Advertisement

IND vs NZ, 1st Test Live Score: तीसरे दिन का खेल खत्म, दूसरी पारी में भारत का 1 विकेट गिरा, 63 रन की बढ़त

aajtak.in | कानपुर | 27 नवंबर 2021, 4:38 PM IST

भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे कानपुर टेस्ट के तीन दिन हो गए हैं. तीसरे दिन भारतीय स्पिनर्स के आगे न्यूजीलैंड की टीम बेबस नज़र आई. तभी शतकीय ओपनिंग साझेदारी के बावजूद न्यूजीलैंड 296 रनों पर ऑलआउट हो गई. दूसरी पारी में भारत का एक विकेट गिर गया है, तीन दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत की बढ़त 63 रन की हो गई है.

हाइलाइट्स

  • भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच
  • टीम इंडिया की बढ़त 63 रन की हुई
  • न्यूजीलैंड की पहली पारी 296 पर सिमटी
  • अक्षर पटेल ने पहली पारी में 5 विकेट लिए

भारत की ओर से तीसरे दिन अक्षर पटेल ने शानदार बॉलिंग की, अक्षर ने पारी में 5 विकेट लिए. वहीं रविचंद्रन अश्विन ने भी तीन विकेट लिए और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वसीम अकरम को पीछे छोड़ा.  

4:38 PM (3 वर्ष पहले)

तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत की बढ़त 63 रन

Posted by :- Mohit Grover

कानपुर टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. भारतीय टीम की दूसरी इनिंग शुरू हो गई है और स्टम्प तक भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 14 रन है. न्यूजीलैंड पर टीम इंडिया की बढ़त 63 रनों की हो गई है. अभी चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल नाबाद हैं, अब चौथे दिन टीम इंडिया की नज़र बड़े स्कोर पर रहेगी. 

4:12 PM (3 वर्ष पहले)

दूसरी पारी में टीम इंडिया को पहला झटका

Posted by :- Mohit Grover

कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया की दूसरी पारी शुरू हो गई है. लेकिन शुरुआत काफी खराब रही, शुभमन गिल को काइल जेमिसन ने क्लीन बोल्ड किया. शुभमन गिल सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए. भारतीय टीम की न्यूजीलैंड पर 50 रनों की बढ़त पूरी हो गई है.  

4:01 PM (3 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड की पहली पारी खत्म, स्पिनर्स का जलवा

Posted by :- Mohit Grover

न्यूजीलैंड की पहली पारी 296 रनों पर ऑलआउट हो गई है. भारतीय स्पिनर्स के आगे न्यूजीलैंड की टीम बेदम नज़र आई. न्यूजीलैंड को एक शानदार शुरुआत मिली थी, लेकिन वह भारतीय टीम पर बढ़त नहीं बना पाई. 
भारत की ओर से अक्षर पटेल ने पांच विकेट लिए, जबकि रविचंद्रन अश्विन को तीन विकेट मिले. अक्षर पटेल ने अभी तक 4 टेस्ट खेले हैं और हर टेस्ट में उन्होंने पारी में पांच विकेट जरूर लिया है. भारत ने अपनी पहली पारी में 345 रन बनाए थे और उसे 49 रनों की बढ़त मिली है. 
 

3:45 PM (3 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड के 9 विकेट गिरे, अश्विन ने बनाया रिकॉर्ड

Posted by :- Mohit Grover

रविचंद्रन अश्विन को एक और विकेट मिला है और इसी के साथ न्यूजीलैंड के 9 विकेट गिर गए हैं. ये विकेट अश्विन के लिए काफी खास है, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में अब अश्विन के 415 विकेट हो गए हैं. अश्विन ने वसीम अकरम के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 

क्लिक करें: Ravichandran Ashwin ने रचा इतिहास, सबसे ज्यादा विकेट के मामले में वसीम अकरम को पीछे छोड़ा 

Advertisement
3:10 PM (3 वर्ष पहले)

अक्षर पटेल के पांच विकेट पूरे

Posted by :- Mohit Grover

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में अक्षर पटेल ने कमाल कर दिया है. उनके पांच विकेट पूरे हो गए हैं. चाय के बाद अक्षर पटेल ने जल्दी-जल्दी न्यूजीलैंड के दो विकेट झटके. टिम साउदी को भी अक्षर पटेल ने बोल्ड आउट किया. छोटे से करियर में ही अक्षर पटेल का ये चौथा फाइफर है. 

2:57 PM (3 वर्ष पहले)

अक्षर की फिरकी में घूमा न्यूजीलैंड

Posted by :- Mohit Grover

कानपुर टेस्ट में अक्षर पटेल की फिरकी का जादू चल रहा है. चाय के बाद अक्षर ने एक और विकेट हासिल किया है और Tom Blundell को उन्होंने क्लीन बोल्ड किया. इस पारी में अक्षर का ये चौथा विकेट है, इसी के साथ न्यूजीलैंड का स्कोर 258 पर सात विकेट हो गया है. 

2:47 PM (3 वर्ष पहले)

आखिरी सत्र का खेल शुरू

Posted by :- Mohit Grover

कानपुर टेस्ट में तीसरे सत्र का गेम शुरू हो गया है. भारत की नज़र इस सत्र में न्यूजीलैंड को ऑलआउट करने पर है. न्यूजीलैंड के अभी भी 6 विकेट गिरे हैं. 

2:23 PM (3 वर्ष पहले)

चायकाल की घोषणा

Posted by :- Anurag Jha

दूसरे दिन चाय का समय घोषित किया जा चुका है. चाय के समय न्यूजीलैंड का स्कोर छह विकेट पर 249 रन है. टॉम ब्लंडेल 10 और काइल जेमिसन दो रन बनाकर क्रीज पर हैं. न्यूजीलैंड ने इस सत्र में चार विकेट गंवाए.

2:11 PM (3 वर्ष पहले)

NZ का स्कोर- 245/6

Posted by :- Anurag Jha

116 ओवर्स के खात्मे के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर छह विकेट पर 245 रन है. विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल 8 और काइल जेमिसन बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद हैं.

Advertisement
2:03 PM (3 वर्ष पहले)

भारत की बढिया वापसी

Posted by :- Anurag Jha

114 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 244 रन बनाए हैं. टॉम ब्लंडेल सात और काइल जेमिसन शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं. ईशांत के इस ओवर में भारत ने अपना एक रिव्यू भी गंवा दिया.

1:50 PM (3 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

रवींद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड को छठा झटका दिया है. उन्होंने रचिन रवींद्र को शानदार गेंद पर बोल्ड कर दिया. रवींद्र ने 13 रनों का योगदान दिया. 111 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 241/6.

 

1:45 PM (3 वर्ष पहले)

NZ का स्कोर- 240/5

Posted by :- Anurag Jha

110 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 240 रन है. रचिन रवींद्र 13 और टॉम ब्लंडेल चार रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच अबतक 13 रनों की साझेदारी हुई है.

1:27 PM (3 वर्ष पहले)

NZ का स्कोर- 228/5

Posted by :- Anurag Jha

104 ओवर्स के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट पर 228 रन है. डेब्यू कर रहे रचिन रवींद्र एक और टॉम ब्लंडेल चार रन बनाकर खेल रहे हैं.

1:23 PM (3 वर्ष पहले)

अक्षर को तीसरी सफलता

Posted by :- Anurag Jha

 
टॉम लैथम का शतक बनाने का ख्वाब अधूरा रह गया है. लैथम को अक्षर पटेल ने केएस भरत के हाथों स्टंप आउट कराया. लैथम ने 282 गेंदों का सामना करते हुए  95 रनों का योगदान दिया, जिसमें 10 चौके शामिल रहे.

 

Advertisement
1:11 PM (3 वर्ष पहले)

NZ का स्कोर- 226/4

Posted by :- Anurag Jha

न्यूजीलैंड की पारी में 100 ओवर पूरे हो चुके हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट पर 226 रन है. टॉम लैथम 96 और टॉम ब्लंडेल चार रन बनाकर क्रीज पर हैं.

1:00 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को चौथी सफलता

Posted by :- Anurag Jha

न्यूजीलैंड को एक और झटका लगा है. अक्षर पटेल की गेंद पर हेनरी निकोल्स (2 रन) ने स्वीप खेलने का प्रयास किया और गेंद उनके पैड पर जा लगी. हालांकि, निकोल्स ने रिव्यू लिया, लेकिन वह अंपायर्स कॉल निकला.

 

12:55 PM (3 वर्ष पहले)

NZ का स्कोर - 217/3

Posted by :- Anurag Jha

96 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने तीन विकेट पर 217 रन बना लिए हैं. टॉम लैथम 89 और हेनरी निकोल्स दो रन बनाकर खेल रहे हैं. 

12:48 PM (3 वर्ष पहले)

NZ का तीसरा विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

अक्षर पटेल ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई है. 95वें ओवर की तीसरी गेंद पर अक्षर ने रॉस टेलर को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच आउट कराया. टेलर ने 11 रनों की पारी खेली.

 

12:46 PM (3 वर्ष पहले)

NZ का स्कोर - 214/2

Posted by :- Anurag Jha

94 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 214 रन है. टॉम लैथम ने 88 और रॉस टेलर ने 11 रनों का योगदान दिया है. दोनों खिलाड़ियों की बीच अबतक 17 रनों की साझेदारी हुई है.

Advertisement
12:32 PM (3 वर्ष पहले)

शतक के करीब पहुंचे लैथम

Posted by :- Anurag Jha

91 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 210 रन है. टॉम लैथम  86 और रॉस टेलर 9 रन बनाकर खेल रहे है. टॉम लैथम ने अबतक 251 गेंदों का सामना किया है, जिसमें 10 चौके शामिल रहे.

12:20 PM (3 वर्ष पहले)

NZ का स्कोर - 203/2

Posted by :- Anurag Jha

87 ओवर्स के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 203 रन है. टॉम लैथम 83 और रॉस टेलर पांच रन बनाकर खेल रहे हैं.

यहां क्लिक करें- IND vs NZ Test: जिसका डेब्यू भी नहीं हुआ उसकी बात मान कप्तान रहाणे ने लिया रिव्यू, हो गया कमाल

12:15 PM (3 वर्ष पहले)

लंच के बाद का खेल शुरू

Posted by :- Anurag Jha

लंच के बाद के सत्र की शुरुआत हो चुकी है. उमेश यादव ने अपने ओवर की बाकी तीन गेंदें डालीं. 86 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 201/2. टॉम लैथम 82 और रॉस टेलर चार रन बनाकर क्रीज पर हैं.

11:37 AM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Anurag Jha
11:33 AM (3 वर्ष पहले)

NZ का दूसरा विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

भारत को बड़ी सफलता मिल गई है. कप्तान केन विलियमसन को उमेश यादव ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. विलियमसन ने 64 गेंदों पर 18 रनों का योगदान दिया. विकेट गिरने के साथ ही लंच भी ले लिया गया है. लंच के समय न्यूजीलैंड का स्कोर- 197/2. टॉम लैथम 82 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

Advertisement
11:28 AM (3 वर्ष पहले)

भारत ने दूसरी नई गेंद ली 

Posted by :- Anurag Jha

टीम इंडिया ने 84 ओवर्स के बाद नई बॉल ले ली है, जिससे पहला ओवर अक्षर पटेल ने डाला. 85ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 197 रन है. टॉम लैथम 82 और केन विलियमसन 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.

11:16 AM (3 वर्ष पहले)

NZ का स्कोर - 192/1

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को दूसरा विकेट चटकाने के लिए भी इंतजार करना पड़ रहा है. 82 ओवर्स की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने एक विकेट पर 192 रन बना लिए हैं. टॉम लैथम 78 और केन विलियमसन 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों के बीच अबतक 41 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. यहां क्लिक करें- IPL 2022, Mega Auction: अब होगी पैसों की बारिश...अय्यर पर मुंबई इंडियंस की नज़र, नई टीमों से जुड़ सकते हैं धवन-राहुल

11:03 AM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Anurag Jha
11:01 AM (3 वर्ष पहले)

भारत को दूसरे विकेट की तलाश

Posted by :- Anurag Jha

77 ओवरों के खात्मे के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 184 रन है. टॉम लैथम 72 और केन विलियमसन 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 33 रनों की साझेदारी हो चुकी है. ओवर के दौरान रविचंद्रन अश्विन और अंपायर नितिन मेनन के बीच गुफ्तगू हुई.

10:42 AM (3 वर्ष पहले)

NZ का स्कोर - 173/1

Posted by :- Anurag Jha

72 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने एक विकेट पर 173 रन बना लिए हैं. टॉम लैथम 64 और केन विलियमसन 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं. विलियमसन ने जडेजा के इस ओवर में दो खूबसूरत चौके लगाए.

Advertisement
10:26 AM (3 वर्ष पहले)

NZ का स्कोर - 160/1

Posted by :- Anurag Jha

68 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 160 रन है. ओपनर टॉम लैथम 60 और कप्तान केन विलियमसन चार रन बनाकर क्रीज पर हैं. विलियमसन का विकेट मैच के लिहाज से काफी अहम रहने वाला है.

 

10:13 AM (3 वर्ष पहले)

शतक से चूके यंग

Posted by :- Anurag Jha

भारत को आखिरकार पहली सफलता मिल गई है. विल यंग को रविचंद्रन अश्विन ने विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों कैच आउट कराया. मैदानी अंपायर ने विल यंग को नॉटआउट दिया था जिसके बाद भारत ने रिव्यू लिया, जो कामयाब रहा. यंग ने 214 गेंदों का सामना करते हुए 89 रन बनाए, जिसमें 15 चौके शामिल रहे. अब केन विलियमसन क्रीज पर उतरे हैं.

 

10:06 AM (3 वर्ष पहले)

NZ का स्कोर 150 रनों के पार 

Posted by :- Anurag Jha

65 ओवर्स के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 151 रन है. विल यंग 89 और टॉम लैथम 56 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय जमीं पर न्यूजीलैंड के किसी ओपनिंग पेयर की यह दूसरी 150+ रनों की साझेदारी है.

9:55 AM (3 वर्ष पहले)

शतक के करीब पहुंचे यंग

Posted by :- Anurag Jha

न्यूजीलैंड का स्कोर बगैर किसी नुकसान के 141 रन है. विल यंग 203 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 85 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं टॉम लैथम ने अबतक 171 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाए हैं, जिसमें चार चौके शामिल रहे.

9:47 AM (3 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड का स्कोर - 135/0

Posted by :- Anurag Jha

60 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने बगैर किसी नुकसान के 135 रन बना लिए हैं. विल यंग 80 रन बनाकर नॉटआउट हैं. वहीं टॉम लैथम अपने कल के स्कोर 50 रनों पर ही बने हुए हैं. भारत को जल्द इस पार्टनरशिप को तोड़ने की जरूरत.

Advertisement
9:37 AM (3 वर्ष पहले)

NZ का स्कोर -129/0

Posted by :- Anurag Jha

58 ओवरों की समाप्ति हो चुकी है. न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 29 रन है. विल यंग 75 और टॉम लैथम 50 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. ईशांत शर्मा ने दिन का पहला ओवर डाला, जो मेडन रहा.

9:34 AM (3 वर्ष पहले)

केएस भरत कर रहे कीपिंग

Posted by :- Anurag Jha

तीसरे दिन केएस भरत को ऋद्धिमान साहा की जगह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी मिली है. साहा नेक में समस्या के चलते मैदान पर नहीं उतरे.

 

9:28 AM (3 वर्ष पहले)

भारत को तीसरे दिन विकेट्स की तलाश

Posted by :- Anurag Jha
9:26 AM (3 वर्ष पहले)

ऐसी रहेगी तीसरे दिन की पिच

Posted by :- Anurag Jha