Advertisement

IND vs NZ 2nd ODI: क्या बारिश से धुलेगा भारत-न्यूजीलैंड का दूसरा वनडे? जानें हैमिल्टन के मौसम का हाल

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेला जाना है. सीरीज में 0-1 से पीछा होने के चलते भारत के लिए यह मुकाबला जीतना जरूरी हो गया है.

सेडॉन पार्क सेडॉन पार्क
aajtak.in
  • हैमिल्टन,
  • 26 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (27 नवंबर) को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में आयोजित होना है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया को कीवी टीम के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में उसका लक्ष्य वापसी करने पर होगा. भारत को सीरीज में बने रहने के लिए इस मैच में जीत हासिल करनी ही होगी. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला सुबह 7.00 बजे से आयोजित किया जाएगा.

Advertisement

ऐसा रहेगा हैमिल्टन का मौसम

भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब हैमिल्टन का मौसम हो सकता है. Accuweather के अनुसार हैमिल्टन में रविवार की सुबह भारी बारिश होने की संभावना है. हालांकि बारिश का असर दिन चढ़ने के साथ ही कम होता जाएगा. कुल मिलाकर  दोपहर तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. और बाद के समय में भी आकाश में बादल छाए रहने की उम्मीद है. ऐसे परिस्थिति को देखते हुए मुकाबले में कम ओवरों का मैच हो सकता है.

क्लिक करें- 'कमजोर' हो गई टीम इंडिया, वर्कलोड के नाम पर 'फेरबदल' बना रहा खोखला

कुल मिलाकर रविवार के दिन हैमिल्टन में 91 प्रतिशत बादल छाए रहने की संभावना है. साथ ही 17 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और तापमान के 16-18 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. अच्छी बात यह है कि सेडॉन पार्क का ड्रेनेज सिस्टम काफी हाई-टेक है जिसका मतलब है कि बारिश के कुछ देर बाद ही खेल शुरू किया जा सकता है.

Advertisement

बल्लेबाजों के मुफीद रहती है यहां की पिच

सेडॉन पार्क की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है और इसे बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग कहा जाता है. यहां पर एवरेज ओडीआई स्कोर 240 रन है लेकिन हाल के मैचों से पता चलता है कि यह एक हाई-स्कोरिंग ग्राउंड है. हैमिल्टन में हुए आखिरी वनडे गेम में न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 333 रन टांग दिए थे. भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले के भी इसी तरह हाई-स्कोरिंग होने की उम्मीद की जा रही है.

विलियमसन-लैथम ने किया था कमाल

ऑकलैंड में खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में न्यजीलैंड की ओर से टॉम लैथम ने नाबाद 145 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान केन विलियमसन 94 रन बनाकर नाबाद रहे थे. दोनों ने 221 रन की साझेदारी की थी, जो वनडे इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी रही. अब दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया दुबारा गलितयों को दोहराना नहीं चाहेगी. इस मैच में भारत शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक चाहर को मौका दे सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement