Advertisement

IND vs NZ, 1st Test: चौथे दिन का खेल खत्म, मजबूत स्थिति में टीम इंडिया, जीत से 9 विकेट दूर

aajtak.in | कानपुर | 28 नवंबर 2021, 4:37 PM IST

IND vs NZ, Kanpur Test: कानपुर टेस्ट में भारतीय टीम अब जीत से सिर्फ 9 विकेट दूर है. चौथे दिन टीम इंडिया की शुरुआत भले ही खराब रही हो, लेकिन दिन का अंत शानदार रहा. भारत ने न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 284 रनों का लक्ष्य दिया है. न्यूजीलैंड चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 4 रन बनाकर अपना एक विकेट खो चुका है.

हाइलाइट्स

  • भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच
  • टीम इंडिया जीत से सिर्फ 9 विकेट दूर
  • भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 284 का टारगेट
  • भारत: 345 & 234/7d, न्यूजीलैंड: 296, 4/1

टीम इंडिया ने पहली पारी में 345 का स्कोर खड़ा किया था, जवाब में न्यूजीलैंड अपनी पहली पारी में 296 रन ही बना पाई. टीम इंडिया को 49 रनों की बढ़त मिली थी, जिसके बाद दूसरी पारी में भी श्रेयस अय्यर ने शानदार बैटिंग की और फिफ्टी जड़ी. भारत की ओर से ऋद्धिमान साहा ने भी अर्धशतक लगाया है. 

4:37 PM (3 वर्ष पहले)

चौथे दिन का खेल खत्म, जीत से 9 विकेट दूर टीम इंडिया

Posted by :- Mohit Grover

कानपुर टेस्ट में भारतीय टीम अब जीत से सिर्फ 9 विकेट दूर है. चौथे दिन टीम इंडिया की शुरुआत भले ही खराब रही हो, लेकिन दिन का अंत शानदार रहा. 

भारत ने न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 284 रनों का लक्ष्य दिया है. न्यूजीलैंड चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 4 रन बनाकर अपना एक विकेट खो चुका है. 

रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई और अब पांचवें दिन भारतीय टीम का लक्ष्य मैच को अपने नाम करने का होगा. 

4:31 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को मिली पहली सफलता

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय टीम को दूसरी पारी में पहली सफलता मिल गई है. रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग को 2 रन के स्कोर पर ही LBW आउट किया. विल यंग अंपायर के फैसले के खिलाफ रिव्यू लेना चाहते थे, लेकिन वक्त खत्म होने की वजह से ऐसा नहीं कर सके. 

4:13 PM (3 वर्ष पहले)

भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 284 का लक्ष्य

Posted by :- Mohit Grover

भारत ने कानपुर टेस्ट में अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी है. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में सात विकेट खोकर 234 रन बनाए. इसी के साथ न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 284 रनों का लक्ष्य दिया गया है. अब भारतीय बॉलर्स को मैच जीतने के लिए 10 विकेट निकालने होंगे. 
 

3:55 PM (3 वर्ष पहले)

ऋद्धिमान साहा ने जड़ी फिफ्टी

Posted by :- Mohit Grover

दूसरी पारी में विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने शानदार खेल दिखाते हुए अर्धशतक जड़ दिया है. लगातार उनके प्रदर्शन पर सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन जरूरत के वक्त उन्होंने टीम को अहम बढ़त दिलाने वाली पारी खेली. दूसरी पारी में टीम इंडिया की बढ़त 270 के पार चली गई है.

Advertisement
3:24 PM (3 वर्ष पहले)

250 रनों के पार पहुंची बढ़त

Posted by :- Mohit Grover

कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. दूसरी पारी में भारत की बढ़त 250 रनों के पार पहुंच गई है. ऋद्धिमान साहा, अक्षर पटेल की जोड़ी क्रीज़ पर जम गई है. 

2:15 PM (3 वर्ष पहले)

65 रन बनाकर आउट हुए श्रेयस अय्यर

Posted by :- Mohit Grover

श्रेयस अय्यर के शानदार डेब्यू का अंत हुआ है, पहली पारी में शतक जमाने के बाद श्रेयस अय्यर ने दूसरी पारी में भी फिफ्टी जड़ी. दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर 65 रन बनाकर आउट हुए. इसी के साथ भारतीय टीम का स्कोर चाय तक 167/7  हो गया है, जबकि टीम इंडिया की बढ़त 216 रनों की हो गई है. 

1:48 PM (3 वर्ष पहले)

दूसरी पारी में भी श्रेयस अय्यर की फिफ्टी

Posted by :- Mohit Grover

कानपुर टेस्ट की दूसरी पारी में भी श्रेयस अय्यर का जलवा जारी है. श्रेयस ने दूसरी पारी में भी फिफ्टी जमा दी है, पहली पारी में उन्होंने शतक जड़ा था. बता दें कि श्रेयस अय्यर का ये डेब्यू मैच है. शुरुआती झटकों के बाद टीम इंडिया अब संभली है, भारत अभी तक न्यूजीलैंड पर 200 रनों की बढ़त बना चुका है. 

12:43 PM (3 वर्ष पहले)

32 रन बनाकर आउट हुए रविचंद्रन अश्विन

Posted by :- Mohit Grover

दूसरी पारी में टीम इंडिया को छठा झटका लगा है, रविचंद्रन अश्विन 32 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद आउट हुए. न्यूजीलैंड के काइल जैमिसन ने अश्विन को क्लीन बोल्ड किया. रविचंद्रन अश्विन ने अपनी पारी में पांच चौके लगाए. रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर में अर्धशतकीय साझेदारी हुई थी. 

12:22 PM (3 वर्ष पहले)

लंच के बाद का खेल शुरू

Posted by :- Mohit Grover

चौथे दिन लंच के बाद खेल शुरू हो गया है. रविचंद्रन अश्विन, श्रेयस अय्यर की जोड़ी क्रीज पर है. अब टीम इंडिया की नज़र बड़ी बढ़त बनाने पर है, ताकि न्यूजीलैंड को ऐसा टारगेट दिया जाए कि टीम इंडिया के बॉलर्स उसे ऑलआउट कर सकें. 

Advertisement
11:34 AM (3 वर्ष पहले)

भारत की बढ़त 133 रन हुई

Posted by :- Mohit Grover

चौथे दिन लगे शुरुआती झटकों के बाद टीम इंडिया कुछ संभल गई है. रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर के बीच साझेदारी बनना शुरू हुई है. चौथे दिन लंच तक भारतीय टीम का स्कोर पांच विकेट पर 84 रन है. भारत की बढ़त 133 रन हो गई है. 

10:47 AM (3 वर्ष पहले)

आधी टीम पवेलियन लौटी

Posted by :- Mohit Grover

कानपुर टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम की हालत खराब हो गई है. सिर्फ 51 रन पर टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवा दिए हैं. टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल रहा और रवींद्र जडेजा भी इस बार कोई कमाल नहीं कर पाए. 

10:42 AM (3 वर्ष पहले)

मुश्किल में टीम इंडिया

Posted by :- Mohit Grover

कानपुर टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया की खराब शुरुआत हुई है. चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे के बाद अब मयंक अग्रवाल भी पवेलियन लौट गए हैं. टीम इंडिया का स्कोर सिर्फ 51 रन पर चार विकेट हो गया है. चौथे दिन शुरुआती एक घंटे में ही टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवा दिए हैं. 

10:22 AM (3 वर्ष पहले)

भारत को तीसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

भारत का तीसरा विकेट गिर गया है. 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर  कप्तान अजिंक्य रहाणे (4 रन) को एजाज पटेल ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 41/3. मयंक अग्रवाल 13 और श्रेयस अय्यर शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.

 

10:04 AM (3 वर्ष पहले)

चेतेश्वर पुजारा OUT 

Posted by :- Anurag Jha

12वें ओवर की पहली गेंद पर भारत का दूसरा विकेट गिर गया है. चेतेश्वर पुजारा को काइल जेमिसन ने विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट कराया. मैदानी अंपायर ने नॉटआउट दिया था, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने रिव्यू का प्रयोग किया, जो कारगर रहा. पुजारा ने 33 गेंदों पर 22 रन बनाए. अब अजिंक्य रहाणे क्रीज पर आए हैं.

Advertisement
9:45 AM (3 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर -29/1

Posted by :- Anurag Jha

आठ ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का दूसरी पारी में स्कोर एक विकेट पर 29 रन है. चेतेश्वर पुजारा 18 और मयंक अग्रवाल 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की कुल बढ़त 78 रनों की हो चुकी है.

9:43 AM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Anurag Jha