Advertisement

IND vs NZ 2nd ODI: उमरान या शार्दुल... दूसरे वनडे में किसे मिलेगा चांस? टीम इंडिया के बॉलिंग कोच ने दिया जवाब

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला रायपुर में खेला जाना है. दूसरे वनडे मुकाबले से पहले टीम इंडिया के गेंदबाजी पारस म्हाम्ब्रे ने बॉलिंग कॉम्बिनेशन को लेकर बात की. म्हाम्ब्रे ने कहा कि शार्दुल ठाकुर और उमरान मलिक दोनों ही टीम के लिए महत्वपूर्ण हैं. शार्दुल को पहले वनडे में खेलने का मौका मिला था.

उमरान मलिक उमरान मलिक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 21 जनवरी (शनिवार) को रायपुर में खेला जाना है. भारतीय टीम ने पहले वनडे मुकाबले में 12 रनों से जीत हासिल की थी. ऐसे में रोहित ब्रिगेड का लक्ष्य दूसरा वनडे मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.

Advertisement

पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने उमरान मलिक की जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग-11 में शामिल किया था, जिसे लेकर कुछ सवाल उठे थे. हालांकि शार्दुल ठाकुर  मैच के आखिरी ओवर में माइकल ब्रेसवेल को आउट करके टीम इंडिया को जीत दिलाने में सफल रहे थे. अब शार्दुल ठाकुर को खिलाए जाने पर टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने चुप्पी तोड़ी है.

क्लिक करें- क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फैन बने विराट कोहली, आलोचकों को सुनाई खरी खरी

पिच देखकर लेंगे फैसला: म्हाम्ब्रे

पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि शार्दुल ठाकुर को पहले वनडे में उमरान मलिक पर तरजीह देकर चुना गया क्योंकि वह भारतीय बल्लेबाजी में गहराई लाते हैं. उन्होंने कहा, 'शार्दुल ठाकुर को हमने बल्लेबाजी के कारण चुना. वह बल्लेबाजी में गहराई देते हैं, जिस तरह से उमरान आगे बढ़ रहे हैं, उसे देखकर काफी खुशी होती है. रफ्तार भी काफी मायने रखती है और इससे गेंदबाजी आक्रमण में एक अलग आयाम जुड़ता है. उमरान को खिलाने का फैसला पिच पर और टीम संयोजन की जरूरत पर निर्भर करेगा.'

Advertisement

उमरान को बताया तुरुप का इक्का

म्हाम्ब्रे कहते हैं कि जहां तक विश्व कप की बात है तो उमरान पूरी तरह रणनीति में शामिल हैं और वह टीम के लिए काफी अहम हैं. म्हाम्ब्रे ने ये महसूस किया कि टीम को जसप्रीत बुमराह कमी खल रही है. गेंदबाजी कोच ने कहा, 'बुमराह बिलकुल अलग तरह के गेंदबाज हैं और उनकी जगह कोई नहीं ले सकता, इस तथ्य को स्वीकार करना होगा. उन जैसे गेंदबाज की जगह किसी को लाना मुश्किल है. वैसे इससे अन्य गेंदबाजों का इस स्तर पर परखने का मौका मिलता है. हम देखेंगे कि ये गेंदबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं और दबाव से कैसे निपटते हैं.'

क्लिक करें- शास्त्री ने विराट कोहली को तीसरा वनडे नहीं खेलनेे की दी सलाह, सचिन का दिया उदाहरण

म्हाम्ब्रे ने सिराज की भी तारीफ की 

पारस म्हाम्ब्रे ने सिराज की तारीफ करते हुए कहा, 'मैंने उन्हें भारत-ए टीम में देखा था. वह लाल गेंद से काफी अच्छा कर रहे हैं. वह एक समय गेंद को अंदर लाने की कोशिश करते थे लेकिन उन्होंने अपनी सीम पॉजिशन पर पर भी काम किया है. वह केवल विश्व कप के लिए ही नहीं बल्कि इसके इतर भी टीम के अहम सदस्य हैं. हमने उन चीजों का चार्ट बनाया है जिस पर हम ध्यान देना चाहते हैं और इस मैच में उन्हें लागू करना चाहेंगे.'

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement