छोर पर पांच रन बनाकर डटे हैं.
यहां क्लिक करें- IND vs NZ Test: श्रेयस अय्यर इस साल टेस्ट डेब्यू करने वाले 5वें भारतीय, गावस्कर ने सौंपी कैप, देखें Video
भारत का स्कोर 16 ओवरों के बाद एक विकेट पर 43 रन है. शुभमन गिल 23 और पुजारा पांच रन बनाकर खेल रहे हैं. गिल ने साउदी के इस ओवर में स्क्वायर लेग की ओर एक शानदार चौका जड़ा.
14 ओवर्स के खात्मे के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 36 रन है. शुभमन गिल 16 और चेतेश्वर पुजारा पांच रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 15 रनों की साझेदारी हुई है.
11 ओवरों में भारत का स्कोर एक विकेट पर 31 रन है. एजाज पटेल के इस ओवर में शुभमन गिल ने प्वाइंट की ओर शानदार चौका लगाया. गिल अभी 15 और पुजारा एक रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत की पहली पारी में 10 ओवर्स समाप्त हो चुके हैं. इस समय टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 24 रन है. शुभमन गिल ने 30 गेंद खेलकर नौ रन बनाए हैं. वहीं भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का अभी खाता नहीं खुला है.
9 ओवरों के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 24 रन है. अभी शुभमन गिल (9) और चेतेश्वर पुजारा (0) क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों से बड़ी पारी की आस है.
आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत का पहला विकेट गिर चुका है. मयंक अग्रवाल को काइल जेमिसन ने विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट कराया. अग्रवाल ने 28 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके की मदद से 13 रनों का योगदान दिया.
5 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बगैर नुकसान के 15 रन है. मयंक अग्रवाल 9 और शुभमन गिल 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
तीन ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बगैर नुकसान के पांच रन है. मयंक अग्रवाल तीन और शुभमन गिल दो रन बनाकर क्रीज पर हैं.
न्यूजीलैंड (प्लेइंग XI): टॉम लैथम, विल यंग, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, टिम साउदी, एजाज पटेल, काइल जेमिसन, विलियम सोमरविले.
भारत: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, उमेश यादव.
मुंबई के श्रेयस अय्यर को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला है. उन्हें भविष्य को ध्यान में रखते हुए चुना गया है, क्योंकि पुजारा और रहाणे जैसे बल्लेबाज अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. पदार्पण पर दमदार प्रदर्शन से वे मध्यक्रम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं.