भारत की ओर से तीसरे दिन अक्षर पटेल ने शानदार बॉलिंग की, अक्षर ने पारी में 5 विकेट लिए. वहीं रविचंद्रन अश्विन ने भी तीन विकेट लिए और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वसीम अकरम को पीछे छोड़ा.
कानपुर टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. भारतीय टीम की दूसरी इनिंग शुरू हो गई है और स्टम्प तक भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 14 रन है. न्यूजीलैंड पर टीम इंडिया की बढ़त 63 रनों की हो गई है. अभी चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल नाबाद हैं, अब चौथे दिन टीम इंडिया की नज़र बड़े स्कोर पर रहेगी.
कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया की दूसरी पारी शुरू हो गई है. लेकिन शुरुआत काफी खराब रही, शुभमन गिल को काइल जेमिसन ने क्लीन बोल्ड किया. शुभमन गिल सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए. भारतीय टीम की न्यूजीलैंड पर 50 रनों की बढ़त पूरी हो गई है.
न्यूजीलैंड की पहली पारी 296 रनों पर ऑलआउट हो गई है. भारतीय स्पिनर्स के आगे न्यूजीलैंड की टीम बेदम नज़र आई. न्यूजीलैंड को एक शानदार शुरुआत मिली थी, लेकिन वह भारतीय टीम पर बढ़त नहीं बना पाई.
भारत की ओर से अक्षर पटेल ने पांच विकेट लिए, जबकि रविचंद्रन अश्विन को तीन विकेट मिले. अक्षर पटेल ने अभी तक 4 टेस्ट खेले हैं और हर टेस्ट में उन्होंने पारी में पांच विकेट जरूर लिया है. भारत ने अपनी पहली पारी में 345 रन बनाए थे और उसे 49 रनों की बढ़त मिली है.
रविचंद्रन अश्विन को एक और विकेट मिला है और इसी के साथ न्यूजीलैंड के 9 विकेट गिर गए हैं. ये विकेट अश्विन के लिए काफी खास है, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में अब अश्विन के 415 विकेट हो गए हैं. अश्विन ने वसीम अकरम के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
क्लिक करें: Ravichandran Ashwin ने रचा इतिहास, सबसे ज्यादा विकेट के मामले में वसीम अकरम को पीछे छोड़ा
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में अक्षर पटेल ने कमाल कर दिया है. उनके पांच विकेट पूरे हो गए हैं. चाय के बाद अक्षर पटेल ने जल्दी-जल्दी न्यूजीलैंड के दो विकेट झटके. टिम साउदी को भी अक्षर पटेल ने बोल्ड आउट किया. छोटे से करियर में ही अक्षर पटेल का ये चौथा फाइफर है.
कानपुर टेस्ट में अक्षर पटेल की फिरकी का जादू चल रहा है. चाय के बाद अक्षर ने एक और विकेट हासिल किया है और Tom Blundell को उन्होंने क्लीन बोल्ड किया. इस पारी में अक्षर का ये चौथा विकेट है, इसी के साथ न्यूजीलैंड का स्कोर 258 पर सात विकेट हो गया है.
कानपुर टेस्ट में तीसरे सत्र का गेम शुरू हो गया है. भारत की नज़र इस सत्र में न्यूजीलैंड को ऑलआउट करने पर है. न्यूजीलैंड के अभी भी 6 विकेट गिरे हैं.
दूसरे दिन चाय का समय घोषित किया जा चुका है. चाय के समय न्यूजीलैंड का स्कोर छह विकेट पर 249 रन है. टॉम ब्लंडेल 10 और काइल जेमिसन दो रन बनाकर क्रीज पर हैं. न्यूजीलैंड ने इस सत्र में चार विकेट गंवाए.
116 ओवर्स के खात्मे के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर छह विकेट पर 245 रन है. विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल 8 और काइल जेमिसन बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद हैं.
114 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 244 रन बनाए हैं. टॉम ब्लंडेल सात और काइल जेमिसन शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं. ईशांत के इस ओवर में भारत ने अपना एक रिव्यू भी गंवा दिया.
रवींद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड को छठा झटका दिया है. उन्होंने रचिन रवींद्र को शानदार गेंद पर बोल्ड कर दिया. रवींद्र ने 13 रनों का योगदान दिया. 111 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 241/6.
110 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 240 रन है. रचिन रवींद्र 13 और टॉम ब्लंडेल चार रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच अबतक 13 रनों की साझेदारी हुई है.
104 ओवर्स के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट पर 228 रन है. डेब्यू कर रहे रचिन रवींद्र एक और टॉम ब्लंडेल चार रन बनाकर खेल रहे हैं.
टॉम लैथम का शतक बनाने का ख्वाब अधूरा रह गया है. लैथम को अक्षर पटेल ने केएस भरत के हाथों स्टंप आउट कराया. लैथम ने 282 गेंदों का सामना करते हुए 95 रनों का योगदान दिया, जिसमें 10 चौके शामिल रहे.
न्यूजीलैंड की पारी में 100 ओवर पूरे हो चुके हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट पर 226 रन है. टॉम लैथम 96 और टॉम ब्लंडेल चार रन बनाकर क्रीज पर हैं.
न्यूजीलैंड को एक और झटका लगा है. अक्षर पटेल की गेंद पर हेनरी निकोल्स (2 रन) ने स्वीप खेलने का प्रयास किया और गेंद उनके पैड पर जा लगी. हालांकि, निकोल्स ने रिव्यू लिया, लेकिन वह अंपायर्स कॉल निकला.
96 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने तीन विकेट पर 217 रन बना लिए हैं. टॉम लैथम 89 और हेनरी निकोल्स दो रन बनाकर खेल रहे हैं.
अक्षर पटेल ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई है. 95वें ओवर की तीसरी गेंद पर अक्षर ने रॉस टेलर को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच आउट कराया. टेलर ने 11 रनों की पारी खेली.
94 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 214 रन है. टॉम लैथम ने 88 और रॉस टेलर ने 11 रनों का योगदान दिया है. दोनों खिलाड़ियों की बीच अबतक 17 रनों की साझेदारी हुई है.
91 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 210 रन है. टॉम लैथम 86 और रॉस टेलर 9 रन बनाकर खेल रहे है. टॉम लैथम ने अबतक 251 गेंदों का सामना किया है, जिसमें 10 चौके शामिल रहे.
87 ओवर्स के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 203 रन है. टॉम लैथम 83 और रॉस टेलर पांच रन बनाकर खेल रहे हैं.
यहां क्लिक करें- IND vs NZ Test: जिसका डेब्यू भी नहीं हुआ उसकी बात मान कप्तान रहाणे ने लिया रिव्यू, हो गया कमाल
लंच के बाद के सत्र की शुरुआत हो चुकी है. उमेश यादव ने अपने ओवर की बाकी तीन गेंदें डालीं. 86 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 201/2. टॉम लैथम 82 और रॉस टेलर चार रन बनाकर क्रीज पर हैं.
भारत को बड़ी सफलता मिल गई है. कप्तान केन विलियमसन को उमेश यादव ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. विलियमसन ने 64 गेंदों पर 18 रनों का योगदान दिया. विकेट गिरने के साथ ही लंच भी ले लिया गया है. लंच के समय न्यूजीलैंड का स्कोर- 197/2. टॉम लैथम 82 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
टीम इंडिया ने 84 ओवर्स के बाद नई बॉल ले ली है, जिससे पहला ओवर अक्षर पटेल ने डाला. 85ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 197 रन है. टॉम लैथम 82 और केन विलियमसन 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम को दूसरा विकेट चटकाने के लिए भी इंतजार करना पड़ रहा है. 82 ओवर्स की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने एक विकेट पर 192 रन बना लिए हैं. टॉम लैथम 78 और केन विलियमसन 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों के बीच अबतक 41 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. यहां क्लिक करें- IPL 2022, Mega Auction: अब होगी पैसों की बारिश...अय्यर पर मुंबई इंडियंस की नज़र, नई टीमों से जुड़ सकते हैं धवन-राहुल
77 ओवरों के खात्मे के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 184 रन है. टॉम लैथम 72 और केन विलियमसन 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 33 रनों की साझेदारी हो चुकी है. ओवर के दौरान रविचंद्रन अश्विन और अंपायर नितिन मेनन के बीच गुफ्तगू हुई.
72 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने एक विकेट पर 173 रन बना लिए हैं. टॉम लैथम 64 और केन विलियमसन 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं. विलियमसन ने जडेजा के इस ओवर में दो खूबसूरत चौके लगाए.
68 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 160 रन है. ओपनर टॉम लैथम 60 और कप्तान केन विलियमसन चार रन बनाकर क्रीज पर हैं. विलियमसन का विकेट मैच के लिहाज से काफी अहम रहने वाला है.
भारत को आखिरकार पहली सफलता मिल गई है. विल यंग को रविचंद्रन अश्विन ने विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों कैच आउट कराया. मैदानी अंपायर ने विल यंग को नॉटआउट दिया था जिसके बाद भारत ने रिव्यू लिया, जो कामयाब रहा. यंग ने 214 गेंदों का सामना करते हुए 89 रन बनाए, जिसमें 15 चौके शामिल रहे. अब केन विलियमसन क्रीज पर उतरे हैं.
65 ओवर्स के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 151 रन है. विल यंग 89 और टॉम लैथम 56 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय जमीं पर न्यूजीलैंड के किसी ओपनिंग पेयर की यह दूसरी 150+ रनों की साझेदारी है.
न्यूजीलैंड का स्कोर बगैर किसी नुकसान के 141 रन है. विल यंग 203 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 85 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं टॉम लैथम ने अबतक 171 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाए हैं, जिसमें चार चौके शामिल रहे.
60 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने बगैर किसी नुकसान के 135 रन बना लिए हैं. विल यंग 80 रन बनाकर नॉटआउट हैं. वहीं टॉम लैथम अपने कल के स्कोर 50 रनों पर ही बने हुए हैं. भारत को जल्द इस पार्टनरशिप को तोड़ने की जरूरत.
58 ओवरों की समाप्ति हो चुकी है. न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 29 रन है. विल यंग 75 और टॉम लैथम 50 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. ईशांत शर्मा ने दिन का पहला ओवर डाला, जो मेडन रहा.
तीसरे दिन केएस भरत को ऋद्धिमान साहा की जगह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी मिली है. साहा नेक में समस्या के चलते मैदान पर नहीं उतरे.